कविता
सुशासन को आखिरी छोर तक ले जाना हैं
सरकारों को ऐसी नीतियां बनाना हैं
सुशासन को आखरी छोर तक ले जाना हैं
लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करके
सुखी आरामदायक बेहतर जीवन बनाना हैं
भारतीय लोक प्रशासन को ऐसी नीतियां बनाना हैं
वितरण प्रणाली में क्षमता अंतराल को दूर
करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हैं
सुशासन को आखिरी छोर तक ले जाना हैं
भारत को परिवर्तनकारी पथ पर ले जाना हैं
सबको परिवर्तन का सक्रिय धारक बनाना हैं
न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन प्रणाली लाना हैं सुशासन को आखिरी छोर तक ले जाना हैं
सुविधाओं समस्यायों समाधानों की खाई पाटना हैं
आम जनता की सुविधाओं को बढ़ाना हैं
प्रौद्योगिकी पर जोर देकर विकास को बढ़ाना हैं
कल के नए भारत को साकार रूप देना हैं
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com