हार और जीत
‘हार’ भले ही कर ले इंसान को
कुछ समय के लिए ‘निराश’
लेकिन वो मुहैया करवाती है उसको
अपने अंतर्मन में झांकने का
दुर्लभ अवसर,
संघर्ष की राह चल पाए वो अगर
अपनी कमियां सुधार कर
तो ‘कामयाबी’ करती है
उसका वरण।
कुछ समय के लिए’खुश’
लेकिन वो लाती है अपने साथ
जिम्मेदारी भी
उस कामयाबी को बरकरार रखने की,
और यकीन मानों!
कामयाबी बरकरार का संघर्ष भी
चैन से बैठने नहीं देता
कभी इंसान को,
सच तो यह है कि ‘खोने’ का डर
ज्यादा बेचैनी वाला अहसास है
‘पाने’ की उम्मीद के सामने
हर हाल में।
-जितेन्द्र ‘कबीर
जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
Click here👉 Like us on Facebook
Click here👉 Follow us on Instagram






