Blogger website पर पोस्ट कैसे लिखे? |Blog Kaise Likhe?
पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले गूगल पर blogger.com सर्च करें तथा जो पहला रिजल्ट आपको दिखेगा वो नीचे दी गई इमेज की तरह होगा
blogger.com की website दिखेगी उस पर क्लिक करें तथा तथा जिस ईमेल से आपका अकाउंट ब्लॉगर वेबसाईट पर है ,अपनी उस ईमेल से लॉगिन करें। लॉगइन करते ही आपका blogger.com का dashboard खुल जाएगा तथा यदि आप मल्टीपल ब्लॉगर वेबसाईट पर राइटर है तो menu button की सहायता से अपना वह ब्लॉग चुने जिस blog पर रचना करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
उसके बाद आप New post पर क्लिक करें या प्लस आइकन पर क्लिक करें फिर आपको नीचे दी गई इमेज की तरह इंटरफेस मिलेगा ।
Post title कैसे लिखे ।
आदर्श ब्लॉग पोस्ट शीर्षक की लंबाई 60 वर्ण( 60 characters ) लगभग होनी चाहिए अर्थात 5-6 words का टाइटल अच्छा होता है । टाइटल मे ऐसे शब्दों का प्रयोग करे जिसे लोग अधिकांश Search करते हो तथा वह आपकी पोस्ट का overview प्रदान करता हो । ऐसा करने पर आपकी पोस्ट गूगल के पहले पेज पर आने की संभावना बढ़ जाती है तथा आपके आर्टिकल को अधिक से अधिक लोग पढ़ पाएंगे
उसके बाद नीचे वाले बॉक्स में अपनी रचना को लिखें या पेस्ट करें
ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार आपको अपनी पोस्ट को फॉर्मेटिंग करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिस लाइन को आप हेडिंग बनाना चाहते हैं उस लाइन को सेलेक्ट करें या उस लाइन पर माउस का कर कर्सर यदि फोन से उसे कर रहे तो उस वर्ड पर टच करके hold करे और लाइन को सिलेक्ट करें और इमेज के अकॉर्डिंग उस सेटिंग को चुने ध्यान रहे हेडिंग के लिए हमेशा heading ही इस्तेमाल होगा भूलकर भी मेजर हेडिंग ना चुने और सब हेडिंग बनाने के लिए उसके नीचे दिए गए subheading विकल्प को चलें
किसी कथन या किसी स्पेशल quotes को लिखने के लिए blockquote यानी “ tool का प्रयोग करें
इमेज कैसे लगाए
पोस्ट के लिए इमेज कहां से प्राप्त करें
अब कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन पोस्ट पब्लिश करने के लिए
Lebels
Published on
Permalink
Permalink ki जरूरत क्यों
जब हम अपनी पोस्ट को शेयर करते है तो लोगो को यही permalink show होता है अगर हम permalink को खुद से नहीं सेट करते तो ये अजीब से सिंबल दिखाता है जो देखने में किसी spam की तरह दिखता है और लोग उस लिंक पर क्लिक करने से पहले डरते है ।
Location
इस ऑप्शन में आप India लिख के search करें तथा यह पोस्ट करने वाले की लोकेशन को बताने के लिए किया जाता है।
Search description
यह एक बहुत important option हैं इसमें अपने पोस्ट का वो अंश कॉपी करके पेस्ट करें जो सबसे आकर्षक हो, यह गूगल में आपके पोस्ट के टाइटल के साथ show होता है।
Preview
यह button आपको यह देखने में सुविधा प्रदान करता है की आपकी पोस्ट पब्लिश होने के बाद कैसे दिखेगी तो पोस्ट पब्लिश करने से पहले एक बार प्रिव्यू देख ले और कही कोई गलती या एक्स्ट्रा स्पेस दिखाई दे रहा हो तो उसे ठीक करें
Publish
ये लास्ट ऑप्शन है इसपर क्लिक करने के बाद आपकी पोस्ट पब्लिश हो जायेगी और आप फिर वेबसाइट पर जाकर उस पोस्ट को देख सकते है शेयर कर सकते है ।
Common mistakes
Don’t use major heading in post section
कुछ ऑप्शन और भी जिसे आप पोस्ट में use कर सकतें है तथा आप खुद ही धीरे– धीरे सीख जायेंगे l
अगर आपको पोस्ट करने में कोई और भी समस्या या त्रुटि हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है या हमें mail भी कर सकते है ।