डॉ. माध्वी बोरसे- इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, अवॉर्ड एवं मैडल से यूनिसेफ काउंसिल द्वारा सम्मानित!
August 10, 2022 ・0 comments ・Topic: Dr_Madhvi_Borse news
डॉ. माध्वी बोरसे- इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, अवॉर्ड एवं मैडल से यूनिसेफ काउंसिल द्वारा सम्मानित!
प्रसिद्ध शिक्षाविद , लेखिका डॉक्टर माध्वी बोरसे जी को उनको शैक्षणिक , साहित्यिक व सामाजिक,आर्थिक कार्यों के लिए दक्षिण भारत के पुदुचेरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक अवॉर्ड एवं मैडल से यूनिसेफ काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया,जहां आईसीयू विश्वविद्यालय एम. प्रभु, फिल्म निर्देशक डॉक्टर गणेश बाबू व दिल्ली डॉयरेक्टर डॉक्टर विक्रम चौरसिया के साथ ही अन्य देश व विदेशों के गणमान्य लोग उपस्थित में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को डॉक्टरेट के साथ ही अन्य अवॉर्ड से भी समान्नित किया गया था,लेकिन ज्ञातव्य हो कि डॉक्टर माध्वी बोरसे जी निजीकारणों से इस सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सकीं थी जिससे इनका छोटा भाई डॉक्टर विक्रम चौरसिया ने ग्रहण किए तो जो आज मिलने पर दिल्ली डॉयरेक्टर के रूप में मोमेंटो और सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया!
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.