सोच कर देखो
दो महत्वपूर्ण काम
राजनीति और अध्यात्म,
जो दशा और दिशा
तय करते हैं
किसी भी राष्ट्र और समाज की,
छोड़ दिये हैं हमने…
अवसरवादियों, बाहुबलियों,
चाटूकारों, सनकियों,
ठगों, बेइमानों और अनपढ़ों
के हवाले,
अध्यात्म में अंधभक्ति पर जोर
और राजनीति में अपराध का बोलबाला
नतीजा है इसका।
जितेंद्र ‘कबीर’
यह कविता सर्वथा मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है।
साहित्यिक नाम – जितेन्द्र ‘कबीर’
संप्रति – अध्यापक
पता – जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र – 7018558314






