Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Mahesh_kumar_keshari, story

कहानी-बदरंग जिंदगी (hindi kahani)

 कहानी-बदरंग जिंदगी (hindi kahani)   दामोदर को एहसास हुआ कि उसे फिर, से पेशाब लग गई है। पता नहीं उसका गुर्दा …


 कहानी-बदरंग जिंदगी (hindi kahani)  

कहानी-बदरंग जिंदगी
दामोदर को एहसास हुआ कि उसे फिर, से पेशाब लग गई है। पता नहीं उसका गुर्दा खराब हो गया है , या शायद कोई और बात है । अब, बिना डाॅक्टर को दिखाये उसे कैसे पता चलेगा कि उसको बार – बार पेशाब क्यों आता है ? ऐसा नहीं है कि उसने डाॅक्टर को नहीं दिखाया l उसने कई – कई डाॅक्टरों को दिखाया, लेकिन, समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है l उसे लगातार पेशाब आना बंद ही नहीं होता है l वो आखिर करे भी तो क्या करे ? अब उसका डाॅक्टरों पर से जैसे विश्वास ही उठ गया है l उसे लगता है कि उसके मर्ज की दवा शायद अब किसी भी डाॅक्टर के पास नहीं है । कभी- कभी उसे ऐसा भी लगता है कि वो एक ऐसे जँगल में पहुँच गया जहाँ से उसे बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं सूझ रहा है , और, वो उसी जँगल में आजीवन भटकता रहकर कहीं मर – खप जायेगा । उसे अपने जीवन में सब कुछ अच्छा लगता है , लेकिन, उसे अच्छा नहीं लगता कि उसे बार – बार पेशाब आये । ज्यादा पेशाब आने से उसे बार – बार पेशाब करने काम को छोड़कर जाना पड़ता है l उसके मालिक, यानि कारखाने के मालिक,उसकी इस हरकत पर बड़ी बारीक नजर रखे हुए रहते हैं , और वो तब मन – ही मन भीतर से कटकर रह जाता है l जब, मालिक उसे टेढ़ी नजर से देखते हैं , और, मन ही मन गुर्राते हैं l और भला गुर्राये भी क्यों ना ? उसे छह हजार रुपये महीने भी तो देते हैं , और वो इधर साल भर से काम भी तो ठीक से नहीं कर पा रहा है ।

