Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Mahesh_kumar_keshari, story

कहानी-आखिरी फैसला (hindi kahani)

कहानी-आखिरी फैसला (hindi kahani)   चंँदू बाबू अपने घर से अचानक गायब हो गये थें l नहीं चंँदू बाबू कोई बच्चे …


कहानी-आखिरी फैसला (hindi kahani)  

कहानी-आखिरी फैसला
चंँदू बाबू अपने घर से अचानक गायब हो गये थें l नहीं चंँदू बाबू कोई बच्चे नहीं थें l चंँदू बाबू पूरे पैंसठ बसंत देख चुके थें l चंँदू बाबू ने सोचा था , कि उनके गायब हो जाने से घर के लोग चिंतित होंगे l उनको लेकर परेशान होंगे l खाना -पीना सब छोड़ देंगे l लेकिन ठीक इसके उलट ही हुआ था l किसी ने चंँदू बाबू की कोई खोज खबर नहीं ली थी l वो, घर में पड़े किसी अनावश्यक सामान की तरह खुद ही हट गये थें l
चंँदू बाबू अब उपयोगी नहीं रह गये थें l वो, बिजली विभाग से रिटायर हो गये थें l शायद, चंँदू बाबू को कभी ऐसा लगा था कि, अब इस घर में उनकी उपयोगिता नहीं बची है l इसलिये, वो घर छोड़कर कहीं चले गये थें l कुछ दिन कलावती देवी ( चंँदू बाबू की पत्नी) ने चँदू बाबू को खोजने की कोशिश भी की थी l लेकिन कुछ दिनों के बाद वो भी शांत पड गई थीं l और , फिर पूरा परिवार अपने आप में जैसे व्यस्त सा हो गया था l

चंँदू बाबू व्यवहार- कुशल व्यक्ति थें l उनकी दोस्ती सबसे थी l वो किसी के दुश्मन हो ही नहीं सकते थें l बिजली विभाग में जब काम करते थें l तब भी सबसे प्रेम- पूर्वक
व्यवहार करते थें l चाहे छोटा हो या बड़ा l चंँदूबाबू सबका सम्मान करते थें l हम रिश्तों को कभी – कभी जरूरत या मजबूरी से निभाते हैं l कभी -कभी किसी लालच से भी निभाते हैं l लेकिन, चंँदू बाबू ऐसे नहीं थें l उन्हें किसी भी
चीज का कोई लालच नहीं था l वो, अपने संबंधों में प्रेम ढूंँढते थें ! रिश्तों में कभी लालच या फायदा नही लाते थें l
वो ऐसे आदमी थें कि किसी अनजान से भी मिनटों में
दोस्ती गांँठ लें l लेकिन अपने फायदे के लिए नहीं l अगर , सामने वाले को उनसे लाभ हो तो हो l लेकिन, उनको सामने वाले से कोई लोभ या लालच नही था l

तो, कुछ ऐसे आदमी थें चंँदू बाबू l बस उन्हें आपसे प्रेम
चाहिए l उनके पास लालच टिक ही न पाता था l एक नंबर के स्वाभिमानी आदमी भी थें चंँदू बाबू l
आप, विश्वास नहीं करेंगे l बिजली विभाग में जब काम करते थें l तब भी उनके दामन पर एक भी दाग़ नहीं लगा था l वो ऊपर की कमाई को हराम समझते थें l
अलबत्ता, उन्हें किसी की मदद करना अच्छा लगता था l
अपने कलीग और मित्रों की हमेशा हाल – चाल पूछते थें l
उनके कितने ऐसे दोस्त थें l जिन्हें हम जानते तक न थें l
कभी- कभी हमें आश्चर्य होता था l कि पानवाले शंभू जी, चाय वाले तिवारी जी, राशन वाले झा जी, कपड़े वाले मिश्राजी की समस्याओं को वो कैसे जानतें हैं ? जिनसे
भी मिलते घंटों बतियाते l अपने सब काम- धाम को छोड़कर! सबके दुखड़े सुनते, अपनी राम कहानी लोगों को सुनाते l जिससे भी मिलते उसके ही होकर रह जाते l
कुल, मिलाकर ऐसा व्यक्ति तो शायद ही आपको इस कलयुग में मिले l

