राष्ट्र की बेटी - डॉ.इन्दु कुमारी

 राष्ट्र की बेटी

Rastra ki beti by Dr. indu kumari

इन्दु सी जगमग करती

ह्रदय को शीतल करती

प्रेरणा बनी स्वराष्ट्र की

नारी शक्ति  कहलाती

नाम की झंडा फहरायी

इन्दिरा गाँधी कहलायी

गरिमामयी पद पायी

जनमानस पर छायी

सुझ-बूझ का परिचय

देकर प्रथम प्रधानमंत्री

महिला कहलाती हैं 

देश गरिमा बढ़ायी है

भारत कुंज की क्यारी

फूल थी प्यारी  तू

देश की राजदुलारी।


डॉ.इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Comments