Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

Mahesh_kumar_keshari, vyang

अराजक पत्नी पुरस्कार

 व्यंग्य ” अराजक पत्नी पुरस्कार ”  इधर हर जोन में व्यक्ति के ” सेपरेट ” या कह लें “कंफर्ट ” …


 व्यंग्य

” अराजक पत्नी पुरस्कार ” 

इधर हर जोन में व्यक्ति के ” सेपरेट ” या कह लें “कंफर्ट ” जोन में रहने की आकाँक्षा बढ़ी है l संयुक्त परिवार की अवधारणा धीरे – धीरे खत्म हो रही है l समाज में अलगाव वाद की प्रवृति तेजी से पनप रही है l ये कहने की जरूरत नहीं है कि समाज में आजकल जो ” पारिवारिक विघटन ” की समस्या उत्पन्न हुई है l उसकी ” सूत्रधार ” ये अराजक पत्नियाँ ” ही रहीं हैं l अपवाद में कुछ पति भी हो सकते हैं l 

“अराजक पत्नियाँ ” घरेलू काम- काज और घर की साफ – सफाई , चूल्हा – चौकी से निजात चाहतीं हैं l वो चाहती हैं कि वो हमेशा अपने लोगों के साथ रहें l अपने लोगों से तात्पर्य है , मिंयाँ , बीबी और बच्चा l अराजक पत्नियों की हमेशा ये ही मँशा रहती है कि शादी के बाद पति का केवल और,केवल उसकी पत्नी से ही संबंध रहे l पति , अपने माँ- बाप , भाई – बहन सबसे रिश्ते- नाते पति तोड़ ले l  

किला फतह करने जैसे बड़े-बड़े काम जैसे झाडू – बुहारू , घर की साफ- सफाई ,खाना बनना इतने बड़े -बड़े कामों को करके वो तुरंत ही थक जातीं हैं l

 पति तो आॅफिस , या काम पर जाकर फूल के बिस्तर पर सोता है l ये जितनी भी बड़ी – बड़ी इमारतें आप देख रहें हैं l लाल किला , ताजमहल , चीन की लंबी दीवार , एफिल टावर , स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी , सारी ” अराजक पत्नियों ” ने ही तो बनाईं हैं l कभी – कभी तो मुझे इतिहास विदों और पुरातत्ववेताओं और , उनके शोध पर ही संदेह होने लगता है l

कि कहीं उन्होनें गलती से इन अराजक पत्नियों का नाम छोड़ तो नहीं दिया है l तभी तो इनका नाम ( अराजक पत्नियों का ) ऐतिहास ग्रँथों में नहीं आ पाया है l  

खाली समय में ये किटी पार्टी करने वाली ” अराजक पत्नियाँ ” अपने घर-परिवार , सास – ससुर , जेठ- ननद , नंददोई , की बुराईयाँ ही करती पाई जातीं हैं l या फिर मिसेज वर्मा का मिस्टर शर्मा के साथ चक्कर चल रहा है इस तरह के वाहियात किस्म के चर्चों में भाग लेतीं हैं l

 परनिंदा में इन्हें जो सुख और सांत्वना मिलती है l उसकी तुलना आप वेद -पुराणों के श्रवण सुख से कर सकते हैं !  

 दर असल वर्ष में एक बार हमारी सरकार को एक पुरस्कार ” वर्ष की सर्वक्षेष्ठ आराजक पत्नी का पुरस्कार ” इस नाम से एक पुरस्कार की घोषण कर देनी चाहिये l 

और इन अराजक पत्नियों को बाकायदा एक समारोह में बुलाकर सम्मानित भी किया जाना चाहिये l 

इस तरह के पुरस्कारों की घोषणा , जल्द से जल्द किये जाने की जरूरत है l जिससे अलगाव की भावना को बल मिल सके l और , जो थोड़े – बहुत संयुक्त परिवार बचें हैं l वो जल्द से जल्द समाप्त हो जायें l ताकि , अराजक पत्नियों को चिरकाल तक शाँति मिल सके !