उसको कभी – कभी खुद भी लगता है कि वो काम छोड़ दे , और अपने घर पर ही रहे l तब तक, जब तक की उसकी बार – बार पेशाब करने वाली बीमारी खत्म ना हो जाये, लेकिन अगर वो काम छोड़ देगा तो खायेगा क्या ? बार – बार ये सवाल उसके दिमाग में कौंध जाता है l अमन की उम्र भी भला क्या है ? मात्र उन्नीस साल ! इतने कम उम्र में ही उसने पूरे घर की जिम्मेदारी संभाल ली है l ऐसे उम्र में दूसरे बच्चे जब बाप के पैसे पर कहीं किसी काॅलेज में अय्याशी कर रहे होते हैं l उस समय अमन सारे घर को देखने लगा है l आखिर क्या होता है आजकल छ: हजार रूपये में ? आज अगर अमन को मिलने वाले पँद्रह हजार रूपये उसको नहीं मिलते तो क्या वो घर चला पाता ? नहीं बिल्कुल नहीं ! और अमन हर महीने याद करके उसकी दवा आॅनलाइन खरीदकर भेज देता है l नहीं तो उसकी सैलरी में तो वो अपनी दवा तक नहीं खरीद पाता l आज एक दवा खरीदने जाओ तो, वो दो सौ रूपये का मिलता है, लेकिन अगले महीने जाओ तो कंपनी उसी दवा पर दस – बीस फीसदी रेट बढ़ा देती है, और, आजकल डाॅक्टर के केबिन के बाहर मरीजों से ज्यादा उसे मेडिकल रि- पर्जेंटेटिव वाले लड़के ही दिखाई देते हैं l मरीजों को ठेलते – ठालते अंदर घुसने को बेताब दिख पड़ते हैं ये लड़के ! जो, थोड़ी बहुत भी नैतिकता डाॅक्टरों में बची थी l वो इन कमबख़्त दवा कंपनियों ने खत्म कर रखी है l रोज एक दवा कंपनी बाजार में उतर जाती है और, उसके ऊपर दबाव होता है , अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग का l जहाँ चूकते – चूकते आखिरकार डाॅक्टर भी हथियार डाल ही देते हैं l रोज एक नया चेहरा वैसे ही एक कृत्रिम मुस्कुराहट ओढ़े हुए उनके केबिन में दाखिल हो जाता है , और ना चाहते हुए भी वो उनकी दवा मरीजों को लिख देते हैं l दवाओं पर मनमाना दाम कंपनी लगाती है और कंपनी के टार्गेट और मुनाफे के बीच फँस जाते हैं उसके जैसे लोग l
उसको लगा वो कुछ देर और रूका तो उसका पेशाब पैंट में ही निकल जायेगा l लोग उसकी इस बीमारी पर बुरा सा मुँह बनाते हैं l खास कर उसके सहकर्मी , और उसने अपनी बहुत देर से दबी हुई इच्छा आखिरकार, दिनेश को बताई l दिनेश उसका साथी है l रोज काम करने बैरकपुर से रघुनाथ पुर वो दिनेश की मोटर साइकिल से ही आता जाता है l उसके पास अपनी मोटरसाइकिल नहीं है l उसका घर, दिनेश के घर के बगल में ही है इसलिए वो उसकी मोटरसाइकिल से ही काम पर आता जाता है l
” दिनेश मैं आता हूँ , पेशाब करके l ” इतना कहकर वो निपटने के लिए जाने लगा, लेकिन, तभी दिनेश की बात को सुनकर रूक गया l
दिनेश ने कारखाने से छुट्टी होने के बाद अभी कारखाने का गेट बंद ही किया था कि दामोदर की इस अप्रत्याशित बात को सुनकर झुँझला पड़ा – ” अगर, तुम्हें पेशाब करने जाना ही था , तो कारखाना बंद होने से पहले ही चले जाते , और हाँ, अभी तुम थोड़ी देर पहले भी तो पेशाब करने गये थे l पता नहीं तुमको कितना बार पेशाब लगता है ? एक हमलोग हैं l कारखाना में घुसने के बाद बहुत मुश्किल से दो या ज्यादा से ज्यादा तीन बार जाते होंगे , लेकिन, तुमको तो दिन भर में पचास बार पेशाब लगता है l पता नहीं क्या हो गया है तुम्हें ? किसी अच्छे डाॅक्टर को क्यों नहीं दिखाते ? “
दामोदर के चेहरे पर जमाने भर की कातरता उभर आई l उसके सूखे हुए बदरंग चेहरे पर नजर पड़ते ही दिनेश का दिल भी डूबने लगा , और वो उसकी परेशानी को समझते हुए बोला – ” ठीक है जाओ, लेकिन, जरा जल्दी आना l आज मुझे मेरे बेटे को पार्क लेकर जाना है l घूमाने के लिए l वो पिछले कई हफ्तों से कह रहा है l पापा, आप कभी मुझे पार्क लेकर नहीं जाते l आज अगर मैं जल्दी नहीं गया तो वो फिर सो जायेगा और कल फिर, से वही तमाशा करेगा घूमने जाने के लिए l अखिर, इन मालिक लोगों के लिए सुबह नौ बजे से रात को नौ बजे तक काम करते -करते अपने बाल – बच्चों को कहीं घूमाने का समय ही नहीं मिल पाता l ”
” हाँ आता हूँ l ” कहकर दामोदर जल्दी से पान मसाला की एक पुड़िया फाड़कर अपने मुँह में डालता हुआ, पेशाब करने चला गया l
