Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Mahesh_kumar_keshari, story

कहानी -सुरेश बाबू (hindi kahani)

 कहानी -सुरेश बाबू (hindi kahani)   बड़े- बूढों ने जो कहा है l वो ठीक ही तो कहा है l कि …


 कहानी -सुरेश बाबू (hindi kahani)  

कहानी -सुरेश बाबू

बड़े- बूढों ने जो कहा है l वो ठीक ही तो कहा है l कि बडे़- बुजुर्गों का हमेशा आशीर्वाद ही लेना चाहिए l कभी उनकी बद्दुआएंँ नहीं लेनी चाहिए ! जो भी बातें बड़ों ने कहीं हैं l वो ठीक ही तो कहीं हैंं l ये कहानी आज से पंँद्रह- बीस एक साल पुरानी है l जब सुरेश बाबू जिंदा थें l बड़े ही हंँसमुख स्वभाव के थे , सुरेश बाबू l आज ये कहानी लिखते समय वो मेरे सामने जीवंत हो गए हैं l लगता है जैसे कि अब ही मुझसे बोल पडेंगे l लेकिन ऐसा सिर्फ लगता है l
उनको गुजरे हुए लगभग छ:- सात साल तो हो ही गए
होंगे l
खैर, मैं आशीर्वाद की बात कर रहा था l कह रहा था कि
आदमी को अपने बडे़- बूढों का आशीर्वाद ही लेना
चाहिए l कभी उनकी बद्दुआएंँ नहीं लेनी चाहिए l

लेकिन , अशोक बाबू और उनकी पत्नी सुरभि ने शायद
यही गलती कर दी थी l जैसा कि लोगों की राय है l
कहा जाता है कि जहाँ धुँआ होता है l वहांँ आग भी होता
है l और सचमुच जब धुँआ उठने लगा l तो उससे सुरेश बाबू की आंँखें भी जलने लगी थी l और उनकी आंँखों से पानी भी निकलने लगा था l
यानि, जो उड़ती-उड़ती बात मुझे और लोगों को पता चली थी l वो ये थी कि कि सुरेश बाबू को उनका लड़का
अशोक बडा़ परेशान कर रहा है l परेशान कर रहा है का
मतलब कि,वो उनको उनके ही दूकान से निकाल रहा है !

हालाँकि ये बात सुनने में अजीब जरूर थी l लेकिन ये बिलकुल सच था l कि अशोक बाबू ने अपने पिताजी यानि सुरेश बाबू को उनके ही दूकान से बेदखल कर दिया था l यानि अब सुरेश बाबू उस दूकान के असली मालिक नहीं हैं l और अब उस दूकान पर अशोक बाबू यानि सुरेश बाबू के लड़के का हक है l

उस समय कामता बाबू जिंदा थें l कामता बाबू, माने
कामता सिंह l कामता बाबू यानि हम दूकानदारों के
दूकान मालिक l
सुरेश बाबू ओर अशोक बाबू के कहने पर , वो मीटिंग
रखी गई थी l कामता बाबू ने एक- एक कर दोनों को अपने आॅफिस में बुलाया था l दोनों लोगों का पक्ष सुनने के लिए l
पहले उन्होंने सुरेश बाबू को बुलाया था l क्योंकि वो दूकान के मालिक थे l और बाद में अशोक बाबू को जो सुरेश बाबू के सबसे छोटे लड़के थे l
कामता बाबू ने जब सुरेश बाबू से पूछा था, कि आज चालीस सालों के बाद , तुम दोनों बाप- बेटे के बीच ऐसा क्या हो गया है कि तुम लोगों की बातें घर के बाहर तक
सुनाई पड़ने लगी है l आखिर घर की बातें तुम लोगों को
घर में ही सुलझा लेनी चाहिए थी l

… तब अचानक से सुरेश बाबू भर-भराकर रो ही तो, पड़े थे! जैसे उनके अंदर से कोई नदी बह निकली थी l कोई सामान्य नदी नहीं l बल्कि भयंकर बरसाती नदी, जो विशाल जनसमुदाय को बहाकर खत्म कर देना चाहती थी l
उनके जज्बात और उनकी जुबान साथ नहीं दे रहे थे!
उन्हें खुद भी दु:ख था कि इस बात को उन्हें आज सार्वजनिक करना पड़ रहा है l जिसको वो सबसे
छुपाकर रखना चाह रहे थें l उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं कि थी , कि वक्त उन्हें ये दिन भी दिखाने वाला है !

