Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Story- Ram ki mantripaarishad| राम की मंत्री परिषद

राम की मंत्री परिषद -7 राम कुटिया से बाहर चहलक़दमी कर रहे थे, युद्ध उनके जीवन का पर्याय बनता जा …


राम की मंत्री परिषद -7

Story- Ram ki mantripaarishad| राम की मंत्री परिषद

राम कुटिया से बाहर चहलक़दमी कर रहे थे, युद्ध उनके जीवन का पर्याय बनता जा रहा था, वह प्रतिदिन हो रही इस हिंसा से विचलित हो रहे थे, परन्तुउपाय क्या था, जंगल में राक्षसों ने उत्पात मचा रखा था, और यह सब इसलिए नहीं था, क्योंकि वन में भोजन अथवा जल की कमी थी, अपितु यह राक्षसइन वनवासियों को मानसिक रूप से अपने अधीन करना चाहते थे, इसलिए उनके आक्रमण का न कोई समय होता, न कोई प्रयोजन । आरम्भ में राम कोलगा था कि लगातार कई बार पराजित होने के बाद, वह स्वयं थक जायेंगे और वनवासियों को अकारण कष्ट पहुँचाना बंद कर देंगे, परन्तु राक्षसों की नजाने प्रतिदिन कहाँ से नई टोलियाँ आ रही थी ,जैसे जीवन में उत्तेजना की कमी होने के कारण, हर सुबह नयी चुनौती की खोज में चले आते हों ।

सीता ने बाहर आकर कहा,” चलिये भीतर भोजन कर लें। “

राम ने सीता की ओर देखा जैसे उनकी दृष्टि उन्हें न देखकर कहीं और स्थिर हो ।

लक्ष्मण जानते थे राम किन प्रश्नों से उलझ रहे थे , “ भईया, पहले भोजन कर लीजिए, फिर आचार्य देवदत के आश्रम चलकर इस विषय पर चर्चा करलेंगे ।” लक्ष्मण ने कहा ।

सीता देख रही थी, राम का मन भोजन में नहीं है , वह जानती थी, राम स्वयं का कष्ट आसानी से झेल सकते हैं, परन्तु मानवता के कष्ट से जुड़े प्रश्न उन्हेंसदा व्यथित कर जाते हैं, इसलिए भोजन ठीक से कर लेने का आग्रह निरर्थक था ।

भोजन समाप्त होते ही राम जाने को तत्पर हुए । सीता ने कहा,

“ यूँ तो चाँदनी रात है, फिर भी एक मशाल राह के लिए रख लेती हूँ ।”

तीनों को इस प्रकार अचानक आया देख, आचार्य उठ खड़े हुए । आचार्य की पत्नी आसन ले आई और उनका एक शिष्य जल ले आया ।

तीनों ने आचार्य के चरण स्पर्श करने के पश्चात अपना स्थान ग्रहण किया ।

“ आचार्य, आशा है इस समय आकर मैंने आपके संध्या वंदन में बाधा नहीं डाली होगी।” राम ने कहा ।

आचार्य मुस्करा दिये,” मेरा संध्या वंदन राम के प्रश्न से बड़ा नहीं हो सकता । “

राम मुस्करा दिये, “ फिर तो आप यह भी जानते होंगे मेरा प्रश्न क्या है । “

“ जानता हूँ, और उसके उत्तर पर विचार भी किया है, जानता था, राम हिंसा का कारण अवश्य जानना चाहेंगे , और क्योंकि मेरी रूचि मस्तिष्क के अध्ययनमें है, तुम उत्तर की खोज में यहाँ मेरे पास ही आओगे ।” आचार्य ने कहा ।

राम ने श्रद्धा से हाथ जोड़ दिए, तो आचार्य ने फिर कहा, “ राम मनुष्य की भावनायें , तर्क शक्ति, कल्पना शक्ति शेष प्राणियों से अधिक विकसित है, परन्तु यह तीनों कई वर्षों तक आपस में एक होकर काम नहीं कर पाते, इस क्षतिपूर्ति के लिए मनुष्य को नियमों और संस्कारों की आवश्यकता होती है, दुर्भाग्य से, राक्षसों का पारिवारिक ढाँचा लंबे समय से टूट रहा है, इसलिए नई पीढ़ी संस्कार विहीन है, नियम तभी तक प्रभावशाली हैं, जब तक पालनकर्ता में उचित संस्कार है।”

वे तीनों नमस्कार कर लौट चले ।

राम की गति चलने की इतनी अधिक थी कि सीता पीछे छूट रही थी, लक्ष्मण सीता के साथ थे, दोनों चिंतित थे, वे जानते थे, राम की यह गति उनकेविचारों की गति है, अब वह तभी रूकेंगे जब उन्हें कहीं कोई रोशनी की किरण दिखाई देगी।

