अणुव्रत:– गीत
~~~~~~~~~~~~~~
मेरा जीवन सादा -सद.विचारों का हो ।
निज पर शासन फिर अनुशासन की भाषा हो ।
आओ सब जन अणुव्रत के जीवन को अपनाएं ।।।
सयंम से रहना सयंम से खाना-पीना हो ।
पर-सेवा ही जीवन की अपनी भाषा हो ।।
आओ सब जन………………….।
सत्य – अहिंसा के आभूषण को हम सब पहने ।
जाति-सम्प्रदाय से मुक्त धर्म की भाषा हो ।।
आओ सब जन………………….।
नीति परक जीवन नर-नारी सब अपनाएं ।
छोटे -छोटे संकल्प राष्ट्र परिवर्तन की आशा हो ।।
आओ सब जन………………..।
कथनी-करनी जीवन का आदर्श दर्शन बनावें ।
समाज-राष्ट्र की प्रगति जीवन की अभिलाषा हो ।।
आओ सब जन…………………।
नैतिकता जन जन के जीवन का श्रंगार बने ।
प्रेम – समरसता ही अणुव्रत की परिभाषा हो ।।
आओ सब जन……………………!
~~~***~~~
मईनुदीन कोहरी ” नाचीज़ बीकानेरी ” मो.9680868028
मोहल्ला कोहरियान् बीकानेरअणुव्रत :– गीत
~~~~~~~~~~~~~~
मेरा जीवन सादा -सद.विचारों का हो ।
निज पर शासन फिर अनुशासन की भाषा हो ।
आओ सब जन अणुव्रत के जीवन को अपनाएं ।।।
सयंम से रहना सयंम से खाना-पीना हो ।
पर-सेवा ही जीवन की अपनी भाषा हो ।।
आओ सब जन………………….।
सत्य – अहिंसा के आभूषण को हम सब पहने ।
जाति-सम्प्रदाय से मुक्त धर्म की भाषा हो ।।
आओ सब जन………………….।
नीति परक जीवन नर-नारी सब अपनाएं ।
छोटे -छोटे संकल्प राष्ट्र परिवर्तन की आशा हो ।।
आओ सब जन………………..।
कथनी-करनी जीवन का आदर्श दर्शन बनावें ।
समाज-राष्ट्र की प्रगति जीवन की अभिलाषा हो ।।
आओ सब जन…………………।
नैतिकता जन जन के जीवन का श्रंगार बने ।
प्रेम – समरसता ही अणुव्रत की परिभाषा हो ।।
आओ सब जन…………………..!
~~~***~~~
मईनुदीन कोहरी ” नाचीज़ बीकानेरी ” मो.9680868028
मोहल्ला कोहरियान् बीकानेर
