विश्व में भारत आर्थिक विकास का इंजन है
January 28, 2023 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani poem
भावनानी के भाव
विश्व में भारत आर्थिक विकास का इंजन है
विश्व में भारत आर्थिक विकास का इंजन हैजहां पारदर्शिता कारोबारी सुगमता का मेल है
यहां वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता को
प्राथमिकता देना अर्थव्यवस्था का खेल है
दूरदर्शी कल्याणकारी नीतियों का मेल है
जनसंख्यकिय तंत्र को ताकत बनाना खेल है
कड़ियों को सामंजस्य से जोड़ना मेल है
सुगमता सामंजस्यता लाना यहां खेल है
अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाकर
दुनिया का विश्वास हासिल करना मेल है
विकसित देश भारत के साथ व्यापारिक समझौते
के लिए उत्सुक हैं जो मेहनत का खेल है
About author
कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.