शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
March 04, 2023 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani vyang
भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
पद और कुर्सी से बेवफाई किया हूं
मैंने खून चूसा अब बीमारी को चुसवा रहा हूं
जनता और शासन से धोखे का अंजाम समझ रहा हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
शासन से वफादारी करना समझा रहा हूं
बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
मैंने खून चूसा अब बीमारी को चुसवा रहा हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
वर्तमान भारी तकलीफों को देखकर
दिल में उठी आवाज़ महसूस किया हूं
पद कुर्सी से जीवन भर हरे गुलाबी लिया हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
बीमारी पर लाखों खर्चा किया हूं
परिवार में अकेला पड़ा महसूस किया हूं
घूसखोरी का परिणाम महसूस किया हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
जैसी करनी वैसी भरनी नजरों से देख रहा हूं
हरे गुलाबी का नतीजा देख रहा हूं
रिटायरमेंट के बाद बीमारी बेज्जती झेल रहा हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
अय्याशी में जीवन बिता नतीजा भुगत रहा हूं
दाने-दाने को मोहताज हूं समझ रहा हूं
साथियों अब घूसखोरी करना मत समझा रहा हूं
शासन से बेवफाई का अंजाम भुगत रहा हूं
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.