नव वर्ष सुहानी- डॉ.इन्दु कुमारी
April 18, 2022 ・0 comments ・Topic: Dr-indu-kumari poem
नव वर्ष सुहानी
आम्र मंजरों से से लदे हुएफल फूलों से सजे हुए
कली कुसुम मुस्कान भरे हैं
कोयल सुर में तान भरे हैं
नव पल्लव कैसे झूम रहे हैं
हवाएं अपनी मस्त वेग से
जैसे गगन को चूम रहे हैं
नदियां बलखाती चलती
दिल में मिलन की लगन लगी है
मस्त बहारें प्रेम धुन में
मस्ती के गाने गा रहे हैं
चिड़िया की है शान निराली
कितनी लगती प्यारी-प्यारी
नववर्ष की वेला सुहानी
लगती है जैसे मस्तानी
नव वर्ष लाई इतनी सौगाते
प्रेम की बरसे है फुहारे
फल फूलों के बाग बगीचे
लग रहे हैं बड़े सुहावने
धरती अन्नपूर्णा कहलाती
फसलें पककर खलिहान सजाती
कृषकों के होठों की मुस्कान
नव वर्ष को है खूब सजाती
गांव की गोरी चैती गाती
खुशियों से जीवन सज जाती
ऐसे नववर्ष आए हैं
खुशियों के तराने गाए हैं।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.