कविता मैं बहुत खुश था
February 24, 2022 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani poem
कविता
मैं बहुत खुश था
मैं बहुत ख़ुश था
जब मेरे माता-पिता बहन हयात थे
मुझे कोई फ़िक्र जिम्मेदारी चिंता नहीं देते थे
मेरे माता पिता सब संभालते थे
मुझ पर बहुत प्यार निछावर करते थे
मेरे माथे पर चिंता की लकीर सहन नहीं करते थे
वात्सल्य प्यार दुलार की बारिश करते थे
मुझ पर कोई आंच नहीं आने देते थे
मेरी छोटी बहन राखी पर नख़रे दिखाती थी
राखी बांधकर सिर्फ दस रुपए ही लेती थी
मेरी चकल्लस की बातें बहुत सुनती थी
मेरा बड़बोलापन हंस कर टाल देती थी
माता-पिता बहन यूं चले जाएंगे बात पता न थीं
अकेला हो जाऊंगा गुमनाम बात पता न थीं
चिट्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौन सा देश
जहां वह चले जाएंगे यह बात मुझे पता न थीं
आपबीती दुख भरी दास्तां का लेखक- कर विशेषज्ञ
साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, एडवोकेट कवि किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.