Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

महेश केशरी जी की लघुकथाएं

महेश केशरी जी की लघुकथाएं लघुकथा-मुल्क “मांँ तुम रो क्यों रही हो ? ” -सादिक ने अमीना बीबी के कंँधे …


महेश केशरी जी की लघुकथाएं

महेश केशरी जी की लघुकथाएं

लघुकथा-मुल्क

“मांँ तुम रो क्यों रही हो ? ” -सादिक ने अमीना बीबी के कंँधे पर धीरे से हाथ रखकर पूछा l
” नहीं, मैं रो कहाँ रही हूंँ ? “
” नहीं, तुम रो नहीं रही हो तो तुम्हारी आंँखों से आंँसू कैसे. निकल रहे हैं ? ” सादिक , वैसे ही बोल रहा था l जैसे वो , अमीना बीबी की बात को ताड़ गया हो l
“कुछ नहीं होगा… हमलोग.. कहीं.. नहीं जा रहें हैं l सादिक ने अमीना बीबी को जैसे विश्वास दिलाते हुए कहा l “
बहुत मुश्किल से अमीना बीबी का जब्त किया हुआ बांँध जैसे भरभराकर टूट गया, और वो रुआंँसे गले से बोलीं – ” इस तरह से जड़ें… बार-बार नहीं खोदी जातीं l ऐसा ही एक गुलमोहर का पेंड़ हमारे यहांँ भी हुआ करता था l तुम्हारे अब्बा ने उसे लगाया था l इस गुलमोहर के पेंड़ को देखकर तुम्हारे अब्बा की याद आती है l सोचा , इस गुलमोहर के पेंड़ को ही देखकर मैं बाकी की बची-खुची जिंदगी भी जी लूंँगी l मैंने यहांँ बहुत समय निकाल दिया l अब, सोचती हूंँ की बाकी का समय भी इसी जमीन पर इसी गुलमोहर के नीचे काट दूंँ l यहांँ की तरह ही वहांँ भी धूप के कतरे , पानी की प्यास और आदमी को लगने वाली भूख में मैंने कोई अंतर नहीं पाया l बार-बार जड़ें नहीं खोदी जाती ..सादिक मियांँ ! ..ऐसे गुलमोहर एक दिन में नहीं बनते l “और अचानक से अमीना बीबी जोर जोर से रोने लगीं l

सादिक ने अमीना बीबी को अपनी बाहों में भर लिया और चुप कराने की कोशिश करने लगा l अमीना बीबी को चुप कराते- कराते सादिक भी पता नहीं कब खुद भी रोने लगा l

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O -मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड(829144)
मो-9031991875
email-keshrimahesh322@gmail.com

लघुकथा-काॅलम

दसवीं में पढ़ने वाले गौरव के सवाल पर पहले तो सुधांशु सर खीजे फिर वे बोले – ” तुम्हें क्या फर्क पड़ता है कि इस काॅलम में हिन्दू, क्यों लिखा हुआ है..? या इस काॅलम में मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई , या पारसी क्यों लिखा हुआ है ? तुम्हारा काम है फार्म भरना l चुपचाप फार्म भरकर जमा करो , और अपने इम्तिहान की तैयारी करो l ” और, वे अपने रजिस्टर में कुछ दर्ज करने लगे l
ठीक है सर – ” तब आप मुझे ये बताइये. मुनव्वर जिस ब्रेड को खाता है, वो भी उसी बेकरी, से आती है जहांँ से मेरे पिताजी ब्रेड लाते हैं l ब्रेड के रंग में मैनें कोई अंतर नहीं पाया l जो , ग्वाला हमारे यहांँ दूध पहुंँचाता है उसका रंग सफेद होता है l ऐसे ही मुनव्वर के यहांँ भी आने वाले दूध का रंग भी सफेद ही होता है l पेंड़, सबको बराबर, फल और हवा देते हैं l सूर्य की किरणें भी नाप- तौलकर किसी को धूप के रेशे नहीं बांँटती l जब सारे लोग एक जैसे ही हैं तो, धर्म का काॅलम क्यों बनाया गया है ,सर ? “

सुधांशु सर गौरव के इतने सारे सवालों को सुनकर भौंचक्क से रह गये l एक बार उनको लगा की ये लड़का पढ़ता जरूर छोटी क्लास में है, लेकिन, है बहुत ही जहीन l गौरव के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए बोले – ” बेटा आदमी और आदमी को बांँटने के लिए ही कुछ स्वार्थी लोगों ने ऐसे काॅलम बनाये हैं l ताकि उनका हित सधता रहे l आदमी इसी तरह एक काॅलम के अंदर बंँद होता है l सांँसें जरूर प्रकृति के दिये पेंड़ों से लेता है l पीता जरुर चश्मे का पानी है , लेकिन वो अपने काॅलम में ही सिकुड़ा -सिमटा रहता है l अपने अंतर्विरोधों और कुंँठाओं से लड़ता रहता है l जब वो इस काॅलम से निकलना चाहता है, तो अक्सर छोटे- बडे़, ऊंँच – नीच और अमीरी गरीबी के भेद उसे घेर लेते हैं l दूसरों से अपने को श्रेष्ठ समझना , इसी में उलझकर वो ताउम्र अपने और अपने जैसे लोगों से लड़ता रहता है l अच्छा लगा ये जानकर कि नई पीढ़ी अपनी इन कुंँठाओं से निकल कर ऐसे काॅलम को खत्म करना चाहती है l तुमसे और तुम्हारे जैसी सोच रखने वाले विधार्थियों से ही ये काॅलम खत्म होगा l चलता हूंँ बेटा l मुझे साइंस का क्लास भी लेनी है l ”
धीरे- से उठकर सुधांशु सर क्लास से बाहर चले गये l

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O – मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड( 829144)
मोदी -9031991875
email-keshrimahesh322@gmail.com

लघुकथा-बिल्ली

उस आकृति को देखकर वहांँ मौजूद लोग कयास भर लगा पा रहे थें l बंटी की मांँ शायद किसी काम से बाहर गयी थी l राधा देवी की दोनों बेटियांँ, जया, और खुशबू सामने ही सोफे पर बैठकर बंटी की बातों को केवल सुन भर रही थीं l वो मांँ के दशकर्म में शामिल होने के लिए अपने नैहर आयी हुईं थीं l बंंटी.. अपनी बुआ की बेटी सुरभि से बोला – ” लगता है दादी( राधा देवी) बिल्ली बन गईं हैं l ”
सुरभि ने नजदीक जाकर बालू पर उग आये आकृति को बडे़ ही ध्यान से देखते हुए बोली – ” नहीं- नहीं , ये बाघिन के पंजे का निशान जैसा लग रहा है l बिल्ली के पंजे जैसा निशान तो बिल्कुल भी नहीं है l ये..बिल्ली के पंजे के निशान तो हो ही नहीं सकते l बाघिन के पंजे के निशाना ही हैं l “
सुरभि जैसे एकदम से फैसला देते हुए बोली l
“दादी को दूध, और दूध से बनी रबड़ी खूब पसन्द थी l हो -ना- हो दादी बिल्ली ही बनी होंगीं l ” बंटी अपनी ही जिद पर जैसे अड़ा हुआ था l
सामने, ही रमा( नौकरानी) फर्श पर पोछा मार रहीं थी l बंटी और सुरभि की जिरह से तंग आकर बोली-” बबुआ, मालकिन, ( राधा देवी) को जब समय पर रुखी-सूखी रोटियांँ भी नहीं मिलती थी तो, दूध और रबड़ी की बात कौन पूछता.. है ? आखिरी, समय में बुढ़िया दवाई के लिए झखती – झखती मर गयी l चलो अच्छा ही हुआ l बिल्ली बनी होगी तो आराम से कहीं किसी घर में दूध – मलाई खायेगी l

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O -मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड, पिन-829144
मो-9031991875

लघुकथा-कुंँठा

अपराजित ने एक बार फिर नोटिस किया l उसकी सबसे अच्छी दोस्त रागिनी अब उसके किसी भी पोस्ट पर ध्यान
नहीं देती l ना ही कभी कोई कमेंट करती है l आखिर अपराजित से ऐसी कौन सी गलती हो गई है ? बहुत देर तक वो रागिनी के पुराने पोस्ट को खँगालता रहा l लेकिन उसे अपने किसी कमेंट को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि उसने रागिनी के पोस्ट पर कभी ऐसा कोई कमेंट किया हो l जिससे रागिनी ने उसके पोस्ट पर लाइक, कमेंट करना बिल्कुल ही बँद कर दिया है l

“आज कल खाना बनाने में तुम्हारा मन बिल्कुल भी नहीं लगता है रागिनी..l कल सब्जी में मिर्ची ज्यादा थी l और, आज दाल में नमक ज्यादा है l आखिर तुम खाना ढँग से क्यों नहीं बनाती ? सारा – सारा दिन फेसबुक और व्हाटसैप पर क्यों लगी रहती हो..? ” नरेश , रागिनी पर गुस्से से फुँफकारते हुए बोला l

