जय माता दी
आए हैं मेरी मां के नौरते
आओ मैया के दर्शन पाए
माता रानी आई हैं
भक्तों ने ज्योत जलाई हैं
भक्त अनुष्ठान करें
माता रानी के गुणगान करें
आती हैं मां शेर सवार
करें स्वागत अपने द्वार
रिझाते है भक्त हजार
सुख दुःख को हरती हैं नैया पार लगाती हैं
माता आए कुमकुम बरसाए
मातारानी ने सबको भाग लगाए
पूजा करू और करू अर्चना
मां के घर कोई छोटा बड़ा ना
मां आए खुशियां बांटे





