राधा की पीड़ा
चल केशव बरसाना जाना,रूठ गयी जहां राधा रानी ,
वृंदावन को भूल गयी है ,
अपनों से भी रूठ गई है ।।
क्या केशव सोचा है तूने ,
इच्छा थी यशोदा माई की ,
सगाई तेरी होनी तय थी ,
बोलो प्रणय कहां खोया है ।।
बंसीवट में स्वर गुंजित है ,
तुमसे दूर कहां राधा है ,
प्रणय तुम्हारा बहुत दृढ़ है,
तुम से आगे नाम जुड़ा है ।।
प्रणय कथा कितनी सुंदर है ,
मिलन अंत से दृढ़ बनी है,
तेरे मन की पीड़ा को कह ,
कौन प्रकट कर पाएगा ।।
राधा कृष्ण की प्रणय कथा,
जग वंदन करता आया है ,
आरती कुंज बिहारी की ,
राधा जिसकी अपनी थी ।।
युग युग से पीड़ा है मन में ,
अंतर्द्वंद हमारा भी है ,
चल बरसाना मिल आते हैं,
बहुत दिनों से मन कहता है ।।
जीवन में संघर्ष बड़ा है ,
मिलन हमारा अंत हुआ है,
पीड़ा मेरी दर्द भरी है ,
चल केशव तेरे पीछे मैं ।।
मुक्ति का अब द्वार खुला है ,
मुझको द्वारिका पाल मिला ,
प्रणय मार्ग पर चलना है ,
मिलन हमारा बहुत निकट है।।
मिलन कामना जीवन की है ,
दर्द भरा जीवन पाया है ,
जीवन दर्शन केशव का है ,
मेरे पास कुछ बचा कहां है ।।
राधा की पीड़ा को केशव ,
तुझको ही सहलाना होगा,
धरा धाम की तेरी राधिका,
तेरी प्रतीक्षा में होगी ।।
अपने चक्र सुदर्शन से कह ,
उसकी रक्षा करनी होगी ,
धरा धाम की राधा रानी,
कभी न तुमसे दूर रहेगी ।।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com