लेकिन, यही चंँदू बाबू जब अपने रिटायरमेंट के बाद अपने घर पहुंँचे थें l तो उन्हें अपना ही घर बेगाना सा लगा था l एक पल को उन्हें लगा था कि वो किसी और के घर में तो नहीं आ गए हैं l लेकिन ,जब अपनी पत्नी कलावती को देखते l अपने बच्चों को देखते l तब जाकर कहीं उनका भ्रम दूर होता l

चंँदू बाबू के चार लड़के थें l बड़े बेटे योगेश ने एक कोचिंग
इंस्टीट्यूट खोल रखा था l करीब दस – बारह घंटे कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाता था l आमदनी उसकी अच्छी – खासी थी l मंँझला लड़का प्रकाश ने एक कुरियर कंपनी का काम ले रखा था l और दिन भर वो अपनी दुकान पर काम करता रहता l देर रात गए कहीं घर लौटता l तीसरा लडका रूपेश था l उसने पुरानी गाड़ियों को खरीदने – बेचने का धंँधा कर रखा था l चौथा लडका जुगनू था l जिसने अपना प्रेस खोल रखा था l सब बाल – बच्चे वाले लोग थें l
खैर, चंँदू बाबू अपने घर से निकलकर अपने बिजली विभाग के दफ्तर के नीचे वाले मिश्राजी की दुकान पर
काम करने लगे थे l मिश्राजी का चंँदू बाबू से बडा़ ही आत्मीय संबंध था l मिश्राजी अपने भाई की तरह मानते
थे, चंदू बाबू को l वहीं चंँदू बाबू ने मिश्राजी का खाता- बही और रोकड़ का काम संभाल लिया था l
चंँदू बाबू रिटायरमेंट के बाद जब एक दिन घर पर ही थें l
तब, वे पत्नी कलावती देवी से बोले – ” कलावती मेरा बहुत मन करता है, कि तुम मेरे पास बैठो l मुझसे पहले की तरह बातें करो l ऐसा क्या हो गया है कि तुम अब मेरे
पास पहले की तरह नहीं बैठती ? “

इस, पर कलावती देवी चंँदू बाबू को झिड़कते हुए बोलीं -” बुढ़ापे में तुम सठिया गए हो क्या योगेश के बाबूजी ?
इस उम्र में यदि मैं, तुम्हारे पास बैठने लगी, तो बेटे – बहू क्या सोचेंगे ? तुम अपने ऊपर नहीं तो कम- से- कम मेरे ऊपर तो तरस खाओ l ”
उस दिन ये बात आयी – गयी हो गयी l लेकिन, एक दिन जब चंँदू बाबू अपने कमरे में बैठकर कोई अखबार पढ़ रहे
थें, तो कलावती देवी चंँदू बाबू से बोली – ” घर के खर्चे बहुत बढ गये हैं l योगेश कह रहा था कि वो अब इस घर
के खर्चे अकेले नहीं चला सकता l बाबूजी को बोलो की
वो कोई काम- धाम करें l मुझे भी योगेश की कही बात ठीक ही लगती है l तुम क्यों नहीं कोई काम- धाम ढूंँढ़ते ? ”

अपनी पत्नी कलावती देवी के मुंँह से ऐसी बात सुनकर
चंँदू बाबू को आघात सा लगा l वो , कलावती देवी से बोले -” योगेश घर चलाता है, तो क्या हुआ ? आज कुछ महीनों से , वो घर चलाने लगा है l इससे पहले जब तक मैं सर्विस में था l तब तक एक पैसे की भी तँगी मैंने तुम लोगों को नहीं होने दी l अभी चार महीने मेरी सेवानिवृत्ति को नहीं हुए l और तुमलोगों ने पैसे को लेकर रोना शुरू कर दिया l “उन्होंने योगेश को आवाज दी l जब योगेश सामने आया तो, वे योगेश से बोले – ” बोलो, तुम अपनी अम्मा से क्या कह रहे थे ? क्या तुमसे अब, ये घर नहीं चल रहा है ? यही घर है, जिसे मैंने चालीस साल तक बिना किस से कुछ लिए- दिये ही चलाया था l “
तब, योगेश बाबूजी के बात को लगभग बीच में ही काटते
हुए बोला – ” बाबूजी, तब की बात अलग थी. उस समय
इतनी मँहगाई नहीं थी l इसलिए, घर आसानी से चल जाता था l आज इतनी ज्यादा मँहगाई है , कि आप भी ये
घर नहीं चला सकते l मेरी तो बात ही छोड़िये l “

