रक्त की बूँद!!!!

June 23, 2022 ・0 comments

 रक्त की बूँद!!!!

अनिता शर्मा झाँसी
अनिता शर्मा

रक्त की हर बूंद कीमती,
रक्तदान जरूरी है।
कीमती हर जान रक्त से,
रक्त दान जरूरी है।

समय-समय पर शिविर में,
रक्त दान जरूरी है।
सेहत के लिए जरूरी है,
संतुलित आहार लेना।

रक्त से बड़ा नहीं कोई दान,
दान करें हम सब रक्त।
जीवन में परोपकार की भावना,
और रक्तदान जरूरी है।

किसी के जीवन रक्षा हेतु,
आगे बढ़ रक्त दान जरूरी है।
हमारे रक्त से बच सकता है,
किसी का दूसरे का जीवन।
किसी मौके पर बढ़कर सहेजे,
किसी एक का भी जीवन।

----अनिता शर्मा झाँसी
-----मौलिक रचना

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.