ताजमहल
हिन्द की आन-शान है ताजमहल ।
सारे जहाँ की जान है ताजमहल ।।
प्यार की निशानी है ये ताजमहल ।
प्यार की कहानी है ये ताजमहल।।
यमुना का दिलवर है ये ताजमहल ।
दफ्तरे-जुनूं का यार है ताजमहल ।।
मुमताज की याद है ये ताजमहल ।
दो दिलों की दास्तां है ये ताजमहल।।
रस्मे-वफ़ा का नाम है ये ताजमहल ।
तबस्सुम की जिया है ये ताजमहल ।।
हुस्नो-मुहब्बत की याद है ताजमहल।
दामने-वक़्त से पैवस्त है ताजमहल।।
बहारे-हुस्न का मरकज़ है ताजमहल ।
जिया-ए-हुस्न से सरसब्ज है ताजमहल।।
सारे आलम की रानाइयां है ताजमहल ।
सात अजुबों की शुमार में है ताजमहल ।।
👍👍👌💐👌👍👍
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com