… चंँदू बाबू ने अपने परिवार और बाल- बच्चों के लिए बहुत कुछ किया था l अपनी चालीस साल की नौकरी में उन्होंने कभी सांँस, लेकर भी नहीं सुस्ताया l वे लगातार काम करते चले आ रहे थे l इधर, छोटे – मोटे खर्चों को लेकर भी उन्हें अब लड़कों पर निर्भर रहना पड़ रहा था l
इधर, कई दिनों से उनका जूता टूट गया था l इसको लेकर वो परेशान थे l एक दिन अपने मंँझले लड़के प्रकाश से बोले – ” बेटा, प्रकाश मेरा जूता टूट गया है l सुबह -शाम मैं टहलने जाता हूँ l तो चलने में बडा़ कष्ट होता है l तुम बाजार से लौटना, तो एक जोडी़ जूते मेरे लिए लेते आना l ”
लेकिन, मंँझले लड़के प्रकाश के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगा l वो, पहले की तरह अपने काम पर जाता l और अब वो रात को जानबूझकर देर से आता l फिर वो चंँदू बाबू से बचकर सुबह- सुबह जल्दी ही काम पर चला जाता l दरअसल, प्रकाश ऐसे समय में घर में घुसता जब चंँदू बाबू सो रहे होते या टी. वी. देख रहे होते l और सुबह जल्दी ही घर से निकल जाता l उनके देखने से ठीक पहले l प्रकाश चाहता था कि उसका चंँदू बाबू से कम से कम सामना हो l वो, चंँदू बाबू से बचता रहता था l एक दिन चंँदू बाबू कलावती देवी से बोले- ” आजकल प्रकाश दिखाई नहीं देता है l कहाँ रहता है आजकल ? मैंने उसे अपने लिए एक जोडी़ जूता लाने के लिए कहा था l लेकिन वो तो दिखना ही बंँद हो गया है l ”
कलावती देवी प्रत्युतर में बोली – ” प्रकाश को इस महीने बहुत काम है l उसे अपने दोनों बच्चों की स्कूल की फीस भरनी है l इधर, उसकी बहू नीता भी पेट से है l उसे भी डाॅक्टर को दिखाना है l मुझे लगता है कि अब बच्चा होने ही वाला है l दिन भी तो पूरे हो गये हैं l ” यह कहती हुई, वो दूध लाने के लिए चली गई l
इधर दो साल के बाद उम्र बढ़ने के कारण, अब चंँदू बाबू को थोड़ा- बहुत कम दिखाई पडने लगा था l चंँदू बाबू को अब अखबार या किताबें पढ़ने में बहुत दिक्कत
होती थी l बहुत दिनों से वो सोच रहे थें की एक चश्मा का जुगाड़ अगर हो जाता तो वो बड़े आराम से अखबार पढ़ पाते l इसी बात को वो कई दिनों से सोचते आ रहें थें l एक दिन उन्होंने अपने संँझले बेटे रुपेश से कहा -” बेटा, रूपेश मैं, सोच रहा था कि मुझे अब आंँखों से थोड़ा- बहुत कम दिखाई देने लगा है l अखबार पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है lअगर , आंँख वाले डाॅक्टर को मैं अपनी आंँखें दिखा लेता तो बढ़िया रहता l किसी दिन तुम मुझे आंँख वाले डाॅक्टर को दिखा दो l “

लेकिन, रुपेश चंँदू बाबू की बात को बीच में ही काटते हुए बोला -” बाबूजी, फिलहाल मेरे पास एक भी रुपया नहीं है l. इधर, गाडियों की खरीद- बिक्री का धंँधा भी बहुत मंँदा चल रहा है l नहीं, तो मैं आपको डाॅक्टर के पास जरूर ले जाता l हांँ, इस महीने तो नहीं, लेकिन, अगले महीने मैं आपको जरूर आंँखों के डाॅक्टर के पास ले चलूंँगा l ”
रुपेश, चंँदू बाबू को आश्वासन देते हुए बोला l इतना कहकर, वो अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करता हुआ कहीं बाहर चला गया l
चंँदू बाबू ने सोचा, कि चलो इस महीने ना सही अगले
महीने आँखों को डाॅक्टर से दिखला लिया जायेगा l लेकिन, वो अगला महीना कभी नहीं आया l और , रुपेश भी बाबूजी को टालता रहा l इस घटना को सालभर से ज्यादा हो गया l
” चंँदू बाबू , अरे चंँदू बाबू सुनते हैं l चाय पी लीजिए l कब से लाकर रखी हुई है l ठंँडी हो जाएगी l ” गणेश, जो मिश्राजी के यहाँ पर काम करता था l उसने चंँदू बाबू को जैसे सोते से जगाया l

