बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से खाए!!!!
#बोया वृक्ष बबूल का तो आम कहाँ से होए
आम तौर पर जीवन में सुनने मिल जाता है मेरे साथ फलां ने ऐसा किया,वैसा किया।
कभी गौर फरमाया है ---सब कर्मो का प्रतिफल है।जो लौटकर जरूर वापस आता है ,चाहे इस जन्म में या अगले जन्म में।
कभी कभी यह कहते भी सुनते हैं मैंने तो हमेशा फलाँ का भला चाहा पता नहीं उसको मुझसे क्या दुश्मनी है।भाई बीते जन्म में आपने दुश्मनी निभाई थी वो आज इस जन्म में लौटा रहा है।
सब कर्म लौटकर वापस आते हैं।आप बीज अच्छे बोइये तो फसल भी अच्छी होगी।जब बबूल के वृक्ष लगाओगे तो आम कहाँ से खाओगे।कांटे ही चुभेगे,मीठे आम नहीं खाने मिलेगे।
एक संकल्प संग जीवन जीना है।कर्मो को अच्छे सखना है।
भूलकर भी बबूल के वृक्ष न लगायें।
इसीलिए कहा गया है न----
बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होए।
-----अनिता शर्मा झाँसी
-----मौलिक रचना
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com