ई एस ई एस सी पॉडकास्ट के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा।
हाल ही में आए डी वाए एम के संस्थापक रवि शंकर कुमार जी का हार्दिक स्वागत करते हुए पाॅडकास्ट में जान डाल दी। साथ ही प्रसिध्द ग्लोबल शिक्षिका माननीय टियाना डेना जोनस जी और एड्रियाना फर्नांडेस जी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। डॉ. माधवी बोरसे जी की गायडन्स से सभी विद्यार्थियों ने मैडम के साथ धाराप्रवाह अंग्रेज़ी में बातचीत की जिसमे दक्षिता खरब, नंदिनी और स्वाति नल्लूरी शामिल थे।
विद्यार्थी वास्तव में प्रसिद्ध शिक्षकों के साथ और ज्यादा प्रगती कर रहे हैं। अब हर कोई प्रवीण अंग्रेजी में बोल सकता है इसलिये जल्दी करे और मौका ना गवाएं।
एक अच्छा अंग्रेजी संचार कौशल आपके अकादमिक् उत्कृष्टता को अनलॉक कर सकता है। एक रोमांचक तारिके से अंग्रेजी का प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व निखार पा सकते है जो की आज के समय मे आपके लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
ई एस ई एस सी विद्यार्थियों को केवल अंग्रेजी ही नही सिखाता बल्कि इंग्लिश के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाता है।
ESESC Podcast Revolutionizes Learning, Elevates Student Morale, and Nurtures English Fluency In a remarkable fusion of education and entertainment, the