माता-पिता-डॉ. माध्वी बोरसे!
February 04, 2022 ・0 comments ・Topic: Dr_Madhvi_Borse poem
माता-पिता
मेरे आदरणीय, प्यारे माता-पिताआपका प्रेम, मेरी जिंदगी है,
आप दोनों ही, मेरी बंदगी है!
आप ही मेरे माता-पिता हो, हर जन्म में,
आप की झलक हो, मेरे हर करम में!
कितना सुंदर आप दोनों को प्रकृति ने बनाया,
आपके आशीर्वाद का हो, हमेशा मुझ पर साया!
मुस्कुराते रहो आप, यही मेरी चाहत है,
आपको खुश देखकर, मेरे दिल में राहत है!
सबसे अनमोल तोहफा, आप हो मेरे लिए,
मुझे खुश रखने के लिए, आपने तो हर जतन किए!
बचपन में जब भी मैंने जिद करना शुरू किया,
जब जो भी मांगा, कैसे भी दिला दिया!
आपकी दी हुई तहजीब ने, मुझे हर एक का सम्मान करना सिखाया,
सही राह पर चलना आपने ही हमेशा समझाया!
जब भी बैठी हूं मैं आपके पास
खत्म हो जाती है जन्नत की तलाश!

Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.