Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

भारतीय है हम-डॉ इंदु कुमारी

भारतीय है हम हम सब भारत के वासी हैं एकता हमारी पहचान हैभेदभाव डालने वालेतू बड़ा नादान हैराष्ट्र तो हमारी …


भारतीय है हम

भारतीय है हम-डॉ इंदु कुमारी
हम सब भारत के वासी हैं

एकता हमारी पहचान है
भेदभाव डालने वाले
तू बड़ा नादान है
राष्ट्र तो हमारी राष्ट्र है
इन बातों से ना अनजान है
हम सब भारत वासी हैं
भारतीयता हमारी पहचान है
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
यह भारत के जान है
ना पूरब ना पश्चिम उत्तर दक्षिण
इन को अलग-थलग करने
वाले वह बड़ा शैतान है
हमारी संस्कृति विश्व में महान है
प्रेम की पराकाष्ठा।
सभी धर्मों में महान है
संत शिरोमणि यहां है बसते
भेदभाव रहित इंसान है
हम सब इस माटी के फूल
इन्हीं की माला बनाई है
इन माला से भारत मां के
गले की हार बनाई है
रंग बिरंगे वेश में हम रहते
बड़े शान से दुश्मनों से लड़ते
हंसते हंसते हुए कुर्बान है
हम सब भारतवासी हैं
इस राष्ट्र के नर नारी है
भारत के केसर क्यारी में
जो आग लगाने वाले होते हैं
वही है देशद्रोही सुन ले
मां के प्रति नहीं निष्ठावान है
समझो दुनिया वालो
वही बड़ा शैतान है
हम सब भारतवासी हैं
भारतीयता हमारी पहचान है
गौरव गाथा गाते हैं सदा सदा ही ।
शहीद होते वीर जवान है
हम सब भारतवासी हैं
राष्ट्र हमारी आन बान शान है
देश हमारा जान है
इसी से हमारा नाम है
एकता के पौधों को
जान रहा जहान है
भेदभाव फैलाने वाले
अभिशाप बनकर उभरा है
यह राष्ट्र हम सबका है
हम भारत के वासी हैं
वीरता हमारी पहचान है

डॉ इंदु कुमारी
मधेपुरा बिहार


Related Posts

शहीदों के वैलेंटाइन डे- डॉ इंदु कुमारी मधेपुरा बिहार

February 24, 2022

शहीदों के वैलेंटाइन डे। वैलेंटाइन डे तो सब मनाते हैं पर कारवां कुछऐसे कर जाते हैंमानस पटल पर छविअंकित हो

बसंत की बहार-डॉ इंदु कुमारी

February 24, 2022

बसंत की बहार बसंत तेरे आगमन सेप्रकृति सजी दुल्हन सीनीलगगन नीलांबरजैसे श्याम वर्ण कान्हावस्त्र पहने हो पितांबरपीले रंगों में सरसों

मां शारदे वंदना- डॉ. इन्दु कुमारी

February 14, 2022

ओ शारदे मां ज्ञान ओ शारदे मां ज्ञान की गंगा बहा दे मांमैं हूं अज्ञानी नेह कीकृपा बरसाओ नातू ही

खुशियां दिखावे की- डॉ इंदु कुमारी

February 14, 2022

खुशियां दिखावे की ना तुम खुश हो ना हम खुश हैं यह खुशियां है दिखावे की यह जमाना है बड़े

बसंत की बहार- डॉ इंदु कुमारी

February 14, 2022

बसंत की बहार बसंत तेरे आगमन सेप्रकृति सजी दुल्हन सीनीलगगन नीलांबरजैसे श्याम वर्ण कान्हावस्त्र पहने हो पितांबरपीले रंगों में सरसों

माँ- डॉ. इन्दु कुमारी

February 14, 2022

माँ मां देती आंचल की छायाप्रेम की मूरत सी सुंदर कायाअगाध प्रेम की द्योतक रही वात्सल्य ह्रदय शोभनीय रही रब

Leave a Comment