अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए love shayari एक बहुत अच्छा साधन है । इसकी सहायता से आप अपनी feelings को अपने पार्टनर से व्यक्त कर सकते है । सभी इंसान शब्दों से अपने प्यार को व्यक्त करने मे माहिर नहीं होते है । इसलिए उनके रिश्ते ज्यादा अच्छे से नहीं चल पाते है इसलिए समय समय पर अपने पार्टनर की शायरी के माध्यम से तारीफ करना आपके आपसी रिश्ते को मजबूत बनाता है ।
सभी लोग शायरी करने मे इतने अच्छे नहीं होते है इसीलिए उनकी ये समस्या दूर करने के लिए हम Love shayari in hindi लेकर आए है जिससे आप अपने पार्टनर को अपनी feelings शायरी के माध्यम से बता पाए ।
प्यार एक अहसास है जिसे शब्दों मे बयां नहीं किया जा सकता केवल महसूस किया जा सकता है ।शायरियाँ कुछ हद तक आपकी feelings को शब्दों मे बयां कर सकती है । तो जब भी कोई खास मौका मिले उन्हे अपने दिल की बात बताने के लिए Love shayari का सहारा ले । अगर आप अपने पार्टनर को शायरी सुना नहीं सकते तो उन्हे आप messages के माध्यम से शायरियाँ भेजें । सभी को शायरियाँ पसंद आती है और उनके दिल को छू जाती है । और अगर यही शायरियाँ उन के दिल के करीब का इंसान भेजें तो उन्हे और अच्छा फ़ील होता है ।
जिसे देख सुन के मिले ज़िन्दगी को राहत इस जहां में तुम्हीं तुम हो आखरी चाहत
हर सौ में देखा सवा हो तुम
रग रग में बसी दर्द की दवा हो तुम तुम्हारे बिना जीना अब मुश्किल है जान हो जिगर हो ,हवा हो तुम
बुरा भी ना चाहू ,भला भी ना चाहूँ किसी की शिकायत गिला भी ना चाहूँ जिनके चाहत में इतना तन्हा सा हूँ मिले उनसे नज़रें मुलाकात चाहूँ
मेरे जीवन में जब से आई हो तुम सोती मोहब्बत को जगाई हो तुम मैं भटका मुसाफिर अंधेरे का था चांद की शीतल रौशनाई हो तुम
बहुत सोर गुल है सारे संसार में सुकून कहीं है तो बस तेरे प्यार में
दिल के धड़कन की गति स्थिर है तो रहने दो DP लगा के इसे बढ़ाओ नहीं
बेजान दिल में जान आती है जब जान में जान आती है
फोन भी छूने का मन नहीं करता काल उनकी आती थी, तो बात कुछ और था
जब भी आती हो बहुत याद आती हो तड़पते आशिक को सहारा तो दो माना की सागर हो तुम रहो मुझे किनारा तो दो
गुस्से से देखो या मोहब्बत से देखोगी तो प्यार हो जायेगा
कहाँ जाऊं तुम्हारे बिन कहीं अच्छा नहीं लगता जिधर देखु तुम्हीं तुम हो तुम्हारे बिन कोई सच्चा नहीं लगता