प्यार भरा गीत
एक प्यार का गीत सुना दो,
बंसी की मधुर तान सुना दो।
मोहन गोपियों संग राधा अकु लाये,
मोहन अधरों पर बांसुरी सजा दो।
एक प्यार भरा गीत सुना दो,
वशीभूत सब भूलें सुधबुध ।
मोहन तुम एक प्यारा सा गीत सुना दो,
पवन थमे सुन मधुर बांसुरी।
गऊऐ चारा चरना भूले,वशीभूत हो गोपी-ग्वाले,
हे मोहन तुम एक प्यार का गीत सुना दो।
राधा प्रेम की प्यासी मोहन,
बंसी की धुन प्यारी छेड़ो।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com