Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

lekh, Veena_advani

सावधान हर वर्ग के लोग हो सकते हो हनी ट्रैप का शिकार

सावधान हर वर्ग के लोग हो सकते हो हनी ट्रैप का शिकार आनलाईन गेम़ के दौरान बीच-बीच में चैटिंग कि …


सावधान हर वर्ग के लोग हो सकते हो हनी ट्रैप का शिकार

सावधान हर वर्ग के लोग हो सकते हो हनी ट्रैप का शिकार| Be careful people of all classes can be victims of honey trap
आनलाईन गेम़ के दौरान बीच-बीच में चैटिंग कि भी सुविधा दी जाती है , जिसमें आप सभी अपने परिचितों से खेल से संबंधित चैट भी कर सकते हैं , परंतु ये क्या आनलाइन चैटिंग के अंतर्गत ये क्या हो रहा है ? सावधान ! सच सावधान जरा ध्यान दें आपके परिवार के सदस्यों पर जो आनलाईन गेम खेल रहे हैं । सिर्फ परिवार को ही नहीं अपितु हमारी सरकार को भी सतर्क रहने कि जरूरत है , आइए जानते हैं क्यों ? अपने ही रिश्तेदारों को जब आनलाईन गेम लुड्डो के प्रति जो बड़ती दिवानगी को देखा तो सोचा अरे एसा क्या है लुड्डो गेम में जो इतने अधिक लोग दीवाने हो रहे हैं , ना खाने का होंश‌ और ना ही मन एकाग्र बस मौका देख लग जाते लुड्डो गेम छुपा छुपा के मोबाइल में खेलने । यही अनुभव करने के लिए मैंने भी अपने मोबाइल में जब लुड्डो गेम डाउनलोड कर खेलना शुरू किया तो पाया की इसमें पूरी दुनिया मे से कोई भी आनलाईन आकर जुड़ कर गेम खेल‌ सकता है । साथ ही दो लोग भी एक साथ खेल सकते और चार लोग भी । जिसमें खेल के दौरान बीच-बीच में आप इमों देकर चिड़ा भी सकते हैं एक दूजे कि गोटियां काटो और इसी तरह कब समय कट जाता पता ही ना चलता मुझे तो चार लोगो संग खेलने में काफी आनंद आया आनंद तभी है जब चार लोग एक साथ मिलकर खेलें जो कि पूरे विश्व में से कहीं से भी जुड़े हों सब एक दूसरे से पूरी तरह से अंजान , यदि एक ही देश के हुए , तो भी अलग-अलग राज्यों से जुड़े अंजान । फिर एक बार दो लोगों वाला खेल खेलने का मन किया तो दो लोग जुड़कर हम खेलने लगे । चार लोगों के गेम में जुड़ इतना तो पता चल गया था की सामने खेलने वाला कोई स्त्री है या पुरुष है । वो भी सिर्फ नाम और लुड्डो अकाउंट कि डीपी का फोटो या स्टीकर फोटो देखकर । अभी खेलना चालु ही किया ही था कि चैटिंग बाक्स में हाए का संदेश आया , जवाब ना देने पर चाय का स्टीकर आदि आया । पहले नाम , फिर शहर और फिर क्या करती हो आदि सवालों कि झड़ी लगा दी गयी आखिर मैंने भी जवाब दिया सही-सही उसके बाद जो सवाल सुन मेरे चारों खाने चित्त हुए वो सवाल वाकई सावधान रहने के लिए ही जैसे मुझे सीख दे रहे थे यदि लड़की बता देती सब तो धीरे-धीरे उसके आंतरिक कपड़ो के नम्बर वगैरह पूछते , कुछ कहती भी हम शादीशुदा हैं जैसे कि अनुभव अनुसार बोली , तो बोलते अरे वाह हमें तो भाभीयों के साथ ही मजा आता कुछ लड़कियां तो गैम ही छोड़ देती या जो इच्छुक होते वो लगे रहते रात भर अय्याशी में । कुछ शादी शुदा जोड़े जो कि अपनी पत्नी या पति को धोखा देकर अपनी गेम अकाउंट की आई डी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेजते और किसी को शक भी ना हो गेम खेलने का बस बहाना करते । सिर्फ दो दिन के गेम में जाना कि पंद्रह साल के बच्चों से लेकर बड़े भी इस आनलाईन अय्याशी में विलुप्त होते जा रहे जिसके चलते कामुक प्रवत्ती अधिक उजागर होने पर बलात्कार कि संख्या में भी इज़ाफ़ा हो सकता है । साथ ही इस चैटिंग के दौरान ये भी सुविधा है कि जब तक गेम चालू है तब तक आप चैटिंग कर सकते गेम खत्म खुद ही पूरी चैट डिलीट हो जाएगी इसी बीच इंस्टाग्राम , फेसबुक आईडी , फोन नम्बर वगैरह-वगैरह का आदान प्रदान कर अश्लीलता की राह पर बड़ रहे आज के नौनिहाल , जवान शादीशुदा युवक यहां तक कि वरिष्ठ भी । एसे में सतर्क रहने की जरूरत है हम सभी को । गेम के खत्म होते ही चैट भी पूरी कि पूरी डिलीट हो जाने के कारण कोई भी सबूत किसी के भी खिलाफ नहीं रह जाता है , यदि फिर से किसी परिचित नवयुवाओं या लेला मजनू को अय्याशी करनी है अपने परिवार को धोखा देते हुए तो वापस लुडो कि आईडी से जुड़ कर अय्याशी कर लेते ताकि सांप भी मर जाए ओर लाठी भी ना टूटे । चलो ये तो हो गई कुछ नवयुवाओं के गलत चैट कि बात । जब इस प्लेटफार्म पर युवावर्ग एसी चैट कर रहे ओर सबूत भी शेष नहीं रह रहा तो जरा सोचिए भारत देश के अलावा कितने ही देश के लोग जुड़के खेल रहे हैं ओर यदि इसी दौरान कोई अवैधानिक तत्व , आतंकवाद या गैर कानूनी काम करने वाले जैसे कि तसकर , चोर आदि के लिए तो ये प्लेटफार्म एक मनपसंद जगह होगी जहां अपनी गुप्त बातों को एक दूजे से साझा भी कर लो ना कोई सबूत रहेगा और ना ही कुछ ओर । ओर तो ओर इससे अपने ही देश के खिलाफ बड़े षड़यंत्र भी रचे जा सकते हैं । तो हो जाईये सतर्क अपने परिवार , देश के प्रति अपनी वफादारी निभाने के लिए । अपने परिवार , देश को अंधेरे में रख कर कब तक कोई गौरख काम कर सकता है , परिवार को फरेब दे सकते पर उस ऊपर वाले को नहीं आपके कर्मों का खाता आपका परिवार नहीं बल्कि , आपके परिवार के सदस्यों को दिये जा रहे दर्द , फरेब को देते हुए आपके बुरे कर्मों पर उस ऊपर वाले कि नजर है जिसकी लाठी जिस दिन चली उस दिन खुद को धूमिल में मिला लिपटा पाएंगे आप । तो एसा कोई कार्य ना करें जो दलदल कि ओर आपको ले जा रहा हो । बस सावधान रहने में ही खुद कि भलाई है । हां एक विशेष बात , आप सामने वाले खिलाड़ी को यदि व्यक्तिगत जानते हैं तो कोई दिक्कत नहीं परंतु परिचित भी एसा या एसी नहीं हो जो आपके परिवार के रिश्तों में दरार डाले , परंतु यदि सामने वाला कोई अपरिचित है तो आप बन सकते हैं कभी भी हनी ट्रैप का शिकार जिससे लोग आपको ब्लैकमेल कर सकते ओर आप कि जिंदगी दर्द और शर्मिंदगी से भर जाएगी । आज अपने परिवार , देश से वफा निभाओ , खुशियां ही खुशियां पाओ । ना संभले समय रहते तो , लाठी के चोट पाकर दर्द की गूंज पूरी दुनिया में पाओ । सावधान हो जाओ ।