जिस लड़के को उन्होंने इतनी मेहनत से पाला- पोसा l आज वो लड़का अपनी बीवी की बातों में आ गया है l
आज अशोक मेरी किसी बात को नहीं मान रहा है l उन्हें
याद है, जब अशोक दो वर्ष का था l होली की एक रात
पहले यानी अगजा वाले दिन, अचानक अशोक को निमोनिया हो गया था l उसका पूरा बदन बुखार से तप रहा था l सुरेश बाबू, अशोक को दो – बजे रात में.डाॅ.गुप्ता
के यहाँ ले गये थें l गुप्ता जी ने दवा और इंजेक्शन दिया था l तब रात भर जागकर सुरेश बाबू ने अशोक की सेवा – सुश्रूषा की थी l पति- पत्नी दोनों अशोक की सेवा में रात
भर जागते रहे थें l प्रभावती सारी रात जागकर अशोक की पट्टियाँ बदलतीं रहीं थीं l और सुरेश बाबू रात भर
अशोक के सिरहाने बैठे रहे थे l उस साल उनके घर में होली नहीं मनाई गई थी l

वो होली थी l और एक दिन जब राम नवमी की एक सुबह सुरेश बाबू ने अपनी बहू सुरभि को बैंगन लाकर दिया l और जब बैंगन के थैले को बडे प्यार से उन्होंने सुरभि को पकड़ाया था l और ये कहा था – ” बहू, आज बहुत दिन हो गए बैंगन का भर्ता खाए l लो आज बडे़ ही ताजा बैंगन बाजार में मिले हैं l इनका भुर्ता बना दो l आज चावल के साथ बैंगन का भुर्ता ही खाउंँगा l “

तब बडे़ उपेक्षा के भाव से सुरभि ने बैंगन के थैले को
घुमाकर बाहर फेंक दिया था l और सुरेश बाबू पर लगभग चीखते हुए बोली थी -” काम- धाम कुछ करते नहीं, और जीभ हो गई है दो हाथ लंबी l बुढापे में आदमी को तेल – मसाले वाली चीजों से दूर ही रहना चाहिए! लेकिन इनकी आदत बिगाड़ गई है l बुढापे में भी दो गज की जीभ हो गई है l सादी चीजें अच्छी नहीं लगती इनको l जब देखो चटर-मटर खाने की आदत पडी हुई है l यहाँ दिनभर आदमी को सैकड़ों काम रहते हैं l इनको तो कुछ समझ में ही नहीं आता l “

उस दिन के बाद सुरेश बाबू को जो भी रूखा – सूखा मिलता खा लेते l कभी किसी खास चीज की मांँग नहीं की थी l लेकिन, जब प्रभावती के कैंसर होने का सुरेश बाबू को पता चला था l तो वो सन्न से रह गए थे l

डाॅ.दास, सुरेश बाबू को समझाते हुए बोले थे – ” देखिये सुरेश बाबू आप मेरे करीबी आदमी हैं l आपकी
पत्नी की बीमारी अभी प्रारंभिक अवस्था में है l अगर, कुछ खर्चा करेंगें ,तो हो सकता है प्रभावती कुछ दिन और बच जाएँ l “

तब, शायद सुरेश बाबू के अंतस में कुछ पिघला था l नहीं, वो पानी तो नहीं ही था l

सुरेश बाबू को अच्छी तरह याद है l जब 1965 में वो कामता मार्केट में दुकान लेने पहुंँचे थें l तब दो शटर वाला
दूकान उस समय उनको बहुत बड़ा लगा था l पहले वो बगोदर में थें l वहीं उनका गल्ले का एक दूकान था l उस दूकान को भी उन्होंने ही अपने परिश्रम से खड़ा किया था l

