kishan bhavnani, poem

सत्यनिष्ठा का भाव | satyanishtha ka bhav

सत्यनिष्ठा का भाव भारत की संस्कृति व मिट्टी में ही है सत्यनिष्ठा का भाव तभी तो सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता अभियान …


सत्यनिष्ठा का भाव

सत्यनिष्ठा का भाव | satyanishtha ka bhav

भारत की संस्कृति व मिट्टी में ही है
सत्यनिष्ठा का भाव तभी तो
सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता अभियान में
साथ देकर भारतीयता का फ़र्ज़ निभा रहे हैं

भारत को आत्मनिर्भर बनाना है
प्रोत्साहन दे संकल्प ले रहे हैं
वेबिनार डिबेट प्रतियोगिताएं शुरू है
संकल्पों का दौर तेज़ी से शुरू है

भारत @ 75 के उपलक्ष में
कार्यक्रमों के आयोज़न हो रहे हैं
सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता के
जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं

वोकल फॉर लोकल की अपील
पीएम हर संबोधन में कर रहे हैं
जनता सत्यनिष्ठा से साथ देकर
भारत निर्मित सामान अपना रहे हैं

About author

कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

Leave a Comment