About author 

Veena adwani
वीना आडवाणी तन्वी
नागपुर , महाराष्ट्र


Related Posts

Hindi divas par do shabd by vijay lakshmi Pandey

September 14, 2021

 हिन्दी दिवस पर दो शब्द…!!   14/09/2021           भाषा  विशेष  के  अर्थ में –हिंदुस्तान की भाषा 

Hindi divas 14 september lekh by Mamta Kushwaha

September 13, 2021

हिन्दी दिवस-१४ सितम्बर   जैसा की हम सभी जानते है हिन्दी दिवस प्रति वर्ष १४ सितम्बर को मनाया जाता हैं

maa ko chhod dhaye kyo lekh by jayshree birmi

September 13, 2021

 मां को छोड़ धाय क्यों? मातृ भाषा में व्यक्ति अभिव्यक्ति खुल के कर सकता हैं।जिस भाषा सुन बोलना सीखा वही

Hindi maathe ki bindi lekh by Satya Prakash

September 13, 2021

हिंदी माथे की बिंदी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, साक्षर से लेकर निरीक्षर तक भारत का प्रत्येक व्यक्ति हिंदी को

Jeevan aur samay chalte rahenge aalekh by Sudhir Srivastava

September 12, 2021

 आलेख        जीवन और समय चलते रहेंगें              कहते हैं समय और जीवन

Badalta parivesh, paryavaran aur uska mahatav

September 9, 2021

बदलता परिवेश पर्यावरण एवं उसका महत्व हमारा परिवेश बढ़ती जनसंख्या और हो रहे विकास के कारण हमारे आसपास के परिवेश

Leave a Comment