Tajmahal by mainuddin kohri

 ताजमहल

 

Tajmahal by mainuddin kohri

              


हिन्द की आन-शान है ताजमहल  ।

सारे  जहाँ  की जान है ताजमहल ।।


प्यार की निशानी है ये ताजमहल  ।

प्यार की  कहानी है ये ताजमहल।।


यमुना का दिलवर है ये ताजमहल ।

दफ्तरे-जुनूं का यार है ताजमहल ।।


मुमताज  की याद है ये ताजमहल  ।

दो दिलों की दास्तां है ये ताजमहल।।


रस्मे-वफ़ा का नाम है ये ताजमहल ।

तबस्सुम की जिया है ये ताजमहल ।।


हुस्नो-मुहब्बत की याद है ताजमहल।

दामने-वक़्त से पैवस्त है  ताजमहल।।


बहारे-हुस्न का मरकज़ है ताजमहल ।

जिया-ए-हुस्न से सरसब्ज है ताजमहल।।


सारे आलम की रानाइयां है ताजमहल ।

सात अजुबों की शुमार में है ताजमहल ।।

         👍👍👌💐👌👍👍          

मईनुदीन कोहरी
मोहल्ला कोहरियांन बीकानेर
मो. 9680868028

Comments