सच्चा साथी
कामयाबी के समय तो दुनिया साथ आती है,
लेकिन संघर्ष के समय जो साथ खड़ा हो पाए
उसका हमेशा साथ देना।
खुशियों के समय तो दुनिया जश्न मनाती है,
लेकिन मुसीबतों के समय जो साथ खड़ा हो पाए
उसका हमेशा साथ देना।
अमीरी के समय तो दुनिया रिश्तेदार बनाती है,
लेकिन मुफलिसी के समय जो रिश्ता निभा पाए
उसका हमेशा साथ देना।
भुजाओं में जोर हो जब तक तो दुनिया गीत गाती है,
लेकिन बीमारी के समय जो सेवा पानी कर पाए
उसका हमेशा साथ देना।
जितेन्द्र ‘ कबीर ‘
यह कविता सर्वथा मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है।
जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश 176314
संपर्क सूत्र – 7018558314
परिचय –
साहित्यिक नाम – जितेन्द्र ‘ कबीर ‘
संप्रति – अध्यापक






