दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है एक खूबसूरत रचना Aye dil aao tumhe marham lga du. तो पढिए और आनंद लीजिए इस कविता का |
Aye dil aao tumhe marham lga du
ऐ दिल आओ तुम्हें मरहम लगा दूं,
अपने सीने पे तुमको रखकर सुला दूं!
कितने मासूम रंगीन हो तुम,
यू भी जिद् ना किया करो!
तुम भी क्या कमाल रोते हो,
जब भी रोते हो झकझोर देते हो!
ऐ दिल आओ तुम्हें मरहम लगा दूं,
अपने सीने पे तुमको रखकर सुला दूं!
तुम सब सहकर भी रहते हो हसीन,
मै तो सोचकर हो जाता हूँ बेजान!
काश तुम्हें सबसे महफूज रखा होता,
चंद खुशियों के लिये तुम्हें ना तोड़ा होता!
ऐ दिल आओ तुम्हें मरहम लगा दूं,
अपने सीने पे तुमको रखकर सुला दूं!
IN HINGLISH




NICE
Very nice