” आंँ – हांँ , अच्छा , क्या चाय ? हांँ अच्छा पीता हूँ l ” चंँदू बाबू झेंपते हुए से बोले l

… नहीं, फिर चंँदू बाबू की आंँखों में नींद कहांँ आयी थी ? अब वो रात को भी बहुत कम ही सो पाते थें l अलस्सुबह , सैर के लिए निकल पडते थें l इधर, उन्होंने अपनी घड़ी बेच दी थी l और अपने लिए एक जोडी़ जूता और एक चश्मा भी खरीद लाये थे l “
वो, याद करते हैं l ये जो योगेश मेरा बड़ा लड़का है l ये पहले कितना विनम्र और शांत स्वभाव का था l एक बार
चंँदू बाबू ने किसी गलती पर योगेश को पीट दिया था l लेकिन योगेश ने चूंँ-चीं कुछ भी नहीं किया था l आज यही योगेश उनका सम्मान नहीं करता l खैर, वक्त- वक्त की बात है l ये जो दूसरा लड़का प्रकाश है l जो आज मेरी बात तक नहीं सुनता l ये जब स्कूल में पढ़ता था l तो मैंने अपने व्यक्तिगत खर्चों पर रोक लगाते हुए, महीने की पहली तारीख को ही पैसे मिलते ही इसके लिए दो जोडी़ जूते हर साल खरीदकर लाता था l लेकिन प्रकाश को ये बातें कहाँ याद हैं ? ये, जो तीसरा लडका रुपेश है l इसकी पैदाइश के समय चंँदू बाबू ने बडी़ हंगामेदार पार्टी दी थी l लोगों को आज भी याद है वो शानदार पार्टी!

लेकिन, कहाँ याद है, इनलोगों को उनकी की गई वो बातें l सब के सब एहसान फरामोश हैं! मैंने अपनी पूरी जिंदगी इन लोगों के लिए लगा दी l लेकिन ये लोग मेरे ना हो सके l उन्हें एकबारगी लगा कि वो एक असफल गृहस्थ हैं l जिनकी चालीस सालों की तपस्या का कोई फल न मिला हो l कलावती मेरी पत्नी है l लेकिन हमेशा अपने बच्चों की तरफदारी करती रहती है l एक नंबर की चापलूस है l भूलकर भी मेरी बातों का समर्थन नहीं करती है l आज से पहले तक तो लोग मेरे बारे में यही कहते थे l यार, चंँदू बाबू बडे़ नसीब वाले हैं l भगवान ने इनको चार- चार बेटे
दिए हैं l इनका बुढ़ापा बडे़ आराम से कटेगा l लेकिन लोगों की कही सारी बातें ठीक ही तो नहीं होती ना !

चंँदू बाबू ने घड़ी पर नजर डाली l तीन बज गये हैं l लेकिन, कलावती ने अभी तक मुझे खाना खाने के लिए नहीं बुलाया l कलावती भी कितनी लापरवाह हो गई है l जब मैं नौकरी में था l और, कभी – कभार तीज-त्योहार में घर आता था l तब यही कलावती मेरे आगे- पीछे डोलती रहती थी l क्यों…? क्योंकि तब, मैं पैसे कमाता था l सरकारी बाबू था l पचास हजार रुपये महीना !