“नहीं मैनें तो खाना खाकर देखा है l सब्जी में मिर्च भी ठीक- ठाक है, और दाल में नमक भी ठीक है l ” रागिनी खाना खाते हुए बोली l

” तो क्या मैं झूठ बोला रहा हूँ ? ” नरेश की आवाज़ अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा ही तेज हो गयी l

” ऐसा मैंने कब कहा l हाथ-हाथ की बात है, कभी – कभी हो जाता है l ” रागिनी ने पानी पीते हुए कहा l

“आजकल तुम्हारा फेसबुक – फ्रेंड, अपराजित तुम्हारी पोस्ट पर कुछ ज्यादा ही लाइक- कमेंट करता है l क्या बात है..? ..कहीं तुम्हारा उसके साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है.. ” नरेश कौर को चबाते हुए बोला l

” तब, तो बात, सब्जी में , मिर्ची की या दाल में नमक की तो बिल्कुल भी नहीं है , नरेश l बात कुछ और ही है l जिसे तुम सीधे- सीधे नहीं कहना चाहते , और, तुम्हें मालूम है मुझे हर बात सीधी ही सुनने की आदत है l तुम घूमा- फिरा कर बात मत करो तो ज्यादा अच्छा है l ” रागिनी भी उसी लहजे में बोली l

नरेश रोटी के कौर को मुंँह में चबाते हुए बोला- “कल देर रात तक तुम आॅनलाईन रही l करीब दो बजे तक l
आखिर, करती क्या हो तुम इतनी रात तक आॅनलाइन रहकर ? तुम्हारा इस तरह से, दूसरे- लोगों को लाइक-कमेंट करना , और दूसरे लोगों का तुम्हें.. सो- ब्यूटीफूल , नाइस, कहना.. मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है l लोगों का तुम्हें गुलाब देना भी मुझे पसंद नहीं है l आखिर, कितने मर्दों से तुम्हारा चक्कर चल रहा है l अब, ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा l फिर, लगभग, फैसला देने के अंदाज में नरेश बोला – आज से तुम अपना फेसबुक एकाउंँट बंँद करो l मैं नहीं चाहता कि मेरे घर कि इज्जत का कचरा कहीं बाहर जाकर हो l समझ रही हो ना तुम मैं क्या कह रहा हूंँ ? ”
” लेकिन, मैं ऐसा नहीं कर सकती l ” रागिनी के मुँह से भी सहसा निकल गया

नरेश अपने आपको जब्त नहीं कर सका l और उसने एक झापड़ रागिनी के गाल पर रसीद कर दिया l फिर बोला- ” हांँ तुम ऐसा क्यों- कर करने लगी..? तुम रंँsss जो हो l स्याली .रंँsss कहीं की..l साली एकदम बाजारु औरत हो गई हो तुम..l ” और नरेश गुस्से से पैर पटकता हुआ बाहर निकल गया l

सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
C/O -मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड
पिन-829144
मो-9031991875
email-keshrimahesh322@gmail.com

परिचय –

नाम – महेश कुमार केशरी
जन्म -6 -11 -1982 ( बलिया, उ. प्र.)
शिक्षा – 1-विकास में श्रमिक में प्रमाण पत्र (सी. एल. डी. , इग्नू से)
2- इतिहास में स्नातक ( इग्नू से)
3- दर्शन शास्त्र में स्नातक ( विनोबा भावे वि. वि. से)

अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन – सेतु आनलाईन पत्रिका (पिटसबर्ग अमेरिका से प्रकाशित) .

राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन- कथाक्रम, गाँव के लोग, नया- साहित्य – निबंध , किस्सा , पुरवाई, अभिदेशक, वागर्थ, पाखी, अंतिम जन , प्राची , हरिगंधा, नेपथ्य, एक नई सुबह, एक और अंतरीप , दुनिया इन दिनों , रचना उत्सव, स्पर्श , सोच – विचार, व्यंग्य – यात्रा, गृहशोभा, समय-सुरभि- अनंत, ककसार, अभिनव प्रयास, सुखनवर , समकालीन स्पंदन, साहित्य समीर दस्तक, , विश्वगाथा, स्पंदन, अनिश, साहित्य सुषमा, प्रणाम- पर्यटन , हॉटलाइन, चाणक्य वार्ता, दलित दस्तक , सुगंध,
नवनिकष, कविकुंभ, वीणा, यथावत , हिंदुस्तानी जबान, आलोकपर्व , साहित्य सरस्वती, युद्धरत आम आदमी , सरस्वती सुमन, संगिनी,समकालीन त्रिवेणी, मधुराक्षर, प्रेरणा अंशु , तेजस, दि – अंडरलाईन,शुभ तारिक , मुस्कान एक एहसास, सुबह की धूप, आत्मदृष्टि , हाशिये की आवाज, परिवर्तन( आनलाईन, पत्रिका) गोवा, विश्वविधालय से प्रकाशित , युवा सृजन, अक्षर वार्ता (आनलाईन पत्रिका), सहचर ई- पत्रिका, युवा -दृष्टि ई- पत्रिका, संपर्क भाषा भारती , , दृष्टिपात, नव साहित्य त्रिवेणी (पाक्षिक पत्रिका) , नवकिरण ( आनलाईन पत्रिका ), अरण्य वाणी, राँची एक्स्प्रेस, अमर उजाला, प्रभात खबर, पंजाब केसरी , नेशनल एक्स्प्रेस, युग जागरण, शार्प- रिपोर्टर, प्रखर गूंज साहित्यनामा, कमेरी दुनिया, आश्वसत के अलावे अन्य पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित .

चयन – प्रतिलिपि कथा – प्रतियोगिता 2020 में टाॅप 10 में कहानी गिरफ्त का चयन

1- कहानी संकलन – मुआवजा प्रकाशित

2- कविता संकलन – “जब जंगल नहीं बचेंगें ” कविता संकलन रवीना प्रकाशन नई दिल्ली के द्वारा नि: शुल्क प्रकाशित

3- संपादन – प्रभुदयाल बंजारे के कविता संकलन ” उनका जुर्म ” का संपादन..

4-( www.boltizindgi.com) वेबसाइट पर कविताओं का प्रकाशन

(5) शब्द संयोजन पत्रिका में कविता ” पिता के हाथ की रेखाएँ “
का हिंदी से नेपाली भाषा में अनुवाद सुमी लोहानी जी द्वारा और ” शब्द संयोजन ” पत्रिका में प्रकाशन आसार-2021 अंक में.

(6) चयन – साझा काव्य संकलन ” इक्कीस अलबेले कवियों की कविताएँ ” में इक्कीस कविताएँ चयनित

(7 ) श्री सुधीर शर्मा जी द्वारा संपादित ” हम बीस ” लघुकथाओं के साझा लघुकथा संकलन में तीन लघुकथाएँ प्रकाशित

(8) सृजनलोक प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित और संतोष श्रेयंस द्वारा संपादित साझा कविता संकलन ” मेरे पिता” में कविता प्रकाशित

(9) डेली मिलाप समाचार पत्र ( हैदराबाद से प्रकाशित) दीपावली प्रतियोगिता -2021 में ” आओ मिलकर दीप जलायें ” कविता पुरस्कृत

(10 ) पुरस्कार – सम्मान – नव साहित्य त्रिवेणी के द्वारा – अंर्तराष्ट्रीय हिंदी दिवस सम्मान -2021

संप्रति – स्वतंत्र लेखन एवं व्यवसाय
संपर्क- श्री बालाजी स्पोर्ट्स सेंटर, मेघदूत मार्केट फुसरो, बोकारो झारखंड -829144


Related Posts

Nadan se dosti kahani by jayshree birmi

September 12, 2021

 नादान से दोस्ती एक बहुत शक्तिशाली राजा था,बहुत बड़े राज्य का राजा होने की वजह से आसपास के राज्यों में

Zindagi tukdon me by jayshree birmi

September 12, 2021

 जिंदगी टुकड़ों में एक बार मेरा एक दोस्त मिला,वह जज था उदास सा दिख रहा था। काफी देर इधर उधर

Mamta laghukatha by Anita Sharma

September 12, 2021

 ममता सविता का विवाह मात्र तेरह वर्ष की अल्प आयु में हो गया था।वो एक मालगुजार परिवार की लाडली सबसे

Babu ji laghukatha by Sudhir Kumar

September 12, 2021

लघुकथा             *बाबू जी*                     आज साक्षरता

Jooton ki khoj by Jayshree birmi

September 9, 2021

 जूतों की खोज आज हम जूते पहनते हैं पैरों की सुरक्षा के साथ साथ अच्छे दिखने और फैशन के चलन

Laghukatha maa by jayshree birmi ahamadabad

August 3, 2021

लघुकथा मां बहुत ही पुरानी बात हैं,जब गावों में बिजली नहीं होती थी,मकान कच्चे होते थे,रसोई में चूल्हे पर खाना

Leave a Comment