Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

laghukatha

dosh kiska laghukatha by Sudhir Srivastava

 लघुकथादोष किसका?(सत्य घटना पर आधारित)       आज रमा को अपनी भूल का बहुत पछतावा हो रहा था।आज रह …


 लघुकथा
दोष किसका?
(सत्य घटना पर आधारित)

dosh kiska laghukatha  by Sudhir Srivastava

      आज रमा को अपनी भूल का बहुत पछतावा हो रहा था।आज रह रह कर कर उसे वह दिन याद आ रहा था ,जब उसने मां-बाप की चिंता में और पति के आर्थिक हालत के विपरीत परिस्थितियों के बीच मां बाप के हितों को महत्व देते हुए ससुराल से मायके आने का फैसला किया था।उसे खुद के पति के परिवार से अधिक अपने मायके और माँ बाप भाइयों की चिंता और उन पर विश्वास बहुत था।उस समय उसके मन में बस एक सवाल था कि बुजुर्ग मां कैसे खाना बनाकर बाप भाई को खिला पाएगी को खिला पाएगी। कैसे घर के काम निपटा पायेगी।

    उस समय स्वार्थ बस मां-बाप भाइयों ने भी उसके इस निर्णय को सही ठहराया था। तब किसी ने भी उसके निर्णय का विरोध नहीं किया था,क्योंकि उन्हें अपनी सुख सुविधा बेटी बहन के भविष्य के आगे अधिक महत्वपूर्ण लग रही थी।

     लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे भाइयों की शादियां होती गई,रमा की बुराइयों का दौर शुरू हो गया ।अब वही मां बाप ,जो कल तक तारीफों के पुल बांधा करते थे ,उसे उपेक्षित करने,ताना मारने और ससुराल से मायके आकर रहने का भी अहसास कराने लगे। 

    संयोग भी कुछ ऐसा बना कि एक तरफ उसके पति की आर्थिक हालत मैं बहुत सुधार नहीं हुआ बल्कि वे अस्वस्थ भी रहने लगे ।आज की उसकी परिस्थिति के हिसाब से अब वह ससुराल से भी उपेक्षित हो चुकी थी ।हालत ये थी की जन्म देने वाली मां भी न केवल उपेक्षित कर रही थी बल्कि उसके उस समय के निर्णय को गलत ठहराने लगी। जबकि मां ने अपना कर्तव्य समझकर उस समय उसे सही गलत का एहसास कराया होता तो शायद रमा के हालात हालात कुछ और होते और किन्ही भी स्थितियों स्थितियों में वह अपने पति के साथ ससुराल में होती है ।कम से कम इस हालत में तो वह ना घर का,ना घाट का जैसी परिस्थिति में तो न होती।

   लेकिन कहते हैं ना कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई थी खेत।रमा को भी अभी अहसास हो गया था कि धन वालों का ही आज सम्मान है है ।रिश्ता कोई भी हो धन की महत्ता के आगे सारे रिश्ते नाते फीके हो गए।

आज रमा घुट घुट कर अपना समय काट रही कि शायद आने वाले कल ने उसके हालात बदल जाए।लेकिन वह ये विश्वास नहीं कर पा रही थी कि उसकी ही मां ने उसकी परिस्थितियों का कैसा लाभ उठाया,जिसमें उसकी अपनी बेटी सिसकने को मजबूर हो रही थी।

वो समझ नहीं पा रही कि अपने इस हालत के लिए वो किसे दोष दे?मां को,खुद को या समय को ।

★ सुधीर श्रीवास्तव
        गोण्डा(उ.प्र.)
     8115285921
©मौलिक,स्वरचित


Related Posts

Zindagi tukdon me by jayshree birmi

September 12, 2021

 जिंदगी टुकड़ों में एक बार मेरा एक दोस्त मिला,वह जज था उदास सा दिख रहा था। काफी देर इधर उधर

Mamta laghukatha by Anita Sharma

September 12, 2021

 ममता सविता का विवाह मात्र तेरह वर्ष की अल्प आयु में हो गया था।वो एक मालगुजार परिवार की लाडली सबसे

Babu ji laghukatha by Sudhir Kumar

September 12, 2021

लघुकथा             *बाबू जी*                     आज साक्षरता

Jooton ki khoj by Jayshree birmi

September 9, 2021

 जूतों की खोज आज हम जूते पहनते हैं पैरों की सुरक्षा के साथ साथ अच्छे दिखने और फैशन के चलन

Laghukatha maa by jayshree birmi ahamadabad

August 3, 2021

लघुकथा मां बहुत ही पुरानी बात हैं,जब गावों में बिजली नहीं होती थी,मकान कच्चे होते थे,रसोई में चूल्हे पर खाना

vyangkatha- police ka chakravyuh by suresh bhatia

June 23, 2021

व्‍यंग्‍य कथा –पुलिस का चक्रव्‍यूह. मुंगेरी ने कसम खायी थी उसका कितना ही बड़ा नुकसान हो जावे, थाने में रिपोर्ट

Previous

Leave a Comment