आज मैं सेवानिवृत्त हो गया हूंँ lआज मैं पैसे नहीं कमाता l क्या, इसीलिये? यही कलावती थी, जब आज से चार साल पहले राम नवमी की छुट्टी पर जब मैं घर आया
था l वो मेरे लिए दही बडे़ l प्याज की पकौड़ी l घुघुनी और मेरे पसंद की वो तमाम चीजें मुझे बनाकर खिलाया करती थी l बच्चे मेरे आगे- पीछे डोलते रहते थे l

यही, योगेश था l जब उसे लैपटॉप खरीदना था l तो मुझे रोज फोन कर -करके याद दिलाता रहता था , कि बाबूजी
आप जब आइयेगा तो मेरे लिए एक लैपटॉप लेते आइएगा l मुझे पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है l और चंँदू बाबू ने सचमुच ही बोनस मिलने पर योगेश के लिए एक
लैपटॉप खरीद दिया था l लेकिन, आज योगेश मुझसे सीधे मुंँह बात नहीं करता l चंँदू बाबू को लगा कि उनको
भूख कुछ ज्यादा ही लग गई है l उन्होंने कलावती देवी को
बैठक से ही आवाज़ लगाई – ” अरे कलावती सुनती हो l “

कलावती देवी टी. वी.पर कोई प्रोग्राम देख रहीं थीं l प्रोग्राम को आधे में छोडना पडा़ l वो झुँझलाती हुई आयीं l और झुंँझलाकर चंँदू बाबू से बोलीं – ” बोलिये, अब क्या हुआ ? “

चंँदू बाबू ने घड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा – ” देख रही हो समय क्या हो गया है ? सवा तीन बज गए हैं l खाना कब मिलेगा ? ”
कलावती देवी को जैसे कोई भूली हुई बात याद आ गयी l वो, लगभग झेंपते हुए बोली- ” चलिए, चलकर खाना खा लीजिए l “
चंँदू बाबू और कलावती देवी जब खाना ,खाने के लिए अंदर गए, तो वे अंदर का माहौल देखकर भौंचक्के रह गए l
बड़ा लड़का योगेश बोल रहा था – ” अब, मुझसे इस घर का खर्चा नहीं चलता है l घर में चारों लोग कमा रहे हैं l लेकिन, घर के खर्चे में कोई योगदान नहीं दे रहा है l मैं ये घर नहीं चला सकता l “

मंँझला भाई प्रकाश योगेश की हांँ में हांँ मिलाते हुए बोला – ” हांँ योगेश भईया आप ठीक बोल रहे है l इतनी
मंँहगाई में एक साथ रहना संभव भी नहीं है l हम अपने बाल – बच्चों को पालें या औरों के बाल – बच्चों को पालें
l “
तीसरा भाई रूपेश भी कहांँ चुप रहने वालों में से था l वो भी बीच में कूद गया – ” कौन किसके बाल – बच्चों को पालता है l यहाँ सभी लोग कमा रहे हैं l और अपने अपने बाल- बच्चों को पाल रहें है l किसी ने किसी का ठेका नहीं ले रखा है l और किसी को किसी पर एहसान करने
की भी जरूरत नही है l जिसको जैसे रहना है, वो रहे l मेरी बला से! मुझे क्या जाता है ? ” वो लगभग उपेक्षा के भाव से बोल रहा था l जैसे, उसे इस परिवार से कोई मतलब ही ना हो l
चंँदू बाबू का सबसे छोटा बेटा जुगनू था l जो कामचोर भी था l उसकी बीबी रजनी उसे भाई- भाभियों के खिलाफ अक्सर भड़काती रहती थी l सबसे छोटा होने के कारण जुगनू को भी बडे़ – भाईयों और भाभियों का कहना मानना पड़ता था l वो, मन ही मन खुश हो गया l उसने सोचा चलो l मेरी बीबी भी इन भाई और भाभियों के काम
को कर – करके थक गई है l यही मौका है, जब हमलोग अलग हो जाएँ l प्रस्ताव रखने में क्या जाता है ? चलो, प्रकाश भैया की राय का अनुमोदन कर दिया जाए l ज्यादा से ज्यादा क्या होगा ? हांँ, बाबूजी से थोड़ी – बहुत डांँट पडेगी l एक बार वो डांँट – डपटकर चुप हो जाएंँगे l फिर, तो हमेशा के लिए मजे ही मजे हैं l यही, सोचकर वो योगेश और प्रकाश की हांँ में हांँ मिलाते हुए बोला -” हांँ, योगेश भैया ठीक ही तो कह रहे हैं l आखिर, वे बेचारे कब तक अकेले ही गृहस्थी को खीचेंगे ? “

