सर्वश्रेष्ठ मेडिटेशन है 'हनुमान चालीसा'
हनुमान चालीसा अद्भुत चमत्कारिक और तत्काल फलदायक है यह तो सर्विदित है,किंतु यह सर्वश्रेष्ठ मेडिटेशन है। मेडिटेशन अर्थात ध्यान करना ,इसके अनंत लाभ हैं। जो भी ध्यान को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाता है वह अनुपम ऊर्जावान बनता चला जाता है, अलौकिक आंतरिक शक्ति उसे प्राप्त होती है और मुखमंडल पर आत्मविश्वास की आभा दमकती है। ऐसे मनुष्य हर क्षेत्र में सफल होते हैं उनका व्यक्तित्व निखरता चला जाता है और आध्यात्मिक ओज स्पष्ट दिखाई पड़ता है। हनुमान चालीसा का एक-एक अक्षर ओजपूर्ण है, शाक्ति का पर्याय है। जब हम हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और ध्यानपूर्वक करते हैं तो असंख्य लाभ हमें अनायास ही मिलते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हम साक्षात प्रभु श्रीराम और श्री हनुमान जी के कृपा पात्र बन जाते हैं यह तो हुआ प्रत्यक्ष लाभ। अब बात करें ऐसे लाभ की जो हमारे चरित्र और व्यक्तित्व पर सीधा असर डालते हैं वो हैं मानसिक शान्ति मिलती है, मानसिक शक्ति मिलती है, एकाग्रचित्तता बढ़ती है,लक्ष्य के प्रति उत्साह बढ़ता, आत्मविश्वास बढ़ता है, बाधाएँ नष्ट होती हैं, किसी भी प्रकार का भय नष्ट होता है,रोग दूर होते हैं, स्मरण शक्ति बढ़ती है,मन प्रसन्नचित्त रहता है,वाणी में ओज आता है,सहनशक्ति बढ़ती है,बुद्धि प्रबल होती है आदि,आदि। हनुमान चालीसा से जो कुछ प्राप्त होता उसकी महिमा अनंत है। फिर क्यों न हम प्रतिदिन इसका पाठ शांतिपूर्वक करके लाभान्वित हों। यह ऐसा सहज, सरल है जिसे आप कंठस्थ करके कभी भी किसी भी समय पाठ करके तत्काल लाभ पा सकते हैं। आवश्यकता है तो बस श्रद्धापूर्वक पाठ करने की। एक पंथ कई काज पूरे होते हैं इस पाठ को एकाग्रचित्त होकर करने से । जितने बलशाली स्वयं प्रभु हनुमान जी हैं उतनी ही बलशाली उनकी चालीसा है।कितना अच्छा हो अगर बच्चों को बालपन से ही हनुमान चालीसा के पाठ से जोड़ दिया जाए। किसी भी उम्र का कोई भी इंसान चाहे वह स्त्री हो या पुरुष, लड़का हो या लड़की सभी हनुमान चालीसा का पाठ करके स्वयं को उन्नति के शिखर पर ले जा सकते हैं। ध्यान रहे श्रद्धा और नियमितता ही दो आधार होते हैं किसी भी शक्ति को अर्जित करने के। चाहे आप अकेले पाठ करें या समूह में दोनो ही स्थिति में अद्भुत आंतरिक बल का अनुभव आपको अवश्य होगा।देर किस बात की हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करें और अपना जीवन सुखमय बनाएँ।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com