Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

kishan bhavnani, lekh

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी – कुनबा बढ़ाओ अभियान जारी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी – कुनबा बढ़ाओ अभियान जारी – 30 बनाम 24 पार्टियों की यारी  लोकसभा चुनाव 2024 …


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी – कुनबा बढ़ाओ अभियान जारी – 30 बनाम 24 पार्टियों की यारी 

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी - कुनबा बढ़ाओ अभियान जारी

लोकसभा चुनाव 2024 – पार्टियां शक्ति प्रदर्शन के टक्कर में, पर बैसाखियों के चक्कर में ! 

ऐ बाबू ! जनता जनार्दन होशियार हो गई है ! बटन दबाकर चुप्पी तोड़ना जान गई है – एडवोकेट किशन भावनानी गोंदिया 

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियां की नजरें भारत और अमेरिका पर लगी हुई है। वैसे तो रोज़ अपने नए अंदाज़ की विकास गाथाओं के लिए भारत और पूर्ण विकसित देश अमेरिका में ऋण बाइडन@80 ट्रंप रेडी चुनाव 2024 चर्चा है। परंतु भारत अमेरिका की तेजी से बढ़ती यारी दुनियां पर नेतृत्व करने की तैयारी में अंतिम पड़ाव दोनों देशों में चुनाव 2024 तक पहुंच गया है अब अगर यदि वर्तमान दोनों नेतृत्वों ने यह पड़ाव पार कर दिया तो मेरा मानना है संपूर्ण विश्व के विकास की गाथाओं का नक्शा बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।इन परिस्थितियों में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी बिगुल बजा दिया है तो भारत में विपक्षी खेमे ने महागठबंधन पर पटना के बाद अब बेंगलुरु में 17-18 जुलाई 2023 को बैठक शुरू कर दी है जिसका नतीजा कॉमन मिनिमम प्रोगाम के रूप में आ सकता है, जिसमें करीब 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है तो आज 16 जुलाई 2023 को दो सरकारों वाली दिल्ली की पार्टी का बैठक में शामिल होना भी तय हो गया है,क्योंकि प्रमुख विपक्षी सबसे पुरानी पार्टी नेअध्यादेश का विरोध करने पर सहमति दे दी है अब मजबूती से अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सबसे पुरानी और बड़ी विपक्षी पार्टी ने सभी पार्टियों को पत्र लिखा है जो पहले सुशासन बाबू ने लिखा था अब छोटी-छोटी पार्टियों को भी पत्र भेजा गया है जो बेंगलुरु में बैठक शुरू हो गई है। उधर सत्ताधारी पार्टी भी 18 जुलाई को अपना दमखम दिखाने पर आमदा है करीब 30 पार्टियों के साथ अपनी ताकत का अंदाजा कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि हैट्रिक लगाने का संकल्प कर लिया गया है जिसके तहत रणनीतिक रोडमैप बनाकर तेजी से लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ गए हैं जिसका उदाहरण महाराष्ट्र और यूपी में पार्टियों के एक धड़े को अपने पाले में लाकर दिखा भी दिया है अपना दम, परंतु हम जनता जनार्दन सब देख रहे हैं हमने ठान लिया है कि हमको क्या करना है? जनता जनार्दन देख रही है, पार्टियां शक्ति प्रदर्शन के टक्कर में परबैसाखियों के चक्कर में हैं। 30 बनाम 24 पार्टियों की यारी, कुनबा बढ़ाने की तैयारी, परंतु जनता जनार्दन कह रही है ऐ ! बाबू हम अब होशियार हो गए हैं ! बटन दबाकर चुप्पी तोड़ना जान गए हैं। इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे,लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, कुनबा बढ़ाने की का अभियान जारी, मीटिंगों का दौर जारी। 

साथियों बात अगर हम विपक्षी महागठबंधन के 17-18 जुलाई 2023 को बैठक की करें तो,बढ़ी और पुरानी पार्टी अध्यक्ष ने बेंगलुरु में होने वाली बैठक के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा है। मीटिंग शाम 6 बजे सभी के लिए डिनर रखा गया है। वहीं 18 जुलाई को 11 बजे से बैठक शुरू होगी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने हाल ही में बताया था कि पार्टी अध्यक्ष ने विपक्षी नेताओं के साथ साथ उनकी नेता से भी बैठक में शामिल होने की अपील की है। उन्हें संदेश मिला है कि वे भी बैठक में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ विपक्ष का कुनबा इस बार और बड़ा होने वाला है। बेंगलुरु में बैठक में  एमडीएमके, केडीएमआर, वीसीके, आरएसपी, मुस्लिम लीग, केरला कांग्रेस (जोसफ), केरला कांग्रेस (मणि) भी शामिल होंगी. ऐसे में इस बैठक में कुल 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। 

साथियों बात अगर हम दो सरकारों वाली दिल्ली की पार्टी पर फंसा पेंच क्लियर होने की करें तो, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मिला कांग्रेस का साथ। बता दें कि, दिल्ली अध्यादेश को लेकर सबसे पुरानी बड़ी और दो सरकारों वाली दिल्ली की पार्टी अब एक साथ आ गई है और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ उनको साथ देगी। वहीं इस मुद्दे पर पार्टी महासचिव  ने स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही। इस फैसले के बाद ही दिल्ली पार्टी  ने फैसला किया कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेगी।अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांन रहे दिल्ली सीएमदरअसल, दिल्ली सीएम केंद्र के लाए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं.। अगर राज्यसभा में सीएम को विपक्षी दलों का समर्थन मिलता है तो केंद्र के अध्यादेश को कानून बनने से रोका जा सकता है। इसी एजेंडे को लेकर दिल्ली सीएम पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में भी पहुंचे थे। 