लेकिन, चंँदू बाबू को अघात सा लगा l उन्हें लगा कि आज तक जब इस घर में दो चूल्हा नहीं जला, तो अब ऐसा क्यों
होगा ? अलग होने का मतलब था l दिलों में गांँठ पड़ना l भाईयों के बीच में मनमुटाव होना l कितने प्रेम से उन्होंने
इस घर को जोड़ा था l पिताजी और बडे़ भईया के मरने
के बाद से आज तक इस घर में दो चूल्हे कभी नहीं जले !
इसी कारण उन्होंने शादी ना करने का फैसला किया था l
तब, उनकी माँ, वागेश्वरी देवी जिंदा थी lजब चंँदू बाबू की उम्र बढने लगी l और चंँदू बाबू शादी की बात को लगातार टालते रहते थें l तो एक दिन वागेश्वरी देवी ने उनसे जोर देकर कहा था -” बेटा, शादी कर लो l आखिर कब तक ऐसे ही रहोगे l तुम्हारे बाबूजी के मरने के बाद मैंने किसी तरह तुम्हें पाल – पोसकर बडा़ किया l मेरा कोई ठिकाना नहीं है l मेरी बात मान लो, और तुम शादी कर लो l “

तब, चंँदू बाबू ने अपनी माँ को समझाते हुए कहा था -” मांँ, मैं शादी कर लूंँगा तो तुम्हें और भाभी को कौन देखेगा ? मेरी बीबी आएगी, तो रोज घर में किचकिच होगी l मैं नहीं चाहता कि मेरी शादी से इस घर में कलह उत्पन्न हो l “

लेकिन, मांँ ने चंँदूबाबू की बात नहीं मानी थी l और, आखिरकार , चंँदूबाबू को मांँ की बात मानकर शादी करनी ही पडी़ थी l

लेकिन, आज योगेश इतना बडा़ फैसला लेने जा रहा है l बगैर, मेरी अनुमति के! उन्होंने योगेश को समझाना चाहा l
चंँदू बाबू बोले – ” आखिर, तुम लोग साथ में रहना क्यों नहीं चाहते? क्या दिक्कत हो रही है ,तुम लोगों को ? मैंने
इस घर को जोडे़ रखे रहने के लिए क्या कुछ नहीं किया ? और आज तुम लोग इतने बड़े हो गये हो कि घर से अलग होने की बात कर रहे हो ! “

लेकिन, बहुत समझाने के बाद भी चारों भाईयों ने चंँदू बाबू की बात को मानने से इंकार कर दिया था l इस घटना के बाद हमेशा हंँसते बोलते – रहने वाले चंँदू बाबू अचानक से चुप- चुप से रहने लगे थें l ज्यादातर अपने कमरे में ही रहते l किसी से कुछ बोलते भी नहीं l कलावती से भी बहुत कम ही बोलते l
वो, इतवार का दिन था l जिस दिन चंँदू बाबू ने ये फैसला
लिया था l आखिरी फैसला ! बहुत सोच समझकर l वो , सुबह की सैर से लौट आए थे l और अखबार खोलकर अभी पढ़ना शुरू ही किया था l कि, ये खबर कलावती देवी ने चंँदू बाबू को सुनाई – ” आज से लड़कों ने एक नया नियम बनाया है, जानते हो क्या ? ”

” क्या मतलब ? मैं, समझा नहीं l चंँदू बाबू अखबार के पन्नें पर से अपना ध्यान हटाकर, कलावती देवी के चेहरा को बड़े गौर से निहारने लगे l उन्हें लगा की कलावती देवी का चेहरा ही आज का अखबार है l और उनकी महीन- महीन झुर्रियों के बीच बहुत सारी खबरें हैं l जिन्हें चंँदू बाबू पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं l “