सुरेश बाबू के चार लड़के थे l जयेश, रवि, जयशंकर और
अशोक l दामिनी और संध्या की शादी उन्होंने कलकत्ता और बेगूसराय में कर दी थी l दोनों के बच्चे जवान हो गए
थे l इधर सुरेश बाबू के तीनों लड़के अलग -अलग बिजनेस करने लगे थे l बगोदर वाले दूकान में उन्होंने अपने बेशकीमती चांँदी से चमकते समय और यौवन को खर्च किया था ! पूरे तीस साल तक वो अपने दूकान में रात – दिन गदहे की तरह खटते रहे थे l प्रभावती भी पूरे लगन के साथ परछाईं की तरह सुरेश बाबू का साथ देती आयी थी l गृहस्थी को जोड़ने में l

लेकिन, जब परिवार बडा़ होने लगा l और घर में बर्तन
ज्यादा लड़ने- भिड़ने लगे l तो आखिरकार सुरेश बाबू को
विवश होकर वो घर छोडना पड़ा था l साथ में वो प्रभावती को भी अपने साथ ले आए थे l तब अशोक मुश्किल से पांँच साल का रहा होगा l बगोदर वाले दूकान में लड़कों की रोज की किचकिच और बहुओं की शिकायतों ने जब प्रभावती और सुरेश बाबू का घर में जीना दूभर कर दिया l तो वो, बगोदर से बोकारो चले आए थे l

कामता बाबू को महज़ पांँच सौ रूपये पगड़ी देकर उन्होंने
वो, दो शटर वाला दूकान किराये पर ले लिया था l उस समय किराया भी कितना था l मात्र सतर रूपया महीना ! तब आजकल की तरह चार -लाख, पांँच लाख रुपये पगड़ी ( एडवांस) नहीं हुआ करता था l और, यहीं आकर उन्होंने अशोक का नाम हॉली -क्राॅस स्कूल में लिखवाया था l अशोक पढ़ने – लिखने में उतना होशियार नहीं था l
मोटे दिमाग का लड़का था अशोक l फिर, बोकारो में भी
सुरेश बाबू ने बहुत मेहनत करके कामता बाबू वाले मार्केट में दूकान खडी कर दी थी l दुकान का नाम अपने छोटे बेटे अशोक के नाम से ही रखा था , अशोक भंडार l

अशोक भंडार उस समय के कोयलांचल का मशहूर गल्ला दूकान था l सुबह सात बजे से ही जब से दूकान खुलती l तब से रात ग्यारह बजे तक ग्राहकों की लाइन लगी रहती थी l इतवार के दिन तो दोनों बाप- बेटे को खाना खाने की फुर्सत तक नहीं मिलती थी l उस समय यानी सन् 1965 में बोकारो में उड़िया- बिलसपुरिया बहुत थे l पैसा कोयलांचल में मानों फेंका हुआ था l पहले मजदूरों का पेमेंट सप्ताह में होता था l फिर मजदूरों का पेमेंट पंँद्रह दिनों में होने लगा l फिर मजदूरों का पेमेंट महीने में होने लगा l उस दौर की बातें याद करते हुए थकते नही है, सुरेश बाबू l

खैर, क्या पिघला था सुरेश बाबू के अंदर ? पिघला नहीं था l बल्कि, वो टूट चुके थे l अंदर से वो प्रभावती की बीमारी से बेहद दु:खी थे l उन्होंने जो कमाया, वो घर -गृहस्थी और बाल- बच्चों में खर्च कर दिया l आज उनके हाथ में कुछ भी नहीं था ! उनका हाथ बिलकुल खाली था l

इधर सुरभि भी अपने पति के कान को भरती रहती थी l
उसका कहना था कि बाबूजी और माँ को कहीं और रहने के लिए बोलो l सुरभि के बार – बार के तकाजे के कारण
आखिरकार एक दिन अशोक बाबू ने अपने पिताजी सुरेश बाबू से कह ही तो दिया था – ” पिताजी, अब हमारे बच्चे भी बडे़ हो रहे हैं, आप और माँ अपने लिए कोई दूसरा घर देख लीजिए l “

शायद, ये चोट सुरेश बाबू के रहे – सहे हौसले को भी पस्त
कर गयी थी l और वे भारी मन से एक किराये के मकान
में चले गए थें l अब प्रभावती और सुरेश बाबू अकेले ही
उस घर में रहते l घर बिलकुल वीरान लगता l बेटे के साथ
रहते थे तो पप्पु ( पोता) और सोनी ( पोती) से हंँसते – बोलते रहते थें l समय किसी तरह कट जाता था l लेकिन ये नया वाला मकान तो प्रभावती और सुरेश बाबू को काटने के लिए दौडता था!

