Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

lekh, sneha Singh

‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है

‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है’ कोई चीज किसी …


‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है’

आई लव यू' इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है

कोई चीज किसी को अच्छी लग जाए तो इसका मतलब यह नहीं होता अंकि पूरी जिंदगी वह उसे अच्छी लगती रहेगी। किसी को किसी चीज की अभी जरूरत है तो पूरी जिंदगी उसे उस चीज की पूरी जिंदगी जरूरत पड़ती रहेगी, यह भी नहीं माना जा सकता। संयोग बदलते हैं, जरूरतें बदलती हैं और मानसिकता बदलती है, जमाना बदलता है, सब कुछ बदलता रहता है। लोगों की गरज बदलती है, लाइफस्टाइल बदलती है, दुनिया का ट्रेंड बदलता है, समाज की धारणा बदलती है। यह मान लिया गया है कि द चेंज इज कोंस्टंट यानी परिवर्तन होते ही रहना है।
फिर भी एक मामले में लोग फंस जाते हैं। किसी को किसी ने ‘आई लव यू’ कह दिया तो इसका मतलब यह नहीं कि उसने उसे हमेशा के लिए कमिटमेंट दे दिया। अब वह उससे पीछे नहीं हट सकता। और अगर वह उससे पीछे हट गया तो इसका मतलब यह हुआ कि वह विश्वासघाती है। वचन दे कर बदल गया।
किसी ने किसी को ‘आई लव यू’ कह दिया तो यह मान लिया गया कि बात परमानेंट हो गई। इतना ही नहीं, अब उस संबंध पर उसकी मोनोपोली हो गई।
यहीं पर हिंदुस्तान मार खाता है। हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया मार खाती है। ‘आई लव यू’ का मतलब होता है ‘मैं तुम्हें चाहता हूं’ अथवा ‘मैं तुम्हें प्यार करता हूं।’ ‘आई लव यू’ का मतलब यह नहीं होता कि आई विल कांटिन्यु टू लव यू। मैं भविष्य में भी तुम्हें चाहूंगा, प्रेम करूंगा यह मतलब नहीं होता। शब्द सीधे-सादे और स्पष्ट हैं। ‘आई लव यू’ को हमने घुमाफिरा दिया, जिससे इसे समझने में गलती कर बैठते हैं। आई लव यू का मतलब है मैं तुम्हें अभी, इस समय चाहता हूं। और इसका गर्भित अर्थ यह है कि आने वाले कल को या उसके बाद भी तुम्हें चाहूंगा, यह जरूरी नहीं है। ऐसा कोई कमिटमेंट भी इन शब्दों में नहीं है।
अंग्रेजी का व्याकरण सरल है। आई लव यू यानी आई लव यू। आई विल लव यू फार एवर-यह पूरा अलग वाक्य है। आई लव यू के साथ इसकी मिलावट नहीं की जा सकती। जो व्यक्ति किसी से आई लव यू कहता है, वह इस बात का उससे वादा नहीं करता कि वह केवल उसे ही चाहता है। ऐसा होता तो वह यह कहता कि ‘आई लव यू, एंड नोबडी एल्स।’
इतना ही नहीं, आई लव यू कहा जाता है, तब प्यार या चाहत की ही बात होती है। मदद, विश्वास या देखभाल की बात नहीं होती या फिर तुम्हारे लिए कमाऊंगा या तुम्हारे लिए रोजाना खाना बनाऊंगा, इस तरह का भी कमिटमेंट आई लव यू में नहीं होता। पर लोग उतावल में इस तरह के कमजोर इन तीन शब्दों के करारनामे में जोड़ देते हैं।
प्यार, आत्मीयता या फिर इवन फिजिकल। निकटता के किसी उत्कट क्षणों में आई लव यू कहा जाता है, तब इन पवित्र शब्दों के ऊपर बाकी के सभी लाद कर भविष्य में दुखी होने की जरूरत नहीं है। जिन क्षणों में ये तीन शब्द कहे जाते हैं, उन क्षणों को वर्तमान में पाना हो, उन्हें खींच कर भविष्य तक लाने की जरूरत नहीं। आई लव यू में ऐसी कोई बात नहीं है।
ऐसी तमाम बातें हैं, जो मन में इतनी दृढ़ता से बैठ जाती हैं कि हम उसके ऊपर से धूल हटा कर, उन्हें मांज-धो कर चमकाने में आलस्य करते हैं। आई लव यू भी एक ऐसी ही बात है। इन तीन शब्दों को कहने यानी पूरी जिंदगी के लिए कमिटमेंट करना यह मान कर कोई व्यक्ति बहुत अच्छा लगता है, तो भी उसे आई लव यू कहने में हिचकते हैं कि कहीं वह यह न मान ले कि उसे प्रपोज किया जा रहा है और पूरी जिंदगी साथ रहने के लिए कहा जा रहा है।
किसी व्यक्ति के निकटतम पलों में भी दूसरा बहुत कहें, पर आई लव यू न कहें, क्योंकि ऐसा कह दिया तो वह व्यक्ति पूरी जिंदगी के लिए उसके गले पड़ जाएगा। इस बात का हर किसी को डर लगता है। आप उस व्यक्ति के साथ हमेना के लिए बंध रहे हैं, यह मान लेते हैं।

About author

Sneha Singh
स्नेहा सिंह

जेड-436ए, सेक्टर-12
नोएडा-201301 (उ.प्र.)


Related Posts

Hindi kavita me aam aadmi

July 18, 2021

हिंदी कविता में आम आदमी हिंदी कविता ने बहुधर्मिता की विसात पर हमेशा ही अपनी ज़मीन इख्तियार की है। इस

Aakhir bahan bhi ma hoti hai by Ashvini kumar

July 11, 2021

आखिर बहन भी माँ होती है ।  बात तब की है जब पिता जी का अंटिफिसर का आपरेशन हुआ था।बी.एच.यू.के

Lekh ek pal by shudhir Shrivastava

July 11, 2021

 लेख *एक पल*         समय का महत्व हर किसी के लिए अलग अलग हो सकता है।इसी समय का सबसे

zindagi aur samay duniya ke sarvshresth shikshak

July 11, 2021

 जिंदगी और समय ,दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक जिंदगी, समय का सदा सदुपयोग और समय, जिंदगी की कीमत सिखाता है  जिंदगी

kavi hona saubhagya by sudhir srivastav

July 3, 2021

कवि होना सौभाग्य कवि होना सौभाग्य की बात है क्योंकि ये ईश्वरीय कृपा और माँ शारदा की अनुकम्पा के फलस्वरूप

patra-mere jeevan sath by sudhir srivastav

July 3, 2021

पत्र ●●● मेरे जीवन साथी हृदय की गहराईयों में तुम्हारे अहसास की खुशबू समेटे आखिरकार अपनी बात कहने का प्रयास

Leave a Comment