हिंदू राष्ट्र
मैं हिंदू राष्ट्र का समर्थक हूं।
अगर तुम देने को तैयार हो समानताकिसी को नहीं बता रहे हो सर्वश्रेष्ठ
किसी से नहीं कर रहे हो छुआछूत
और सबके साथ रखना चाहते हो
रोटी-बेटी का रिश्ता और एकता
तो मैं... आपके हिंदू राष्ट्र का समर्थक हूं।
अगर तुम लड़ने को तैयार हो
दलित, आदिवासी और पिछड़े
लोगों की लड़ाई लड़ने को...
और जनसंख्या के आधार पर
सबको हिस्सेदारी देने को...
अपनी संकीर्ण मानसिकता
और व्यवहार बदलने को...
तो मैं आपके हिंदू राष्ट्र का समर्थक हूं।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com