नये पलों की तलाश करो
नये साल की नयी बेला पर
कुछ प्यारा सा नया काम करो
नये साल की नयी सुबह में
नवजीवन का बिहान करो
नये वर्ष के पावन अवसर का
जग हित कुछ काम करो
न्यू ईयर में नये ढंग से
जिंदगी जीने की शुरुआत करो
न कुछ हो तो नये साल में
उदय #नये पलों की तलाश करो//
About author
उदय राज वर्मा ‘ उदय’