दामोदर, सेठ घनश्याम दास के यहाँ पिछले बीस सालों से काम करता आ रहा l दिनेश अभी नया- नया है l दोनों गाड़ी पर बैठे और, अपने गंतव्य की ओर चल पड़े l
बात के छोर को दिनेश ने पकड़ा -“तुम्हे ये बीमारी कब से हुई है , और तुम इसका इलाज क्यों नहीं करवाते दामोदर ? ”
दामोदर बोला – ” अरे भईया इलाज की मत पूछो l पिछले लाॅकडाउन में, मैं अपनी सोसाइटी की गेट पर खड़ा – खड़ा ही बेहोश होकर गिर पड़ा था l वो , तो बगल के एक दुकानदार ने देख लिया, और सोसाइटी के गार्ड की मदद से मुझे मेरठ भिजवाया l सात दिनों तक ” जैक” हास्पिटल में रहा l एक दिन का पँद्रह हजार रुपये चार्ज था वहाँ का l केवल सात दिनों में ही एक लाख रूपये से ज्यादा उड़ गये l फिर, मेरे लड़के ने नर्सरी हास्पिटल में मुझे भर्ती कराया l तब जाकर अभी मेरी हालत में कुछ सुधार आया है l अगर वो, दुकानदार और गार्ड़ ना होते तो आज मैं तुम्हारे सामने जिंदा ना होता l “
” और , सारा खर्चा कहाँ से आया l सेठजी ने कुछ मदद की या नहीं ? ” दिनेश बाइक चलता हुआ बोला l
” अरे, मुझे कहाँ होश था l लड़का बता रहा था उसने मालिक को फोन करके पैसे मांँगे थे, लेकिन मालिक की सुई दो हजार पर अटकी हुई थी l बड़ी हील- हुज्जत के बाद उन्होंने पांँच हजार रूपये दिए l ”
” बाकी के पैसों का इंतजाम कैसे हुआ ? ”
” कुछ अगल – बगल से कर्ज लिया , और बाकी मेरे ससुर जी ने लगभग चार लाख रूपये देकर मेरी मदद की l तब जाकर मेरी जान बची l ”
मोटर साइकिल एक मेडिकल स्टोर के बगल से गुजरी l दामोदर ने दिनेश को गाड़ी रोकने के लिए कहा l
और, वो लपकता हुआ मेडिकल स्टोर की तरफ बढ़ गया l उसकी दवा खत्म हो गयी थी l उसने दुकानदार को पर्ची दिखाई दुकानदार ने पर्ची को बड़े गौर से देखा और दवाई निकालकर उसने काउंटर पर रख दिया और दामोदर से बोला – ” इस बार भी कंपनी ने दवा का दाम बढ़ा दिया है l उसनें एम. आर. पी. पर नजर डालते हुए कहा l पिछले बार ये दो सौ पचास रुपये की आती थी, अब दो सौ सत्तर रूपये लगेंगे l क्या करूँ दे दूँ ? ”
दामोदर ने जेब में हाथ डाला, और पैसे गिने एक- दो उसके पास दो सौ रूपये थे l उसी में उसे रास्ते में घर के लिए एक लीटर दूध भी लेना था l पैसा नहीं बचेगा उसने दुकानदार से कहा – ” फिलहाल मुझे दो दिन की दो गोली दे दो l बाकी जब तनख्वाह मिलेगी तब आकर ले जाऊँगा l ”
दवा लेकर खुदरा पैसा उसने जेब के हवाले किया और वापस आकर बाइक पर बैठ गया l रास्ते में उसने एक लीटर दूध भी लिया l
घर, पहुँचकर उसने हाथ मुँह धोया और पलंग पर लेट गया l तब तक उसकी पत्नी रूची चाय बनाकर ले आयी l एक प्याली उसने दामोदर को दी और दूसरी प्याली खुद लेकर चाय पीने लगी l
चाय पीते – पीते वो, बोली – ” आज, घर का मकान मालिक, आया था और घर का किराया भी माँग रहा था l कह रहा था कि दो महीने का किराया तो पूरा हो ही गया है , और, अब तीसरा महीना भी लगने वाला है l आप लोग जल्दी से जल्दी किराया दीजिये नहीं तो घर खाली कर दीजिए l “
” ये हरीश भी अजीब आदमी है l वो जानता है, कि अभी कोविड़ का समय है, और ऐसी नाजुक स्थिति है l यहाँ हम लोग दाने – दाने को तरस रहे हैं l एक टाइम माड़- भात तो एक टाइम पानी या शर्बत पीकर ही काम चला रहे हैं l एक तो खाने – पीने वाले राशन की परेशानी l उस पर से हर महीने का किराया l आखिर कहाँ से लाकर दे आदमी इस गाढ़े समय में किराया ? इन ढ़ाई महीनों में वो पहले ही अपने जान पहचान के सभी लोगों से कर्ज ले चुका है l अभी उसने पहले से लिए कर्ज को ही नहीं चुकाया है , तो ये कमरे का किराया कहाँ से लाकर देगा ? उसको भी सोचना चाहिए l दो – ढ़ाई महीने से दुकान बंद है l जब मालिक से पैसा मिलेगा तब उसको किराया भी मिल ही जायेगा l कौन से हम भागे जा रहे हैं ? ”
दामोदर को लगा जैसे उसके सीने पर किसी ने बहुत भारी पत्थर रख दिया हो l जिससे उसका साँस फूलने लगा हो, और अब तब में उसका दम घुट जायेगा , और वो वहीं पलंग पर खत्म हो जायेगा l वो उठकर पलंग पर बैठ गया l

