happy diwali wishes with pics(दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं )
देश में "रोशनी का त्योहार" दिवाली के रूप में जाना जाता है। दीवाली, जिसे कभी-कभी दिवाली के रूप में लिखा जाता है, एक हिंदू, सिख और जैन धार्मिक उत्सव है जो अंधेरे के 13 वें दिन शुरू होता है। चन्द्रमा का आधा चक्र अश्विना और चन्द्र मास कार्तिक की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को समाप्त होता है। दीपावली, जिसका संस्कृत में अर्थ है "रोशनी की पंक्ति", नाम का स्रोत है।अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक यह त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है । यह दिन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है इसी दिन भगवान राम लंका पति रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे। माना जाता है कि प्रभु श्री राम के लौटने पर अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाएं और इसी खुशी के अवसर के कारण प्रति वर्ष दीपावाली मनाई जाती है ।
ऐसे में सभी अपने मित्रो और सगे संबंधियों को उपहार और शुभकामनाएं देते है । इसी शुभकामनाओं को डिजिटल माध्यम से भेजने के लिए हम आपको happy diwali wishes in Hindi with pics प्रदान कर रहे है जिसे आप download करके अपने दोस्तों और सगे संबधियो को Whats App , Facebook या किसी अन्य माध्यम पर भेज सकते है ।
आशा करते है आपको ये diwali wishes in Hindi बेहद पसंद आएगी
अंधकार से मुक्त आंतरिक उजाले की ओर ले जाने के पर्व की शुभकमनाएं
शुभ दीपावली
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली!
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ दीपावली
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार
शुभ दीपावली
हर घर में हो रोशनी
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली
हर घर में आएं खुशियां
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली 2022
दीप जले तो रोशन आपका सारा जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों
शुभ दिवाली 2022
है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा है!
शुभ दीपावली!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली!
आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
शुभ दीपावली!
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com