कविता
पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ
हित धारकों का इंतजार खत्म हुआ
पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ
7 चरणों में वोटिंग का ऐलान हुआ
शुरुआत 10फरवरी परिणाम 10मार्च का ऐलान हुआ
रोडशो रैली पदयात्रा साइकिल और स्कूटर
रैली की इजाज़त नहीं होगी ऐसा ऐलान हुआ
ज़ीत के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं
रैलियां वर्चुअल होगी ऐसा भी ऐलान हुआ
नए प्रोटोकॉल का पालन सख़्ती से होगा
ऐसा ऐलान हुआ
सभी चुनाव कर्मियों को दोनों डोज़ लगी होगी
ज़रूरत पर प्रिकॉशन दोज़ लगेगी ऐलान हुआ
कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सबको
मुस्तैदी व गंभीरता से करना होगा
जो उम्मीदवार कोरोना काल में नियमों का
पालन करेगा उस पर विचार करना होगा
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com