कलावती देवी बिना भूमिका बांँधे ही सीधे – सीधे चंँदू बाबू से बोलीं – अब, लड़के आपका बोझ अकेले नहीं उठा सकते l उन लोगों ने मिलकर एक फैसला किया है l आज से आपको प्रत्येक सप्ताह, अलग – अलग लड़कों के यहाँ जाकर खाना, खाना होगा l हर, आठवें दिन दूसरे लड़के की बारी आएगी l ”
चूंँकि, कलावती देवी अभी भी सक्रिय थी l हाथ पैर ठीक – ठाक काम करते थे l घर के ऊपर के सारे काम, दूघ लाना l भाजी – तरकारी काटना l कपड़े धोना l कपड़े प्रेस
करना l कपड़ों को सुखाना l सुखाकर, छत से नीचे लाना l
बहुओं की जी – हजूरी करना l सबकी हांँ में हांँ मिलाना l
कुल, मिलाकर कूटनीतिज्ञ होना l इतने सारे गुणों के कारण ही, बेटे अपनी माँ कलावती देवी को ढ़ो रहे थे l
नहीं तो उनको भी अलग – अलग सप्ताह में अलग – अलग लड़कों के यहाँ खाना, खाने जाना पड़ता l

जैसाकि, चंँदू बाबू के बारे में मैनें बताया था, की वो बड़े ही स्वाभिमानी आदमी थे l अपना, जमीर बेचकर वो, जिंदा रहने वाले लोगों में से नहीं थें l कैसे आज भी चमकते हैं वो चालीस साल ! उनकी चमचमाती हुई जवानी और पूरे, घर को अपने दम पर चलाने की जीवटता ! नहीं, बेकार ही खो दिए चँदू बाबू ने अपने चमचमाते हुए चालीस साल l अपनी चमचमाती हुई जवानी l अपने मजबूत होने का एहसास l क्या बुढापा
कमजोरी की निशानी है ? नहीं वो आज भी कमज़ोर नहीं है l वो अंदर से पहले जितने ही मजबूत हैं l जैसे आज से चालीस साल पहले थें l किसी की नहीं सुनने वालों में से थें चंँदू बाबू l उनके, आदेश को सभी लोग मानते थें l वो, किसी के गुलाम नहीं थें l सारी जवानी, उन्होंने अपने घर
पर राज किया था l लेकिन, आज उनका भ्रम टूट गया!
वो परिवार को एक करके नहीं रख सके l शायद, वो एक
असफल, गृहस्थ कहलाएंँगे l उन्हें लड़कों का ये आदेश बहुत ही बेकार लगा l धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर ! क्या, वो सिर्फ खाने के लिए ही जिंदा है ?

बहुत, भारी मन से उन्होंने कलावती देवी से पूछा -” तुम क्या कहती हो ? तुम्हारी क्या राय है ? “
कलावती देवी बडे़ ही सपाट स्वर में बोलीं l जैसे चंँदू बाबू से उन्हें कोई मतलब ही ना हो – ” मैं, क्या बोलूंँ, अब, जो
लड़कों का फैसला है सो है l ”
फिर, एक, दिन अलस्सुबह चंँदू बाबू का कमरा खाली मिला था l वो कहीं चले गये थें l

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O- श्री बालाजी स्पोर्ट्स सेंटर
मेघदूत मार्केट, फुसरो,
बोकारो झारखंड (829144)
मो- 9031991875


Related Posts

Jooton ki khoj by Jayshree birmi

September 9, 2021

 जूतों की खोज आज हम जूते पहनते हैं पैरों की सुरक्षा के साथ साथ अच्छे दिखने और फैशन के चलन

Antardwand laghukatha by Sudhir Srivastava

August 26, 2021

 लघुकथा अंर्तद्वंद     लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिर वो दिन आ ही गया और उसने सुंदर सी गोल मटोल

Uphar kahani by Sudhir Srivastava

August 25, 2021

 कहानी                      उपहार                 

Laghukatha maa by jayshree birmi ahamadabad

August 3, 2021

लघुकथा मां बहुत ही पुरानी बात हैं,जब गावों में बिजली नहीं होती थी,मकान कच्चे होते थे,रसोई में चूल्हे पर खाना

laghukatha kutte by dr shailendra srivastava

July 31, 2021

कुत्ते (लघु कथा ) नगर भ्रमण कर गण राजा अपने राजभवन मे लौटे औऱ बग्घी राज्यांगन में छोड़कर शयनकक्ष मे

Laghukatha- mairathan by kanchan shukla

June 23, 2021

 मैराथन डॉक्टर ने बोला है, आज के चौबीस घंटे बहुत नाजुक हैं। हल्का फुल्का सब सुन रहा हूँ। कोई मलाल

1 thought on “कहानी-आखिरी फैसला (hindi kahani)”

Leave a Comment