Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

lekh, sneha Singh

‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है

‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है’ कोई चीज किसी …


‘आई लव यू’ इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है’

आई लव यू' इन तीन अंग्रेजी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी गलती होती है

कोई चीज किसी को अच्छी लग जाए तो इसका मतलब यह नहीं होता अंकि पूरी जिंदगी वह उसे अच्छी लगती रहेगी। किसी को किसी चीज की अभी जरूरत है तो पूरी जिंदगी उसे उस चीज की पूरी जिंदगी जरूरत पड़ती रहेगी, यह भी नहीं माना जा सकता। संयोग बदलते हैं, जरूरतें बदलती हैं और मानसिकता बदलती है, जमाना बदलता है, सब कुछ बदलता रहता है। लोगों की गरज बदलती है, लाइफस्टाइल बदलती है, दुनिया का ट्रेंड बदलता है, समाज की धारणा बदलती है। यह मान लिया गया है कि द चेंज इज कोंस्टंट यानी परिवर्तन होते ही रहना है।
फिर भी एक मामले में लोग फंस जाते हैं। किसी को किसी ने ‘आई लव यू’ कह दिया तो इसका मतलब यह नहीं कि उसने उसे हमेशा के लिए कमिटमेंट दे दिया। अब वह उससे पीछे नहीं हट सकता। और अगर वह उससे पीछे हट गया तो इसका मतलब यह हुआ कि वह विश्वासघाती है। वचन दे कर बदल गया।
किसी ने किसी को ‘आई लव यू’ कह दिया तो यह मान लिया गया कि बात परमानेंट हो गई। इतना ही नहीं, अब उस संबंध पर उसकी मोनोपोली हो गई।
यहीं पर हिंदुस्तान मार खाता है। हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया मार खाती है। ‘आई लव यू’ का मतलब होता है ‘मैं तुम्हें चाहता हूं’ अथवा ‘मैं तुम्हें प्यार करता हूं।’ ‘आई लव यू’ का मतलब यह नहीं होता कि आई विल कांटिन्यु टू लव यू। मैं भविष्य में भी तुम्हें चाहूंगा, प्रेम करूंगा यह मतलब नहीं होता। शब्द सीधे-सादे और स्पष्ट हैं। ‘आई लव यू’ को हमने घुमाफिरा दिया, जिससे इसे समझने में गलती कर बैठते हैं। आई लव यू का मतलब है मैं तुम्हें अभी, इस समय चाहता हूं। और इसका गर्भित अर्थ यह है कि आने वाले कल को या उसके बाद भी तुम्हें चाहूंगा, यह जरूरी नहीं है। ऐसा कोई कमिटमेंट भी इन शब्दों में नहीं है।
अंग्रेजी का व्याकरण सरल है। आई लव यू यानी आई लव यू। आई विल लव यू फार एवर-यह पूरा अलग वाक्य है। आई लव यू के साथ इसकी मिलावट नहीं की जा सकती। जो व्यक्ति किसी से आई लव यू कहता है, वह इस बात का उससे वादा नहीं करता कि वह केवल उसे ही चाहता है। ऐसा होता तो वह यह कहता कि ‘आई लव यू, एंड नोबडी एल्स।’
इतना ही नहीं, आई लव यू कहा जाता है, तब प्यार या चाहत की ही बात होती है। मदद, विश्वास या देखभाल की बात नहीं होती या फिर तुम्हारे लिए कमाऊंगा या तुम्हारे लिए रोजाना खाना बनाऊंगा, इस तरह का भी कमिटमेंट आई लव यू में नहीं होता। पर लोग उतावल में इस तरह के कमजोर इन तीन शब्दों के करारनामे में जोड़ देते हैं।
प्यार, आत्मीयता या फिर इवन फिजिकल। निकटता के किसी उत्कट क्षणों में आई लव यू कहा जाता है, तब इन पवित्र शब्दों के ऊपर बाकी के सभी लाद कर भविष्य में दुखी होने की जरूरत नहीं है। जिन क्षणों में ये तीन शब्द कहे जाते हैं, उन क्षणों को वर्तमान में पाना हो, उन्हें खींच कर भविष्य तक लाने की जरूरत नहीं। आई लव यू में ऐसी कोई बात नहीं है।
ऐसी तमाम बातें हैं, जो मन में इतनी दृढ़ता से बैठ जाती हैं कि हम उसके ऊपर से धूल हटा कर, उन्हें मांज-धो कर चमकाने में आलस्य करते हैं। आई लव यू भी एक ऐसी ही बात है। इन तीन शब्दों को कहने यानी पूरी जिंदगी के लिए कमिटमेंट करना यह मान कर कोई व्यक्ति बहुत अच्छा लगता है, तो भी उसे आई लव यू कहने में हिचकते हैं कि कहीं वह यह न मान ले कि उसे प्रपोज किया जा रहा है और पूरी जिंदगी साथ रहने के लिए कहा जा रहा है।
किसी व्यक्ति के निकटतम पलों में भी दूसरा बहुत कहें, पर आई लव यू न कहें, क्योंकि ऐसा कह दिया तो वह व्यक्ति पूरी जिंदगी के लिए उसके गले पड़ जाएगा। इस बात का हर किसी को डर लगता है। आप उस व्यक्ति के साथ हमेना के लिए बंध रहे हैं, यह मान लेते हैं।

About author

Sneha Singh
स्नेहा सिंह

जेड-436ए, सेक्टर-12
नोएडा-201301 (उ.प्र.)


Related Posts

ओबीसी के नाम पर बेवक़ूफ़ बंनाने का ड्रामा

September 24, 2023

ओबीसी के नाम पर बेवक़ूफ़ बंनाने का ड्रामा आंकड़ों का अध्यन करें तो हम पाएंगे कि देश के कुल केंद्रीय

हर मामले में दोष आखिर महिला पर ही क्यों डाला जाता है

September 24, 2023

हर मामले में दोष आखिर महिला पर ही क्यों डाला जाता है? हम ने वह समय भी देखा है, जब

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78 वां सत्र

September 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78 वां सत्र 26 सितंबर 2023 को समाप्त होगा – भारतीय उपलब्धियों का डंका बजा जी-4

भारत-कनाडा तल्खी बड़ी

September 23, 2023

भारत-कनाडा तल्खी बड़ी – तीन दिन में तीन एक्शन – पश्चिमी देश सतर्क भारत-कनाडा संबंधों में तपिश नए निचले स्तरपर

एक साथ चुनाव लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों?

September 23, 2023

एक साथ चुनाव भारत के लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों? एक साथ चुनावों से देश की संघवाद को चुनौती मिलने

बेड आर्गेज्म : शायद संतोष दे, पर आनंद नहीं | bad orgasam

बेड आर्गेज्म : शायद संतोष दे, पर आनंद नहीं | bad orgasam

September 23, 2023

बेड आर्गेज्म : शायद संतोष दे, पर आनंद नहीं बेड आर्गेज्म यानी जब आप को सेक्स में जरा भी आनंद

PreviousNext

Leave a Comment