About author 

Mahesh kumar Keshari
परिचय – 
नाम – महेश कुमार केशरी
जन्म -6 -11 -1982 ( बलिया, उ. प्र.) 
शिक्षा – 1-विकास में श्रमिक में प्रमाण पत्र (सी. एल. डी. , इग्नू से) 
2- इतिहास में स्नातक ( इग्नू से) 
3- दर्शन शास्त्र में स्नातक ( विनोबा भावे वि. वि. से) 
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन – सेतु आनलाईन पत्रिका (पिटसबर्ग अमेरिका से प्रकाशित) .
राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन- वागर्थ , पाखी , कथाक्रम, कथाबिंब , विभोम – स्वर , परिंदे , गाँव के लोग , हिमप्रस्थ , किस्सा , पुरवाई, अभिदेशक, , हस्ताक्षर , मुक्तांचल , शब्दिता , संकल्य , मुद्राराक्षस उवाच , पुष्पगंधा , 
अंतिम जन , प्राची , हरिगंधा, नेपथ्य, एक नई सुबह, एक और अंतरीप , दुनिया इन दिनों , रचना उत्सव, स्पर्श , सोच – विचार, व्यंग्य – यात्रा, समय-सुरभि- अनंत, ककसार, अभिनव प्रयास, सुखनवर , समकालीन स्पंदन, साहित्य समीर दस्तक, , विश्वगाथा, स्पंदन, अनिश, साहित्य सुषमा, प्रणाम- पर्यटन , हॉटलाइन, चाणक्य वार्ता, दलित दस्तक , सुगंध, 
नवनिकष, कविकुंभ, वीणा, यथावत , हिंदुस्तानी जबान, आलोकपर्व , साहित्य सरस्वती, युद्धरत आम आदमी , सरस्वती सुमन, संगिनी,समकालीन त्रिवेणी, मधुराक्षर, प्रेरणा अंशु , तेजस, दि – अंडरलाईन,शुभ तारिक , मुस्कान एक एहसास, सुबह की धूप, आत्मदृष्टि , हाशिये की आवाज, परिवर्तन , युवा सृजन, अक्षर वार्ता , सहचर , युवा -दृष्टि , संपर्क भाषा भारती , दृष्टिपात, नव साहित्य त्रिवेणी , नवकिरण , अरण्य वाणी, अमर उजाला, पंजाब केसरी , प्रभात खबर , राँची एक्स्प्रेस , दैनिक सवेरा , लोकमत समाचार , दैनिक जनवाणी , सच बेधड़क , डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट , नेशनल एक्स्प्रेस, इंदौर समाचार , युग जागरण, शार्प- रिपोर्टर, प्रखर गूंज साहित्यनामा, कमेरी दुनिया, आश्वसत के अलावे अन्य पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित . 
 चयन – (1 )प्रतिलिपि कथा – प्रतियोगिता 2020 में टाॅप 10 में कहानी ” गिरफ्त ” का चयन  
(2 ) पच्छिम दिशा का लंबा इंतजार ( कविता संकलन )
जब जँगल नहीं बचेंगे ( कविता संकलन ), मुआवजा ( कहानी संकलन ) 
(3)संपादन – प्रभुदयाल बंजारे के कविता संकलन ” उनका जुर्म ” का संपादन..
(4)-( www.boltizindgi.com) वेबसाइट पर कविताओं का प्रकाशन
(5) शब्द संयोजन पत्रिका में कविता ” पिता के हाथ की रेखाएँ “
 का हिंदी से नेपाली भाषा में अनुवाद सुमी लोहानी जी द्वारा और ” शब्द संयोजन ” पत्रिका में प्रकाशन आसार-2021 अंक में.
(6) चयन – साझा काव्य संकलन ” इक्कीस अलबेले कवियों की कविताएँ ” में इक्कीस कविताएँ चयनित
(7) श्री सुधीर शर्मा जी द्वारा संपादित ” हम बीस ” लघुकथाओं के साझा लघुकथा संकलन में तीन लघुकथाएँ प्रकाशित 
(8) सृजनलोक प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित और संतोष श्रेयंस द्वारा संपादित साझा कविता संकलन ” मेरे पिता” में कविता प्रकाशित 
(9) डेली मिलाप समाचार पत्र ( हैदराबाद से प्रकाशित) दीपावली प्रतियोगिता -2021 में ” आओ मिलकर दीप जलायें ” कविता पुरस्कृत
(10) शहर परिक्रमा – पत्रिका फरवरी 2022- लघुकथा प्रतियोगिता में लघुकथा – ” रावण” को प्रथम पुरस्कार
(11) कथारंग – वार्षिकी -2022-23 में कहानी ” अंतिम बार ” 
प्रकाशित
(12)व्यंग्य वार्षिकी -2022 में व्यंग्य प्रकाशित 
(13) कुछ लघुकथाओं और व्यंग्य का पंजाबी , उड़िया भाषा में अनुवाद और प्रकाशन 
(14)17-07-2022 – वर्ल्ड पंजाबी टाइम्स चैनल द्वारा लिया गया साक्षात्कार 
(15) पुरस्कार – सम्मान – नव साहित्य त्रिवेणी के द्वारा – अंर्तराष्ट्रीय हिंदी दिवस सम्मान -2021
संप्रति – स्वतंत्र लेखन एवं व्यवसाय
संपर्क- श्री बालाजी स्पोर्ट्स सेंटर, मेघदूत मार्केट फुसरो, बोकारो झारखंड -829144


Related Posts

भ्रष्टाचार के कुदरती भयंकर नतीजे महसूस किया हूं

June 11, 2023

भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव भ्रष्टाचार के कुदरती भयंकर नतीजे महसूस किया हूं बेटा बेटी पत्नी को बीमारी ने घेर लिया

एक राज़ की बात बतलाता हूं| ek raaz ki bat batlata hun

May 30, 2023

भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव एक राज़ की बात बतलाता हूं एक राज़ की बात बतलाता हूं डिजिटल युग का मैं

व्यंग्य -बारहवीं के बाद का बवाल |

May 28, 2023

व्यंग्य -बारहवीं के बाद का बवाल बारहवीं का रिजल्ट आते ही बच्चों और उनके मां-बाप का बीपी बढ़ने लगता है।

धर्म और जाति की आड़ में छिपता हूं

March 4, 2023

भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव धर्म और जाति की आड़ में छिपता हूं आज के बढ़ते ट्रेंड की ओर बढ़ रहा

शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं

March 4, 2023

 भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं पद और कुर्सी से बेवफाई किया हूं मैंने

मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है

March 4, 2023

 भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है उसको बहुत सफ़लता मिलती है तो  उसपर मां लक्ष्मी की कृपा

Next

Leave a Comment