प्रेरणा- सुधीर श्रीवास्तव
January 13, 2022 ・0 comments ・Topic: poem sudhir_srivastava
प्रेरणा
कहने सुनने में छोटा सा शब्द
मगर भाव बड़ा है,किसी की अंधेरे में डूबती जिंदगी में
उम्मीद की किरण फैला सकता है।
हताश निराश व्यक्ति को
उत्साह से भर सकता है,
किसी की प्रेरणा
किसी को इतिहास बनाने का
हौसला दे सकता है,
प्रेरणा जीवनदान बन सकता है,
मुर्दा जी जिंदगी में
जान ला सकता है।
प्रेरणा देना और लेना
जिसे आ गया,
प्रेरणा का भाव जग गया तो
हिमालय भी शीष झुकाने को
बाध्य किया जा सकता है,
बस एक बार प्रेरणा पा प्रेरित हो जायें
तो इतिहास भूगोल भी बदल सकता है,
प्रेरणा में इतनी ताकत है
कि क्या कुछ नहीं हो सकता
नाजुक सा इंसान भी
फौलाद बन सकता है।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.