” आज माँ का फोन भी आया था l कह रही थीं कि एक बार में ना सही लेकिन, किस्तों में ही चार लाख रुपये थोड़ा – थोड़ा करके लौटा दें l मेरी छोटी बहन निम्मो की शादी तय हो गयी है l अगले साल कोई अच्छा सा लगन देखकर पिताजी निम्मो की शादी कर देना चाहते हैं l तुमसे सीधे – सीधे कहते नहीं बना तो, उन्होंने माँ से फोन करके कहलवाया है l ” रुची ने डरते – डरते धीरे से कहा l
” ठीक है, उनका भी कर्ज, हम लोग चुका देंगे, लेकिन, थोड़ा समय चाहिए l ” दामोदर छत को घूरते हुए बोला l

रात काफी गहरा चुकी थी l रुची कब की सो गई थी l लेकिन, दामोदर को नींद नहीं आ रही थी l रह – रह कर वो बदरंग हो चुकी दीवार और छत को घूरता जा रहा था l उसे कभी – कभी ये भी लगता है कि उस दीवार और छत की तरह ही उसकी जिंदगी भी बदरंग हो गई है l एक दम बेकार पपड़ी छोड़ती , और सीलन से भरी हुई ! क्या पाया आज उसने पचास – पचपन साल की उम्र में ? ! कुछ भी तो नहीं! ताउम्र वो खटता रहा लेकिन, उसके हाथ में क्या लगा ? सिवाये शून्य के ! एक नपी तौली जिंदगी जो, खुशी से ज्यादा उसे दु:ख ही देती रही l ज्यादातर वक्त अभाव में ही बीता l अचानक उसे लगा कि उसे फिर, से पेशाब लग गया है, वो उठकर फारिग होने चला गया l आकर वापस लेटा तो रूची की नींद खुल गई l उबासी लेती हुई रूची ने पूछा – ” क्या हुआ नींद नहीं आ रही है क्या ? ”
” नहीं l लगता है पलंग में खटमल हो गये हैं, और मुझे काट रहे हैं l ” दामोदर बिछौना ठीक करता हुआ बोला l
रूची ने अच्छा कहा और उबासी लेती हुई फिर, से सो गई l
उसके बगल वाला कमरा उसकी बेटी प्रीती का है l पापा के आने की आहट पाकर उसने जल्दी से अपने कमरे की बत्ती बंद कर ली l लेकिन, दामोदर के दिमाग में एक नई दुश्चिंता ने घर करना शुरू कर दिया l आखिर इस साल प्रीति का पच्चीसवांँ लगने वाला है l आखिर कबतक जवान लड़की को कोई घर में रखेगा l कल को कहीं कुछ ऊँच- नीच हो गई तो ! तमाम दुश्चिंताओं के बीच दामोदर रात भर करवटें बदलता रहा l लेकिन, उसे नींद नहीं आई l
सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C / O – मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड
पिन – 829144
मो-9031991875
email-keshrimahesh322@gmail.com


Related Posts

बालकथा:समुद्र पार पोपाय ने ब्लुटो को हराया

March 13, 2023

 बालकथा:समुद्र पार पोपाय ने ब्लुटो को हराया ब्लुटो पहले से ही पोपाय का दुश्मन था। वह पोपाय को हराने के

Kahani :”हो सकता है।”

March 7, 2023

कहानी : “हो सकता है।” एक बार की बात है एक चीनी किसान था जिसका घोड़ा भाग गया। उस शाम

लघुकथा–ऊपरवाला सब देख रहा है

February 8, 2023

लघुकथा–ऊपरवाला सब देख रहा है रंजीत के पास धंधे के तमाम विकल्प थे, पर उसे सीसी टीवी का धंधा कुछ

लघुकथा-उपकार | Laghukatha- upkar

February 6, 2023

लघुकथा-उपकार रमाशंकर की कार जैसे हो सोसायटी के गेट में घुसी, गार्ड ने उन्हें रोक कर कहा, “साहब, यह महाशय

पंच से पक्षकार | story panch se pakshkar

January 19, 2023

पंच से पक्षकार हरिप्रसाद और रामप्रसाद दोनों सगे भाई थे। उम्र के आखिरी पड़ाव तक दोनों के रिश्ते ठीक-ठाक थे।

लघुकथा-जीवंत गजल | jeevant gazal

January 13, 2023

लघुकथा-जीवंत गजल हाथ में लिए गजल संध्या का आमंत्रण कार्ड पढ़ कर बगल में रखते हुए अनुज ने पत्नी से

PreviousNext

Leave a Comment