क्रिसमस-डॉ. माध्वी बोरसे!

क्रिसमस!

क्रिसमस-डॉ. माध्वी बोरसे!
क्रिसमस है  एक प्रसिद्ध त्योहार,
सैंटा क्लॉस जी का हर बच्चा करता है इंतजार,
25 दिसंबर को मनाया जाता है,
हर व्यक्ति अपने घर को, क्रिसमस ट्री से सजाता है!

इस दिन हुआ जीसस क्राइस्ट का जन्म,
बनाते हैं सब अपने घर पर स्वादिष्ट व्यंजन,
करते हैं सब अपने करीबियों को आमंत्रित,
विभिन्न कार्यक्रमों का करते हैं आयोजित!

इस दिन गिरिजाघर में होती है विशेष प्रार्थना,
सच्चे दिल से मांगी गई, पूरी होती है तमन्ना,
केक खिलाकर, एक दूसरे को देते हैं बधाइयां,
कोई व्यक्ति, सांता क्लॉस बनकर, देता है बच्चों को तोहफे और टॉफिया!

चलो हम सब भी मिलकर मनाते हैं क्रिसमस,
यह तो है एक महत्वपूर्ण दिवस,
बहुत से मासूम बच्चों की, इच्छा है अधूरी,
चलो हम भी सैंटा क्लॉस बनकर, करते हैं, कुछ जरूरतमंद बच्चों की, इच्छा को पूरी!!

डॉ. माध्वी बोरसे!
(स्वरचित व मौलिक रचना)
राजस्थान (रावतभाटा)

Comments