लबों पे प्यार की कहानी रखना
लबों पे प्यार की कहानी रखना
इश्क़ तो खुशबुओं का सफ़र है
दिल के कमरे में रातरानी रखना
मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना
यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना
जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना






