दुनियादारी की बात
ज्यादातर मेहनती एवं
फुर्तीले लोगपसंद नहीं करते अपने आस-पास
आलसी और कामचोर लोगों को,
कभी उनको डांट डपट कर
तो कभी मन ही मन कुढ़कर,
खून जलाते रहते हैं अक्सर वो
ऐसे लोगों को देख-देखकर,
ठीक इसी तरह ज्यादातर
कुशाग्र बुद्धि को पसंद नहीं आता
सामान्य बुद्धि का साथ,
ज्यादातर पढ़े-लिखे एवं
ज्ञानवान लोगों को
कम पढ़े लिखों के साथ संवाद,
ईमानदार, सीधे-सच्चे लोगों को
झूठे, बेईमान और मक्कारों के साथ
व्यवहार,
धनी-मानी, मशहूर, एवं
ऊंचे पद-प्रतिष्ठा वाले लोगों का
निर्धनों से रखना कोई सरोकार,
सुन्दर नयन-नक्श, गौर वर्ण एवं
अच्छी देहयष्टि वालों को
साधारण शक्लो-सूरत वालों का ख्याल,
विडंबना यह है कि ज्यादातर
हर श्रेणी का इंसान रहना चाहता है
अपने से ऊंचे स्तर के इंसान के साथ,
विरले ही मिलते हैं ऐसे लोग
जिन्हें पसंद होता है अपने से कमतर
लोगों का साथ।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com