Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

भारतीय है हम-डॉ इंदु कुमारी

भारतीय है हम हम सब भारत के वासी हैं एकता हमारी पहचान हैभेदभाव डालने वालेतू बड़ा नादान हैराष्ट्र तो हमारी …


भारतीय है हम

भारतीय है हम-डॉ इंदु कुमारी
हम सब भारत के वासी हैं

एकता हमारी पहचान है
भेदभाव डालने वाले
तू बड़ा नादान है
राष्ट्र तो हमारी राष्ट्र है
इन बातों से ना अनजान है
हम सब भारत वासी हैं
भारतीयता हमारी पहचान है
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
यह भारत के जान है
ना पूरब ना पश्चिम उत्तर दक्षिण
इन को अलग-थलग करने
वाले वह बड़ा शैतान है
हमारी संस्कृति विश्व में महान है
प्रेम की पराकाष्ठा।
सभी धर्मों में महान है
संत शिरोमणि यहां है बसते
भेदभाव रहित इंसान है
हम सब इस माटी के फूल
इन्हीं की माला बनाई है
इन माला से भारत मां के
गले की हार बनाई है
रंग बिरंगे वेश में हम रहते
बड़े शान से दुश्मनों से लड़ते
हंसते हंसते हुए कुर्बान है
हम सब भारतवासी हैं
इस राष्ट्र के नर नारी है
भारत के केसर क्यारी में
जो आग लगाने वाले होते हैं
वही है देशद्रोही सुन ले
मां के प्रति नहीं निष्ठावान है
समझो दुनिया वालो
वही बड़ा शैतान है
हम सब भारतवासी हैं
भारतीयता हमारी पहचान है
गौरव गाथा गाते हैं सदा सदा ही ।
शहीद होते वीर जवान है
हम सब भारतवासी हैं
राष्ट्र हमारी आन बान शान है
देश हमारा जान है
इसी से हमारा नाम है
एकता के पौधों को
जान रहा जहान है
भेदभाव फैलाने वाले
अभिशाप बनकर उभरा है
यह राष्ट्र हम सबका है
हम भारत के वासी हैं
वीरता हमारी पहचान है

डॉ इंदु कुमारी
मधेपुरा बिहार


Related Posts

खट्टी मीठी यादें – डॉ इंदु कुमारी

January 6, 2022

खट्टी मीठी यादें आती है मानस पटल परउभरकर वो सुनहरी यादें प्रेम रस में भीगा -भींगामधुरमय स्नेहिल सौगातें जिनकी यादें

नव वर्ष – डॉ. इन्दु कुमारी

January 6, 2022

नव वर्ष नववर्ष तो नववर्ष हैअंग्रेजी हो या हिन्दी मधुमय हो जीवन येनई उल्लास के साथ स्फुरण हो विलक्षण ऐतिहसिक

अजीज मेरे- डॉ. इन्दु कुमारी

January 6, 2022

अजीज मेरे अलविदा ना कहना मुझेदिसम्बर की तरह मुझेआती है जनवरी आयेखुशियाँ भी ढेरों लाएं महकती रहे बगिया तेरीचहकती रहे

उड़ान – डॉ. इन्दु कुमारी

January 6, 2022

उड़ान हम पंछी है धरा अंबर केसपनों की हम भरे उड़ान स्वच्छंद हो विचरण करूंहै हमें परिधि का ज्ञान जुड़ी

पैगाम – डॉ. इन्दु कुमारी

January 6, 2022

पैगाम ह्रदय को न बंजर होने देनालगाओ प्रेम के पौधे भी स्नेह से सींच -सींच करकेउगाओ प्रेम वाटिका भी मिली

बेनाम- डॉ इंदु कुमारी

January 6, 2022

बेनाम अन्दर की अच्छाईझलक दे ही जाती है समुद्र की गहराई कोछुपाई नहीं जाती है समझने वाले न होपीड़ा बताई

Leave a Comment