कविता – समय
साथ छोड़ने का बहाना ढूंढने वाले
और
साथ निभाने का बहाना ढूंढने वाले
ही रिश्तों की पहचान करवाते हैं।
बुरे समय में
मुंह फेर लिया था
जिन लोगों ने तुमसे।
अच्छे समय में
वे फिर वापस आएंगे।
ध्यान रखना-
मिलना जरूर उनसे
खुश होकर पर –
विश्वास करने की
गलती मत करना।।
- Click here👉 Like us on Facebook
- Click here👉 Follow us on Instagram






