सेक्स के पहले ही नहीं, सेक्स के बाद भी हाइजीन का ध्यान रखें
हमेशा सेक्सुअली ऐक्टिव कपल्स को यूटीआई और इंटीमेट एरिया में रेसिस जैसी अन्य तरह की समस्याओं की शिकायत रहती है। कभी आप ने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? सामान्य रूप से इस तरह की समस्याएं इंटीमेट हाइजीन को नजरअंदाज करने के कारण हो सकती हैं। अक्सर लोग सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट को साफ करना भूल जाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। ज्यादातर कपल्स को सेक्स के बाद कडलिंग पसंद होता है।पर ऐसे समय में हाइजीन का ध्यान न रखा जाए तो समस्या हो सकती है। यह बात सच है कि सेक्स के तुरंत बाद वाशरूम में जा कर क्लीनअप करना थोड़ा अनरोमांटिक हो सकता है, पर ऐसा करना आप के लिए और आप के पार्टनर के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इन बातों को ध्यान में रख कर सेक्स का आनंद लेने के बाद इंटीमेट एरिया की कैसे क्लीन करें, यह जानिए।सेक्स करने के बाद इंटीमेट एरिया को साफ करना क्यों जरूरी है?
सेक्स के इंटीमेट पार्ट्स से ले कर हाथ की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इंटिमसी के दौरान कपल एक दूसरे के इंटीमेट पार्ट्स को स्पर्श करते हैं। इसके कारण हाथ में अनेक तरह के जर्म्स और वैक्टेरिया संपर्क में आते हैं। इससे साफ-सफाई के बगैर आप के हाथ से त्वचा, होंठ और मुंह का स्पर्श खतरनाक साबित हो सकता है।दूसरा यह कि हाइजीन का ध्यान न रखने से प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन जैसे कि यूटीआई होने की संभावना बढ़ जाती है। सेक्स के दौरान उपयोग में लाया जाने वाला लुब्रिकंट्स तथा पार्टनर के स्पर्म आदि आप की स्किन पर इकट्ठा हो जाते हैं। इसे साफ न किया जाए तो वैक्टेरियल ग्रोथ बढ़ जाता है। इसकी वजह से विविध प्रकार के इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है। महिलाओं की तरह पुरुषों को सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह साफ करना चाहिए।
जबकि इंटीमेट एरिया को मात्र सेक्स के बाद ही नहीं, सेक्स करने के पहले भी साफ करना जरूरी है। क्योंकि हम लंबे समय तक अंदर पहने रहते हैं, साथ ही दिन में कई बार यूरीन पास करते हैं। इसलिए परेशानियों से बचने के लिए प्राइवेट पार्ट्स को क्लीन करना न भूलें।
ब्लेडर खाली करना जरूरी है
सेक्स के दौरान यूरेथ्रा के अंदर विविध प्रकार के वैक्टेरिया इकट्ठा होने की संभावना रहती है। यरेथ्रा यूरीन पास करने के लिए एक उपयोगी ट्यूब होती है। सेक्स के बाद यूरीन पास करने से इन्फेक्शन की सभावना बहुत कम हो जाती है, क्योंकि इससे सभी जर्म्स बाहर आ जाते हैं। यह बात जितना महिलाओं पर लागू होती है, उतना ही पुरुषों पर भी लागू होती है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेक्स के बाद एक लंबे आलिंगन के बजाय पार्टनर को एक क्यूट हग दें और तुरंत वाशरूम जाएं।हाथ धोना न भूलें
सेक्स करने के बाद हाथ को अच्छी तरह साफ करना जरूरी है। क्योंकि इस दौरान पार्टनर के इंटीमेट एरिया को टच किया जाता है, जिसके कारण विविध प्रकार के वैक्टेरिया और जर्म्स हाथ में चिपक जाते हैं। अगर हाथ साफ किए बगैर पार्टनर के मुंह या त्वचा को स्पर्श किया गया तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसलिए सेक्स करने के बाद मुंह या शरीर के अन्य पार्ट्स को टच करने के पहले हाथ को अच्छी तरह साफ करना न भूलें।स्वच्छ कपड़े से क्लीन करें
सेक्स के बाद साफ-सफाई के लिए शावर लेने की जरूरत नहीं होती। जबकि आप चाहें तो इंटीमेट एरिया को गुनगुने पानी से साफ कर सकती हैं। इसी के साथ काॅटन का एक कपड़ा लें और उसे गुनगुने पानी में डुबो कर वजाइना को आगे से पीछे की ओर साफ कर सकती हैं। एनल एरिया को भी संभव हो तो अंत में साफ करें। तमाम लोग वाइप्स का उपयोग करती हैं, पर इसका उपयोग उचित नहीं है। क्योंकि वाइप्स में रहने वाला केमिकल युक्त सेंटेड वजाइनल पीएच वेल्यू को असंतुलित कर सकता है। साथ ही इन्फेक्शन और वैक्टेरियल ग्रोथ का कारण भी बन सकता है।इसी तरह पुरुषों को भी गुनगुने पानी अथवा काॅटन के कपड़े की मदद से प्राइवेट पार्ट के ऊपर के कवर को हटा कर अंदर की स्किन साफ करनी चाहिए। उसके बाद पूरा पार्ट साफ करना चाहिए।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com