” क्या सोच रहें हैं , सुरेश बाबू ? ” यह सुनकर सुरेश बाबू की तंँद्रा टूटी l

” हुँ…..हांँ……क्या ? कुछ नहीं….कुछ भी तो नहीं.. l ” वे झेंपते हुए बोले थे!

तब बडे़ भारी मन से उन्होंने डाॅ. दास बाबू से विदा ली थी l जाते हुए सुरेश बाबू , दास बाबू से बोले थे – ” एक- दो दिन में पैसों का इंतजाम करता हूँ , दास बाबू l “

मकान अलग हो चुका था l लेकिन, दूकान में वो जाते थें l
जाकर बैठते थें l हिसाब – किताब भी देख लेते थें l लेकिन, इधर कुछ दिनों से उनका मन किसी काम में नहीं लगता था l बहुत हिम्मत जुटाकर वो अपने बेटे अशोक से बोल पाए थें – ” तुम्हारी माँ के इलाज के लिए कुछ रुपयों की जरूरत है l अगर, तुम्हारे पास कुछ पैसे हों तो मेरी मदद करो l “

तब, अशोक बाबू अपने पिताजी पर लगभग गुस्साते
हुए बोले थे – ” पैसा तो है l लेकिन घर में एक लड़की भी तो है l मुझे उसकी शादी भी तो करनी है l “

सुरेश बाबू इस घटना के बाद महीनों गुमसुम से रहे थे l
और, आखिरकार, उन्होंने प्रभावती को बचाने का एक
ठोस निर्णय कर लिया था l और वे अपने दूर के एक संबंधी मोहन बाबू से बोले थे – ” सोच रहा हूँ, कि मैं अपना मकान बेच ही दूंँ l अगर कोई ग्राहक मिले तो मुझे बताना l “

लेकिन, पता नहीं ये बात कैसे अशोक बाबू को पता चल गयी थी l कि सुरेश बाबू अपना मकान बेचना चाहते हैं l
अभी सुरेश बाबू दूकान में घुसे ही थे कि अशोक बाबू
ने तपाक से पूछ ही तो लिया था -” सुन रहा हूँ कि आप मकान बेच रहें हैं ? “

सुरेश बाबू को आश्चर्य हुआ कि आखिर ये बात अशोक को कैसे पता चली l

उन्होंने अशोक से प्रश्न के बदले प्रति प्रश्न किया -” तुमसे किसने कहा ? “

अशोक बाबू भी बात को घुमाकर बोले – ” उन्होंने ही जिससे आपने कह रखा था l “

“क्या मोहन बाबू यहाँ आये थे ? ” आश्चर्य से सुरेश बाबू बोले l.
” हाँ, अभी- अभी आधे घंटे पहले आये थें l आपकी बहुत
देर तक राह देखी l फिर चले गये l ” अशोक बाबू अनमने भाव से बोले l

फिर, एक दिन सुरभि सास से आकर बोली – ” माँ, जी अगर मकान आप लोग बेच दीजियेगा l तो हम लोग आखिर कहांँ जाएँगे ? “

और आखिरकार, अशोक बाबू ने एक दिन अपने पिता सुरेश बाबू से पूछ ही तो लिया था -” पिताजी, आपने मकान का दाम कितना रखा है ? “

हालाँकि, इस बात का उत्तर देना सुरेश बाबू के लिए आसान काम नहीं था l लेकिन प्रभावती के कारण, वो
विवश थे l उन्हें अपने ही हाथों पाले हुए लड़के को
मकान का दाम बताते हुए संकोच हो रहा था ! फिर, भी वो किसी तरह संकोच को त्यागकर बहुत मुश्किल से बोल
पाए थे – ” बेटा, मकान बनवाने में तो दस – बारह लाख रूपये लग ही गए थे l तुम्हें तो पता ही है l मकान बनवाते समय तो तुम भी तो यहीं थे l “