साथियों बात अगर हम सत्ताधारी गठबंधन के 18 जुलाई 2023 को बैठक की करें तो, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी नें विपक्षी खेमे को अपना दमखम दिखाने के लिए तैयारी तेज कर दी है तो वहीं विपक्षी दल भी कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे में विपक्षी दल जहां 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में अपनी दूसरी बैठक करने जा रहे हैं। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने भी 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक के लिए अपने पुराने और नए सहयोगियों को आमंत्रित किया है। सूत्रों ने कहा कि अब तक 19 दलों ने एनडीए बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। एनडीए की बैठक में पीएम भी मौजूद रहेंगे। इसलिए इसे सत्तारूढ़ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन को प्रदर्शित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह पहली बार है कि इस पैमाने पर एनडीए की बैठक हो रही है। 2024 के चुनावों के लिए सत्ताधारी पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू करने और एनडीए में नई जान फूंकने के लिए अपने मौजूदा सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए वापस आ गई है। महाराष्ट्र के सीएम  के नेतृत्व वाली पार्टी के अलावा, बैठक में भाग लेने वाले एनडीएसहयोगियों में बिहार के कई छोटे दलों के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई सत्तारूढ़ सहयोगी भी शामिल हैं। इनमें चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास), उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, संजय निषाद की निषाद पार्टी (सभी बिहार से), अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (सोनेलाल), हरियाणा की जेजेपी, पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना, आंध्र प्रदेश की एआईएडीएमके, झारखंड से ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू), मेघालय से कॉनराड संगमा की एनसीपी, नागालैंड से एनडीपीपी, सिक्किम से एसकेएफ, ज़ोरमथांगा की मिज़ो नेशनल फ्रंट और असम से ए.जी.पी. इस बैठक में शामिल होगी। एनडीए के मौजूदा दलों में बीजेपी के अलावा शिवसेना, एआईएडीएमके, नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तामिल मनील कांग्रेस, आईटीएफटी त्रिपुरा, बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल, निषाद पार्टी, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, असम गण परिषद, यूपीपीएल, पुड्डेचेरी की एआईआरएसी और निषाद पार्टी शामिल हैं।कुछ नए दल एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं। इनके अलावा अब कुछ नए दल एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजीत पवार), बिहार से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मुकेश सहनी की वीआईपी, उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण की जनसेना शामिल हैं। 

साथियों बात अगर हम भारतीय लोकतंत्र ढांचे की करें तो भारत एक संघीय संसदीय लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसका अर्थ है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सत्ता साझा करती हैं। भारत में सत्तारूढ़ दल या दलों का गठबंधन वह है जो संसद के निचले सदन लोकसभा में और विभिन्न राज्यों के विधानसभा में बहुमत रखता है।भारत में, सरकार में पार्टी एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है क्योंकि प्रत्येक राज्य की अपनी विधान सभा और मुख्यमंत्री होते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत में राजनीतिक दल राज्य विधानसभाओं में बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन बना सकते हैं। इसलिए, कुछ राज्यों में कई पार्टियों के साथ गठबंधन सरकारें हैं जो सत्ता साझा करती हैं। मई 2023 तक, प्रत्येक राज्य में निम्नलिखित राजनीतिक दल सत्ता में हैं।

अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर उसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी – कुनबा बढ़ाओ अभियान जारी – 30 बनाम 24 पार्टियों की यारी।लोकसभा चुनाव 2024 – पार्टियां शक्ति प्रदर्शन के टक्कर में, पर बैसाखियों के चक्कर में ! ऐ बाबू ! जनता जनार्दन होशियार हो गई है ! बटन दबाकर चुप्पी तोड़ना जान गई है।

About author

कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट 
किशन सनमुख़दास भावनानी 
गोंदिया महाराष्ट्र 

Related Posts

Lekh aa ab laut chalen by gaytri bajpayi shukla

June 22, 2021

 आ अब लौट चलें बहुत भाग चुके कुछ हाथ न लगा तो अब सचेत हो जाएँ और लौट चलें अपनी

Badalta parivesh, paryavaran aur uska mahatav

June 12, 2021

बदलता परिवेश पर्यावरण एवं उसका महत्व हमारा परिवेश बढ़ती जनसंख्या और हो रहे विकास के कारण हमारे आसपास के परिवेश

lekh jab jago tab sawera by gaytri shukla

June 7, 2021

जब जागो तब सवेरा उगते सूरज का देश कहलाने वाला छोटा सा, बहुत सफल और बहुत कम समय में विकास

Lekh- aao ghar ghar oxygen lagayen by gaytri bajpayi

June 6, 2021

आओ घर – घर ऑक्सीजन लगाएँ .. आज चारों ओर अफरा-तफरी है , ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का

Awaz uthana kitna jaruri hai?

Awaz uthana kitna jaruri hai?

December 20, 2020

Awaz uthana kitna jaruri hai?(आवाज़ उठाना कितना जरूरी है ?) आवाज़ उठाना कितना जरूरी है ये बस वही समझ सकता

azadi aur hm-lekh

November 30, 2020

azadi aur hm-lekh आज मौजूदा देश की हालात देखते हुए यह लिखना पड़ रहा है की ग्राम प्रधान से लेकर

Previous

Leave a Comment