* मेरी कलम *
मेरी कलम दिखादे तू अपना कमाल ।
रोटी मुझे मिले सदा हक़ – ओ – हलाल ।।
मेरी कलम बन जाए मज़लूम की आवाज़ ।
फिर हर तरफ सुनाई दे खुशियों के साज़ ।।
मेरी कलम बन जाए सब जन की बफा ।
जुल्म जमाने से हो जाए रफा – दफा ।।
जमाने मे मेरी कलम से हो जाए अमन ।
इंसानियत की खुशबू से महका करे चमन ।।
मेरी कलम बन जाए अवाम की अज़ीज़ ।
फिर हक़ – ओ – बातिल की समझेंगे तमीज़।।
‘नाचीज’ झूठ – ओ – फरेब से सदा रह दूर ।
हर तरफ चमकता रहेगा तेरी क़लम का नूर ।।
*****
‘नाचीज़ बीकानेरी’ मो . 9680868028