तब, अशोक बाबू भी सुरभि की कही हुई बात को सुरेश बाबू के सामने बोल ही तो गए थे – ” बाबूजी, मैनें कुछ रूपये सोनी की शादी के लिए जमा करके रखें हैं l कोई आठ- दस लाख रुपये तो होंगे ही मेरे पास l आप उनको
ले जाइये और माँ का इलाज करवाइये l “

तब, अशोक बाबू की ऐसी पेशकश सुनकर सुरेश बाबू की
आंँखें छलक पड़ीं थी ! सोचा, चलो देर से ही सही, अशोक को सद्बुद्धि तो आयी l

लेकिन, सुरेश बाबू को इस प्रस्ताव के पीछे का स्वार्थ, शायद नहीं पता था l पैसा अशोक बाबू के एकाउंँट में था l और एक दिन सुरभि और अशोक बाबू अपने पिता
सुरेश बाबू और प्रभावती से बोले – ” बाबूजी, ये लीजिए दस लाख रुपये का चेक l और आप माँ को इलाज के लिए ले जाइए l दिल्ली या वेल्लूर l जहाँ भी आपको ठीक लगे l “

तब, चेक सुरेश बाबू को थमाते हुए सुरभि के तेवर अचानक से बदल गए थे – ” बाबूजी, मैं ये कह रही थी कि
आपको हमने जब रूपये दे दिए हैं l तो परसों पूर्णिमा है l लगे हाथ आप मकान की रजिस्ट्री भी हमारे नाम से कर ही दीजिये l “

” क्यों मांँ जी मैं ठीक कह रही हूंँ ना.? ” ऐसा पूछकर सुरभि शायद प्रभावती जी का दिल टटोलना चाहती थी l
खैर, किसी तरह रजिस्ट्री का दिन भी आ ही गया l और
सुरेश बाबू ने अपना मकान अशोक बाबू और सुरभि के नाम कर दिया l
इधर, जब पैसे एकाउंँट में आ गये l तो सुरेश बाबू प्रभावती को इलाज के लिए वेल्लूर लेकर चले गये l दो – तीन साल तक इलाज चला l दवा – दारू भी हुई l लेकिन प्रभावती जी नहीं बचीं l वो, सुरेश बाबू को छोड़कर चली गयी थी !

इधर, एक दिन जब सुरेश बाबू दूकान पहुंँचे l तो अशोक
बाबू ने सुरेश बाबू को साफ़- साफ दूकान में घुसने से मना
कर दिया था l

अशोक बाबू गरज कर बोल रहे थेl और सुरेश बाबू अशोक बाबू की बातें चुपचाप खड़े होकर सुन रहे थे l
अशोक बाबू की आवाज अप्रत्याशित होकर ऊँची हो गई थी – ” आजकल आपके चाय – नाश्ते, और गुटखा- पान
के खर्चे कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं l अब , दूकान पहले जैसी नहीं चलती है l मैं आपके और खर्चे बर्दाश्त नहीं कर सकता l इतना कुछ हमने आपके लिए किया है l लेकिन , आप यहांँ- वहांँ हम लोगों की चुगली – शिकायत करते रहते हैं l बेहतर होगा, आप यहाँ से कहीं चले जाएंँ l मैं और आपको अपने घर में नहीं रख सकता l अब रोज – रोज की किचकिच मुझे नहीं चाहिए l कभी आपको चाय टाइम पर नहीं मिलता l तो कभी आप खाना और नाश्ता को लेकर शिकायत करतें हैं l बहुत हुआ अब तो l सुरभि मेरी पत्नी है l किसी की नौकरानी नहीं है l जो दिनभर लोगों के लिए काम करती रहे l “

आदमी खाने के लिए नहीं जीता है lआत्म – सम्मान भी तो कोई चीज होती है ! आत्म – सम्मान को जब आदमी गिरवी रख देता है l तो वो पशु बन जाता है l जिसके सोचने समझने की शक्ति बिलकुल लुप्त हो चुकी हो !

