Unhe vichlit nhi krti bdhti kinte by Jitendra Kabir
उन्हें विचलित नहीं करती
बढ़ती कीमतें
उनके घर व्यावसायिक इमारतें
बना दी जाती हैं
बड़े बड़े ठेकों व टेंडरों के चाह्वान
ठेकेदारों और बिल्डरों के द्वारा
लगभग मुफ्त में ही,
घर निर्माण सामग्री की बेतहाशा बढ़ी कीमतें
विचलित नहीं कर पाती
इसी कारण हमारे मंत्रियों और विधायकों को।
उनके घर के समारोहों में
खाने पीने, साज सज्जा व अन्य भी कोई ख़र्च
उठा लिया जाता है
उनसे अपना कोई काम निकलवाने
के चाह्वान लोगों के द्वारा
लगभग मुफ्त में ही,
खाद्य सामग्री एवं दूसरे सामानों की
बेतहाशा बढ़ी कीमतें
विचलित नहीं कर पाती
इसी कारण हमारे मंत्रियों और विधायकों को।
महंगी व आलीशान गाड़ियां
उपलब्ध करवा दी जाती हैं उनको
जनता से बटोरे टैक्स से
या फिर किसी बड़ी कंपनी के पक्ष में
कोई 'डील' करवाने की एवज में
लगभग मुफ्त में ही,
गाड़ियों एवं पैट्रोल डीजल की
बेतहाशा बढ़ी कीमतें
विचलित नहीं कर पाती
इसी कारण हमारे मंत्रियों और विधायकों को।