राम के कदम यकायक पर्वत को लांघने लगे, मानो उनके विचारों की स्पष्टता उन्हें अपनी ओर खींच रही हो। एक स्थान पर आकर राम रूक गए, नीचेमंदाकिनी मंथर गति से बह रह थी, मानो किसी लक्ष्य पूर्ति के लिए भीतर संतोष समेटे बह रही हो ।

राम ने चाँद को देखते हुए कहा, “ जीवन में इतना सौंदर्य होते हुए भी, मनुष्य शांत नहीं है।” फिर सीता और लक्ष्मण की ओर देखकर कहा, “ मुझे आचार्यकी बात उचित प्रतीत हुई, महिलाएँ शिक्षित हों और पाँच वर्ष तक बच्चे को परिवार में संस्कार दें , उसके बाद वह जो करना चाहें, राज्य उनकी लक्ष्य पूर्तिके लिए साधन उपलब्ध कराये। दस से पंद्रह के बीच के वर्ष सभी छात्र छात्रायें जंगल में बिता प्राकृतिक स्वर, रंग, जीवन, मृत्यु, पशु पक्षी, पेड़ पौधों कापरिचय पायें, और यह अनुभव कर सकें कि यहाँ, सब एक-दूसरे से बंधा है , और हम इसी का भाग हैं ।“

कुछ पल राम शांत रहे, सीता और लक्ष्मण जानते थे कि अभी उन्हें कुछ और कहना है, इसलिए वह चुप रहे ।

फिर राम उठे और उन्होंने लक्ष्मण के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, “ हमारी मंत्री परिषद में एक दार्शनिक और एक उच्च कोटि के कलाकार का होनाअनिवार्य है। दार्शनिक जीवन को दिशा देने के लिए, और कलाकार उसकी रूचि पूर्ण व्याख्या करने के लिए । यह दार्शनिक घूमघूमकर जन सामान्य केसमक्ष अपने विचार रखें, और कलाकार सर्वत्र अपनी प्रस्तुतियाँ दें , ताकि संस्कार संजोए जा सकें , और हाँ , इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं कि इसमेंभिन्न विचारों का स्थान नहीं, अपितु निरंतर विकास के लिए उनका होना आवश्यक है, परंतु वह तर्कसंगत हों , व्यर्थ का कोलाहल नहीं ।”

“ वह तो ठीक है भईया, परन्तु इससे हमारी आज की समस्या तो हल नहीं होती । “

“ जानता हूँ , अभी तो इस प्रवृत्ति से जूझना होगा, परंतु मैं चाहता हूँ सीता तुम अभी से राक्षसों से मेलजोल बढ़ाओ, और उनमें कला के प्रति प्रेम जगाने काप्रयत्न आरम्भ कर दो ।”

“ वह मैं अवश्य करूँगी, परन्तु इसकी योजना हम कल बनायेंगे, अभी हमें विश्राम करना चाहिए, न जाने कल का दिन कौन सी चुनौती लेकर आए ।”

राम और लक्ष्मण दोनों हंस दिये, घर की ओर जाते हुए, उनकी छबि जंगल से एकरूप हो उठी थी ।

—- शशि महाजन


Related Posts

कहानी-बदरंग जिंदगी (hindi kahani)

February 24, 2022

 कहानी-बदरंग जिंदगी (hindi kahani)   दामोदर को एहसास हुआ कि उसे फिर, से पेशाब लग गई है। पता नहीं उसका गुर्दा

कहानी विधुर का सिमटा दर्द (hindi kahani)

February 24, 2022

कहानीविधुर का सिमटा दर्द (hindi kahani)   आज बहुत दिनों बाद परेशभाई आए थे।वैसे तो कोई रिश्ता नहीं था हमारे साथ

Short Story- Gelly – R.S.meena Indian

February 14, 2022

Short Story- Gelly Golu was just sitting down to eat when a squirrel She came in front of the bouncing

बीमारी द्वारा रोगी का चयन–कहानी

February 3, 2022

बीमारी द्वारा रोगी का चयन छोटे थे तो और सभी कहानियों के साथ ये कहानी भी मां सुनाया करती थी।एक

सम्मान का पैगाम- अंकुर सिंह

January 25, 2022

 सम्मान का पैगाम “देख अजहर, कौन आया है? काफी देर से डोर बेल बजाएं जा रहा है।” “अम्मी, डाकिया आया

अहंकार-R.S.meena indian

January 7, 2022

अहंकार गोलू जब भी मोनू को देखता अपने दोस्तों को कहा करता-किसी जमाने मे मोनू बहुत पैसे वाला था मगर

PreviousNext

Leave a Comment