लेकिन, सुरेश बाबू का आत्म- सम्मान था l वो सिर ऊँचा
करके जीने वाले लोगों में से थें l

” सुरेश बाबू – सुरेश बाबू l अरे भाई कहांँ खो गये आप …क्या हुआ..? कुछ बोलिये भी तो l ” कामता सिंह मकान मालिक की आवाज पर जैसे वो चौंक से पडे़ थें l

” आंँ- हांँ……. कुछ नहीं, कुछ नहीं l ” .
वो झेंपते हुए बोले l
इस घटना के कुछ दिनों के बाद सुरेश बाबू अशोक भंडार
को छोड़कर हमेशा के लिए बगोदर वाले अपने पुराने मकान में चले गए थे l फिर, वे वहीं रहने लगे l फिर मैंने उन्हें अशोक भंडार में कभी नहीं देखा l

इधर, दिन पंँख लगाकर उड़ने लगे lअशोक बाबू की पत्नी
सुरभि को कोई गंभीर बीमारी हो गई थी l अशोक बाबू भी
डायबिटीज के मरीज हो गये थे l कोयलांचल का बाज़ार
भी अब फीका पडने लगा था l गली – मुहल्ले में अब गल्ले की दूकानें खुल गई थी l कामता मार्केट में अशोक बाबू की गल्ले की दूकान एक गैर- जरूरी दूकान के रूप में जाना जाने लगा l इधर पत्नी के इलाज में अशोक बाबू ने बहुत पैसा खर्च कर डाला था l इधर उनकी बीमारी ने
भी दूकान और उसकी पूंँजी को सुरसा की तरह लील रही
थी l अशोक बाबू अब चिड़चिडे़ से हो गये थे l

जब आर्थिक परेशानी ने मानसिक परेशानी को बहुत बढ़ा
दिया l तो उन्होंने अपनी दूकान, और मकान किसी को बेच दिया था l फिर अशोक बाबू कहीं चले गये थें l पूरे परिवार को लेकर l.

फिर, एक दिन किसी समाचार पत्र में छपी किसी खास खबर को कामता मार्केट के लोग बडे़ अफसोस के साथ पढ़ रहे थे l एक ही परिवार के चार लोगों ने खुदखुशी की l बहुत ही धंँघली तस्वीरों के बावजूद लोगों ने अशोक बाबू, उनकी पत्नी और बच्चों को पहचान लिया था..!

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O – श्री बालाजी स्पोर्ट्स सेंटर
मेघदूत मार्केट फुसरो बोकारो
(झारखंड) 829144
मो -9031991875


Related Posts

Vairagani by Shailendra Srivastava

November 13, 2021

 वैरागिनी (hindi kahani)   जाड़े की कुनकुनी धूप मे घुटने पर सिर टिकाये वह अपने बारे मे सोच रही थी ।लोग

Sabse nalayak beta lagukatha by Akansha rai

November 9, 2021

 लघुकथासबसे नालायक बेटा डॉक्टर का यह कहना कि यह आपरेशन रिस्की है जिसमें जान भी जा सकती है,मास्टर साहब को

Dahej pratha story by Chanda Neeta Rawat

November 9, 2021

  दहेज प्रथा  गाजीपुर के एक छोटे से गाँव में एक किसान का संपन्न परिवार रहता था किसान का नाम

tumhare bina adhura hun kahani by Ankur singh

November 7, 2021

      तुम्हारे बिना अधूरा हूँ     “तलाक केस के नियमानुसार आप दोनों को सलाह दी जाती हैं

hriday parivartan by ankur singh

November 7, 2021

   हृदय परिवर्तन (hindi kahani)            “अच्छा माँ, मैं चलता हूं ऑफिस को लेट हो रहा है।

Gadbi ki dhundhali diwali laghukatha by Jayshree birmi

November 7, 2021

 गडबी की धुंधली दिवाली   साल  में कई त्योहार आते हैं और हम भी खुशी खुशी मनातें हैं।लेकिन दिवाली तो

PreviousNext

Leave a Comment