Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Shashi Mahajan, story

Kahani: van gaman | वन गमन

वन गमन इससे पहले कि राम कैकेयी के कक्ष से बाहर निकलते , समाचार हर ओर फैल गया, दशरथ पिता …


वन गमन

Kahani: van gaman | वन गमन

इससे पहले कि राम कैकेयी के कक्ष से बाहर निकलते , समाचार हर ओर फैल गया, दशरथ पिता और राजा, दोनों रूपों में प्रजा के समक्ष दोषी घोषितकर दिए गए थे ।

राम के निकलते ही सेवक ने सूचना दी,

“ सभी आपकी मुख्य कक्ष में प्रतीक्षा कर रहे हैं ।”

राम बिना कोई प्रश्न किये मुख्य कक्ष की ओर मुड़ गए ।

द्वार पर पहुँचते ही लक्ष्मण उनसे लिपट गए,

“ आप चिंता न करें भईया, पूरा जन समूह और माताओं का आशीर्वाद आपके साथ है ।”

राम शांत मन से कौशल्या के सामने खड़े हो गए,

“ मेरी माता की क्या आज्ञा है ?” राम ने कहा ।

“ आज्ञा नहीं है, विश्वास है, तुम ऐसा कुछ नहीं करोगे, जिससे निर्दोष मारे जायें ।” कौशल्या ने द्रवित होते हुए कहा ।

“ और छोटी माँ आप क्या चाहती हैं? “ राम ने सुमित्रा के समक्ष खड़े होकर कहा ।

“ राम , मैं न्याय चाहती हूँ ।” सुमित्रा ने दृढ़ता से कहा ।

“ और न्याय क्या है ?” राम ने कहीं दूर देखते हुए कहा ।

“ अपने अधिकार की रक्षा करना न्याय है। “ सुमित्रा के स्वर में नियंत्रित क्रोध था ।

“ और अधिकार क्या है ?” राम ने सुमित्रा की ओर अपनी गहरी ऑंखें से देखते हुए कहा ।

“ अपनी जिजीविषा के लिए संघर्ष करना प्राकृतिक अधिकार है।” सुमित्रा के स्वर में चुनौती थी ।

“ तो मेरे वन गमन से उसका हनन कैसे होगा, जिजीविषा तो वन में भी पर्याप्त है।” राम ने सरलता पूर्वक पूछा ।

“ परन्तु राजा बनना तुम्हारा अधिकार है ।” सुमित्रा ने ज़ोर देते हुए कहा।

“ और यदि इसे मैं अपना कर्तव्य मान लूँ तो ?” राम ने स्नेह पूर्वक सुमित्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए कहा ।

“ सीता, तुम क्या कहती हो?”

राम ने सीता के समक्ष आकर कहा ।

“ पिता और राजा दोनों के आदेश का उल्लंघन मात्र तभी हो, जब जन साधारण का अहित होने का भय हो, अपने व्यक्तिगत हितों को न्याय मानकर, राज्यमें अराजकता फैलाना, मानवता के लिए हानिकारक है। “ सीता ने राम की आँखों में देखते हुए कहा ।

“ और तुम लक्ष्मण क्या कहना चाहते हो? “ राम ने लक्ष्मण के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा ।

“ वचन का निरादर सभ्यता का निरादर है, पिता की वचन पूर्ति पुत्र को करनी ही चाहिए, वह यदि पिता की संपत्ति तथा यश का उत्तराधिकारी है तो, वचनका भी है । ।” लक्ष्मण ने विनम्रतापूर्वक कहा।

राम मुस्करा दिये और मुख्य द्वार की ओर मुड़े, सीता, लक्ष्मण और मातायें भी उनके साथ चलीं । द्वार के बाहर पूरा नगर उमड़ा खड़ा था, सब ज़ोर ज़ोर सेकह रहे थे,

“राम हमारा राजा है।”

द्वार पर बने एक छोटे मंच पर राम खड़े हो गए, राम ने हाथ जोड़ते हुए कहा,

“ राम अपनी प्रजा को यह विश्वास दिलाना चाहता है कि पूरा राजपरिवार यह मानता है कि, इन स्थितियों में वन गमन एक उचित निर्णय है, मेरा राजद्रोहआप सबको युद्ध, अर्थात् विनाश की ओर ले जायेगा, मेरा कर्तव्य आपकी युद्धों से रक्षा करना है, न कि उस ओर झोंकना। जिस राजा ने जीवन भरआपकी सेवा की है, इस आवश्यकता की घड़ी में आप उन्हें मित्र की तरह वचन पूर्ति में सहायता दें, और भरत के आने पर उसे वहीं स्नेह दें , जिस पर उसका अधिकार है।”

जनसामान्य शांत हो गया तो राम ने फिर कहा,

“ जाने से पहले मैं चाहता था, मेरा परिवार और प्रजा मेरे निर्णय से सहमत हों , ताकि आने वाले कठिन समय में हम सबका आत्मबल बना रहे , और हमसब याद रखें कि व्यक्ति कोई भी हो, समाज के हित के समक्ष उसके हित तुच्छ होते हैं । “

जनता राम के वचन सुनकर भाव विभोर हो उठी, आर्य सुमंत ने आगे बढ़कर कहा, “ राम, इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ, आज तुमने बहुत कुछव्याख्यायित किया है, जाते जाते तुम राजा भी हो उठे हो, क्योंकि राजा प्रजा का दार्शनिक भी होता है, उनके विचारों को दिशा देना और उसमें उनकाविश्वास बनाए रखना, उसका मुख्य काम होता है, जो तुमने आज कर दिखाया है ।”

दुख की इस बेला में भी सबके मन परम संतोष से भर उठे ।

About author 

——-शशि महाजन


Related Posts

कहानी रिश्ते

June 24, 2022

 कहानीरिश्ते   सुधीर श्रीवास्तव अभी मैं सोकर उठा भी नहीं था कि मोबाइल की लगातार बज रही  घंटी ने मुझे जगा

कहानी -मोहपाश

June 23, 2022

 “मोहपाश” भावना ठाकर ‘भावु’ बेंगलोर कच्ची कचनार सी सुंदर और नाजुक महक बारहवीं पास करते ही काॅलेज जाने के लिए

कहानी-आस्था ईश्वर पर रखिए

June 23, 2022

 “आस्था ईश्वर पर रखिए” भावना ठाकर ‘भावु’ बेंगलोर शादी के पहले दिन रिया सुबह नहा धोकर नीचे आई तो सासु

कहानी -कथिर से कुंदन बन गई

June 22, 2022

 “कथिर से कुंदन बन गई” भावना ठाकर ‘भावु’ बेंगलोर कुंतल आज UPSC पास करके कलेक्टर की कुर्सी संभालने जा रही

Five short stories by mahesh keshri

June 5, 2022

Five short stories by mahesh keshri Five short stories by mahesh keshri महेश कुमार केशरी जी के द्वारा लिखित पांच

भीड़ या भीड़ का हिस्सा

June 4, 2022

 भीड़ या भीड़ का हिस्सा हम सब बीरबल की इस कहानी से सुपरिचित हैं ही। एक बार राजा अकबर अपने

PreviousNext

Leave a Comment